राम नवमीं का उल्लासः इंटरनेशनल सिंगर व मंत्री पुत्र सिद्धार्थ काश्यप देंगे भजनों की प्रस्तुति, महलवाड़ा पर होगा भव्य आयोजन

रतलाम में मिलेगा भक्तों को बनारस के गंगा घाट की आरती का अदभूत आनंद

पब्लिक वार्ता-रतलाम,
जयदीप गुर्जर। भगवान श्रीराम के जन्मोत्सव की तैयारी देशभर में उत्साह के साथ चल रही है। मध्यप्रदेश के रतलाम में 17 अप्रैल यानी रामनवमीं को लेकर खास तैयारीयां हो रही है। रामनवमीं पर शहर के मध्य स्थित महलवाड़ा पर भगवान श्रीराम की 10 हजार दीपों से महाआरती की जाएगी। इसके पूर्व केबिनेट मंत्री चेतन्य काश्यप के पुत्र व इंटरनेशनल सिंगर सिद्घार्थ काश्यप अपनी टीम के साथ सुमधूर भजनों की प्रस्तुति देंगे। जिसके बाद बनारस के पुजारियों का दल मां गंगा की तर्ज पर प्रभु राम की भव्य आरती करेगा। यह आयोजन श्रीराम जन्मोत्सव समिती के बैनर तले होगा। कार्यक्रम की शुरआत शाम 7 बजे से होगी। जिसको लेकर तैयारीयां अंतिम चरणों में पहुंच चुकी है।

 

समिती के गोविंद काकानी ने बताया रामनवमीं पर आयोजित होने वाले कार्यक्रम से पूर्व सभी समाज प्रमुखों, महिला व सामाजिक संगठनों आदि की बैठक ली गई। जिसमें विभिन्न कार्यो व व्यवस्था को सौंपा गया। बनारस का गंगा आरती दल, हजारों शहरवासियों के साथ दस हजार दीपों से प्रभु श्रीराम की महाआरती करेगा। इससे पूर्व मुंबई के प्रसिद्ध संगीतकार सिद्धार्थ काश्यप भक्तिमय प्रस्तुति देंगे। महाआरती के लिए दीपक के साथ आरती की थाल और भोग के लिए प्रसाद भी समिति उपलब्ध कराएगी। महाआरती के दौरान अग्रिम पंक्ति में सभी समाजों के प्रमुख परिवार सहित रहेंगे। उनके पीछे खड़े होकर शहरवासी प्रभु की आरती करेंगे। समिति के सदस्य मोहनलाल भट्ट, मुन्नालाल शर्मा, राजेश कटारिया, संजय व्यास, निर्मल लुनिया, मुकेश जैन, रामबाबू शर्मा, अनिल पोरवाल, राकेश नागर, मनोहर पडियार, महेश डोडियार, सुदीप पटेल के साथ समाजों से जुड़े सतीश राठौर, सतीश भारती, पंकज भाटी, अनिल पुरोहित, रवि पंवार, निलेश सोनी, विशाल जायसवाल, विनोद शर्मा, गौरव शर्मा, अंकुश श्रीवास्तव, कमलेश ग्वालियरी, सिद्धार्थ पांड्या, वैभव व्यास, कुलदीप माहेश्वरी आदि ने जनता से कार्यक्रम को सफल बनाने की अपील कि है।