श्री रामोत्सव : जावरा रोड क्षेत्र में निकाली शोभायात्रा, लोगों ने श्रद्धा के साथ लगाए जयकारे

पब्लिक वार्ता – रतलाम,
जयदीप गुर्जर। उत्तर प्रदेश के अयोध्या (Ayodhya) में 22 जनवरी 2024 को राम मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा होना है। जिसके चलते अक्षत कलश के माध्यम से घर – घर निमंत्रण दिया जा रहा है। अयोध्या से आए अक्षत कलश का हिंदू समाज विधि विधान से पूजन अर्चन कर रहा है। गली – मोहल्लों में अयोध्या से आए अक्षत कलश की शोभायात्रा निकाली जा रही है।

गुरुवार को शहर के जावरा रोड स्थित जगपाल महादेव मंदिर से शोभायात्रा निकली। शोभायात्रा में भगवान श्रीराम के चित्र व अक्षत कलश को एक रथ में सजाया गया। जिसके बाद ढोल ढमाकों के साथ यात्रा ने क्षेत्र में भ्रमण किया। इस दौरान लोगों ने रथ में रखे कलश व श्रीराम के चित्र की पूजा अर्चना भी की। विहिप के मठ-मंदिर प्रमुख मोंटी जायसवाल ने बताया की 22 जनवरी को शहर में विभिन्न स्थानों पर कार्यक्रम आयोजित होंगे। यह 500 सालों की लडाई का प्रतिफल है जो हमें मिला है। आज हमारी पीढ़ी सौभाग्यशाली है जिसे राम मंदिर निर्माण और प्राण प्रतिष्ठा देखने का अवसर मिला है। लोगों को पीले चावल व पत्रक देकर निमंत्रण दिया जा रहा है। साथ ही 22 जनवरी को घरों में दीप जलाने, साज सज्जा करने आदि की भी अपील की जा रही है। इस दौरान प्रखंड अध्यक्ष रवि शर्मा, प्रखंड मंत्री दीपांशु गुप्ता, भाग कार्यवाह शांतिलाल शर्मा, विजय प्रजापत, अमित शर्मा, राजकुमार, सोनू ठाकुर ,नवरत्न शर्मा सहित बड़ी संख्या में भक्तगण मौजूद थे।

अयोध्या का बुलावा : जिले में केवल 2 लोगों को मिला 22 जनवरी का आमंत्रण, 7 हजार वीवीआईपी होंगे शामिल

केबिनेट मंत्री चेतन्य काश्यप व एक बड़े प्रॉपर्टी व्यवसायी का नाम है शामिल, जानिए कौन है..

पब्लिक वार्ता – रतलाम,
जयदीप गुर्जर। उत्तर प्रदेश के अयोध्या (Ayodhya) में 22 जनवरी 2024 को राम मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा होना है। समारोह में देश व दुनिया के करीब 7 हजार वीवीआईपी के आने की संभावना बताई जा रही है। इस समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendre Modi) को पहले ही निमंत्रण भेजा जा चुका है। इसके अलावा देश की कई  चुनिंदा हस्तियों को निमंत्रण दिया गया है। जिनमे बॉलीवुड कलाकार, क्रिकेटर, संत, उद्योगपति, समाजसेवी व राजनेता भी शामिल है। यह आमंत्रण पत्र श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय की तरफ से भेजा जा रहा है।

देखे वीडियो

मध्यप्रदेश के रतलाम की बात करे तो पूरे जिले से केवल 2 लोगों को अयोध्या से आमंत्रण मिला है। जिसमें एक नाम मध्यप्रदेश के कैबिनेट मिनिस्टर (MSME) चेतन्य काश्यप व दूसरा प्रॉपर्टी कारोबार से जुड़े निमंत्रण ग्रुप के अनिल पीपाड़ा है। शनिवार को आरएसएस (RSS) व विहीप (VHP) के पदाधिकारियों ने मंत्री काश्यप को आमंत्रण पत्र सौंपा। इस दौरान आरएसएस के जिला संघचालक सुरेंद्र सुरेका, नगर संघचालक राजेश पटेल, विहिप जिला मंत्री गौरव शर्मा एवं बजरंग दल जिला संयोजक मुकेश व्यास मौजूद रहे। निमंत्रण ग्रुप के अनिल पीपाड़ा को आमंत्रण पत्र सोमवार तक सौंपा जाएगा। आपको बता दे की काश्यप द्वारा अयोध्या में निर्माणाधीन श्रीराम मंदिर के लिए एक करोड़ रूपए की समर्पण निधि परिवार की ओर से दी थी। इसके अलावा 50 लाख करीब की बड़ी धनराशि निमंत्रण ग्रुप के पीपाड़ा परिवार की और से भी भेंट की गई थी।

मंत्री काश्यप को आमंत्रण सौंपते पदाधिकारी

आठ पेजों का है आमंत्रण पत्र
यह आमंत्रण पत्र फोल्डर सहित आठ पेजों का है। इसमें अयोध्या के राम मंदिर की प्रतिकृति भी अंकित है। बताया जाता है कि इसके साथ ही इसमें बुकलेट भी है, जिसमें अयोध्या में राम मंदिर आंदोलन के लिए शुरूआत से कार्य करने वाले कई संतों के नाम व अब तक के संघर्ष के अंश शामिल है।