रतलाम- पब्लिक वार्ता,
न्यूज़ डेस्क। Ratlam News: बाबा जयगुरुदेव तरुण संगत की ओर से बुधवार सुबह भव्य शाकाहारी प्रचार वाहन रैली निकाली गई। बड़ी संख्या में साधकों ने दोपहिया और चारपहिया वाहनों पर सवार होकर शाकाहार का प्रचार किया। रैली लक्ष्मीनगर से शुरू होकर शहर के प्रमुख मार्गों से गुजरते हुए बाबा जयगुरुदेव आश्रम रेन महू फंटा प्रकाश नगर पर संपन्न हुई।
शहरभर में दिया शाकाहार अपनाने का संदेश
रैली के दौरान साधकों ने शाकाहार, सदाचार और नशामुक्त जीवन का संदेश दिया। सत्संग में वक्ता हंसराज मोयल ने कहा कि किसी भी बीमारी, दुख, तकलीफ या मानसिक तनाव में शाकाहार अपनाकर, सदाचारी जीवन जीते हुए और जयगुरुदेव नाम का स्मरण करने से सभी कष्ट दूर हो सकते हैं।
उन्होंने कहा कि मनुष्य का शरीर किराये का मकान है, जिसे एक दिन सभी को छोड़ना पड़ता है। जिस प्रकार मकान मालिक अपने सिपाही भेजकर मकान खाली करवाता है, वैसे ही ईश्वर का नियम भी अटल है। इसलिए हमें अपने जीवन को आध्यात्मिकता और अच्छे कर्मों के साथ जीना चाहिए।
सत्संग और प्रसादी वितरण
रैली के बाद सत्संग हुआ, जिसमें बड़ी संख्या में गुरुभक्तों ने भाग लिया। सत्संग के पश्चात भोजन प्रसादी वितरित की गई। इस आयोजन में भक्तों ने शाकाहारी जीवन अपनाने का संकल्प लिया और दूसरों को भी इसके लिए प्रेरित करने का संकल्प लिया।
ये रहे प्रमुख मार्ग
वाहन रैली लक्ष्मीनगर, हरमाला रोड, घासबाजार, चांदनी चौक, लक्कड़पीठा, बाजना बस स्टैंड, गोशाला रोड, हाट रोड, शहर सराय, रानीजी का मंदिर, नाहरपुरा, कॉलेज रोड, मेहंदी कुई बालाजी, दो बत्ती चौराहा, स्टेशन रोड, महू रोड होते हुए आश्रम पर समाप्त हुई।
शाकाहार अपनाएं, स्वस्थ जीवन जीएं
बाबा जयगुरुदेव तरुण संगत द्वारा आयोजित इस रैली और सत्संग का मुख्य उद्देश्य लोगों को शाकाहार, सदाचार और आध्यात्मिकता के प्रति जागरूक करना था। संगत के सदस्यों ने सभी से आग्रह किया कि शाकाहारी जीवन अपनाकर स्वस्थ और सुखी जीवन की ओर बढ़ें।