पब्लिक वार्ता – रतलाम,
जयदीप गुर्जर। उत्तर प्रदेश के अयोध्या (Ayodhya) में 22 जनवरी 2024 को राम मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा होना है। जिसके चलते अक्षत कलश के माध्यम से घर – घर निमंत्रण दिया जा रहा है। अयोध्या से आए अक्षत कलश का हिंदू समाज विधि विधान से पूजन अर्चन कर रहा है। गली – मोहल्लों में अयोध्या से आए अक्षत कलश की शोभायात्रा निकाली जा रही है।

गुरुवार को शहर के जावरा रोड स्थित जगपाल महादेव मंदिर से शोभायात्रा निकली। शोभायात्रा में भगवान श्रीराम के चित्र व अक्षत कलश को एक रथ में सजाया गया। जिसके बाद ढोल ढमाकों के साथ यात्रा ने क्षेत्र में भ्रमण किया। इस दौरान लोगों ने रथ में रखे कलश व श्रीराम के चित्र की पूजा अर्चना भी की। विहिप के मठ-मंदिर प्रमुख मोंटी जायसवाल ने बताया की 22 जनवरी को शहर में विभिन्न स्थानों पर कार्यक्रम आयोजित होंगे। यह 500 सालों की लडाई का प्रतिफल है जो हमें मिला है। आज हमारी पीढ़ी सौभाग्यशाली है जिसे राम मंदिर निर्माण और प्राण प्रतिष्ठा देखने का अवसर मिला है। लोगों को पीले चावल व पत्रक देकर निमंत्रण दिया जा रहा है। साथ ही 22 जनवरी को घरों में दीप जलाने, साज सज्जा करने आदि की भी अपील की जा रही है। इस दौरान प्रखंड अध्यक्ष रवि शर्मा, प्रखंड मंत्री दीपांशु गुप्ता, भाग कार्यवाह शांतिलाल शर्मा, विजय प्रजापत, अमित शर्मा, राजकुमार, सोनू ठाकुर ,नवरत्न शर्मा सहित बड़ी संख्या में भक्तगण मौजूद थे।