पब्लिक वार्ता, रतलाम,
जयदीप गुर्जर। शुक्रवार सुबह एट लेन से शिवगढ़ विहिप के कार्यकर्ताओं ने दो पिकअप वाहनों को पकड़ा। जिनमें अवैध रूप से गोवंश तस्करी कर ले जाए जा रहे थे। विहिप के कार्यकर्ताओं ने ग्राम समिति की सहायता से कुल 14 गोवंश को मुक्त किया।
बजरंगदल के राहुल हाड़ा ने बताया की एट लेन से गोवंश तस्करी की सूचना मिली थी। जिसके बाद कार्यकर्ताओं व ग्रामीणों की सहायता से घेराबंदी की गई। गो तस्कर केड़ो को रावटी व रानीसिंग होते हुए झाबुआ – दाहोद ले जा रहे थे। घेराबंदी कर पुलिस को सूचना दी गई। जिसके बाद गोवंश को गौशाला छोड़ा गया। आरोपियो को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है। इस दौरान बजरंगदल जिला सह संयोजक राहुल हाडा, प्रखंड उपाध्यक्ष रोहित, प्रखंड सहसंयोजक मनोज सोनवा, वायडी ग्राम समिति के अध्यक्ष देवेंद्र टाक, मंत्री दशरथ गुर्जर, सहसंयोजक कमल गुर्जर, सहसंयोजक कमल खटाना आदि मौजूद थे।