“शिक्षा एक संस्कार है और राष्ट्र निर्माण में शिक्षकों की भूमिका अहम है” – मंत्री चेतन्य काश्यप
रतलाम – पब्लिक वार्ता,
न्यूज़ डेस्क। Ratlam News: आजाद अध्यापक शिक्षक संघ द्वारा आयोजित शिक्षा गुणवत्ता एवं शिक्षक सम्मेलन 2024 विधायक सभागृह रतलाम में भव्य रूप से संपन्न हुआ। इस अवसर पर मप्र शासन के सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम मंत्री चेतन्य काश्यप ने कहा कि “शिक्षा एक संस्कार है और शिक्षकों की भूमिका राष्ट्र निर्माण में महत्वपूर्ण है। शिक्षक केवल सामान्य कर्मचारी नहीं, बल्कि समाज में विशेष सम्मान के पात्र हैं। उनका आचार और व्यवहार बच्चों के जीवन पर गहरा प्रभाव डालता है।”
सम्मेलन में मंत्री काश्यप ने शिक्षकों की समस्याओं और सुझावों पर ध्यान देने का आश्वासन दिया और कहा कि संघ द्वारा मुख्यमंत्री और शिक्षा मंत्री तक मुद्दों को पहुंचाया जाएगा। उन्होंने शिक्षा की गुणवत्ता और शिक्षक-छात्र संबंध को बेहतर बनाने पर जोर दिया।
संघ ने सौंपा मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन
आजाद अध्यापक शिक्षक संघ के प्रांताध्यक्ष भरत पटेल ने शिक्षकों की ग्रेच्युटी, पेंशन, अनुकंपा नियुक्ति और शिक्षा विभाग के मुद्दों को प्रभावी ढंग से प्रस्तुत किया। मंत्री काश्यप को मुख्यमंत्री के नाम संबोधित ज्ञापन भी सौंपा गया। पटेल ने कहा कि शिवराज सरकार ने शिक्षकों को छठा और सातवां वेतनमान, शासकीय कर्मचारी का दर्जा और शिक्षक का पदनाम दिया, जिसके लिए शिक्षक आभारी हैं।
विशेष अतिथियों ने किया संबोधित
महापौर प्रहलाद पटेल ने स्कूलों में स्वच्छता को बढ़ावा देने की बात कही और कहा कि नगर निगम सभी शासकीय प्राथमिक विद्यालयों की सफाई सुनिश्चित करेगा। नगर निगम अध्यक्ष मनीषा शर्मा और भाजपा जिलाध्यक्ष प्रदीप उपाध्याय ने भी शिक्षकों के योगदान को सराहा। रतलाम प्रेस क्लब अध्यक्ष मुकेश पुरी गोस्वामी ने कहा कि यह आयोजन शिक्षकों की एकता और जिम्मेदारी को दर्शाता है।
सीएम राइज विनोबा स्कूल का सम्मान
सम्मेलन में रतलाम के सीएम राइज विनोबा स्कूल को शिक्षा के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान के लिए सम्मानित किया गया। स्कूल की प्राचार्य संध्या वोरा और उनकी टीम को मुख्य अतिथि और संघ के प्रांताध्यक्ष ने स्मृति चिह्न भेंट किए।
सरस्वती पूजन और स्वागत के साथ हुआ शुभारंभ
कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती की पूजा और वंदना के साथ हुआ। संघ के जिलाध्यक्ष सुनील कुमार गौंड ने संघ के उद्देश्य और कार्यों पर प्रकाश डाला। संचालन नीरज शुक्ला और अदिति मिश्रा ने किया।
सम्मेलन में सैकड़ों शिक्षक हुए शामिल
समारोह में जिले के सैकड़ों शिक्षक और विभिन्न संगठनों के प्रतिनिधि उपस्थित रहे। आयोजन को सफल बनाने में जिला संयोजक कैलाश जादौन, जिला प्रवक्ता सादिक मोहम्मद खान सहित अन्य पदाधिकारियों का सहयोग रहा।