परंपरा का उत्साहवर्धन : महापौर पुष्यमित्र भार्गव ने प्रमुख गणेश समितियों को दी 2-2 लाख की आर्थिक सहायता, भव्य झांकियों के निर्माण के लिए मिला समर्थन

इंदौर – पब्लिक वार्ता,
न्यूज डेस्क। इंदौर में गणेश उत्सव की तैयारियों को लेकर महापौर पुष्यमित्र भार्गव ने शहर की प्रमुख 5 मिलों की गणेश उत्सव समितियों को दो-दो लाख रुपये की आर्थिक सहायता प्रदान की है। यह सहायता अनंत चतुर्दशी पर निकलने वाली परंपरागत झांकियों के निर्माण के लिए दी गई है।

महापौर पुष्यमित्र भार्गव ने शुक्रवार को एमआईसी सदस्य अश्विन शुक्ल और नंदू पहाड़िया की उपस्थिति में मालवा मिल, स्वदेशी मिल, राजकुमार मिल, कल्याण मिल और हुकूमचंद मिल के प्रतिनिधियों को सहायता राशि के चेक वितरित किए गए। इस अवसर पर महापौर पुष्यमित्र भार्गव ने कहा कि गणेश उत्सव की झांकियों का निर्माण शहर की परंपरा का हिस्सा है और हमारी सरकार इस परंपरा को बनाए रखने के लिए प्रतिबद्ध है।
उन्होंने कहा कि इस आर्थिक सहायता से गणेश उत्सव की झांकियों को और भी भव्य और आकर्षक बनाया जा सकेगा। उन्होंने गणेश उत्सव समितियों को बधाई देते हुए कहा कि वे अपने कार्यों के माध्यम से शहर की संस्कृति को जीवंत बनाए रख रहे हैं।

इस अवसर पर एमआईसी सदस्य अश्विन शुक्ल ने कहा कि गणेश उत्सव की झांकियों का निर्माण शहर की एकता और सांस्कृतिक विरासत का प्रतीक है। उन्होंने महापौर पुष्यमित्र भार्गव को धन्यवाद देते हुए कहा कि उनकी आर्थिक सहायता से गणेश उत्सव की झांकियों को और भी भव्य बनाया जा सकेगा।