हर हर महादेव : रतलाम से उज्जैन तक निकलेगी भव्य निष्ठा कावड़ यात्रा, माही नदी करेगी बाबा महाकाल का जलाभिषेक

दूसरे वर्ष में 351 कावड़ियों के साथ निकलेगी यात्रा – संयोजक वैभव जाट (सन्नी पहलवान)

पब्लिक वार्ता – रतलाम,
जयदीप गुर्जर। सावन के पवित्र माह में पूरा शहर शिव आराधना में रम गया है। सावन में कावड़ का अपना एक विशेष महत्व है। नगर में लगातार दूसरे साल जवाहर व्यायामशाला परिवार और अंबर ग्रुप द्वारा भव्य निष्ठा कावड़ यात्रा का आयोजन किया जा रहा है। यात्रा कल यानी शुक्रवार को सुबह 7 बजे काटजू नगर स्थित आमलिया भैरव मंदिर से निकलेगी। रतलाम से पैदल कावड़ उज्जैन पहुंचेगी। जहां श्री महाकालेश्वर ज्योर्तिलिंग का जलाभिषेक रतलाम की पवित्र नदी माही के जल से करते हुए यात्रा का समापन किया जाएगा। 4 दिवसीय यात्रा 12 अगस्त को उज्जैन पहुंचेगी।

यात्रा संयोजक वैभव जाट (सन्नी पहलवान) ने बताया दूसरे साल में पैदल कावड़ यात्रा का आयोजन किया जा रहा है।  हर हर महादेव के जय घोष के साथ प्राचीन श्री आमलिया भैरव मंदिर में महाआरती होगी। जिसके बाद करीब 351 कावड़ियों के साथ भव्य निष्ठा कावड़ यात्रा की शुरुआत होगी। कावड़ यात्रा सैलाना बस स्टैंड से होते हुए पावर हाउस रोड, दो बत्ती, फव्वारा चौक, सालाखेड़ी से ग्राम रूनीजा, खरसौद खुर्द, चंदूखेड़ी होते उज्जैन पहुंचेगी। रात्रि में यात्रियों के विश्राम, ठहराव व भोजन आदि की व्यवस्था रहेगी। यात्रा के साथ वाहन भी चलेंगे जो की आपात स्थिति में सहयोग कर सके। यात्रा में चिकित्सकीय सुविधा भी मुहैय्या करवाई जाएगी।