Ratlam News: सदैव प्रेरणादायी रहेंगे स्वर्गीय चत्तर कुवर जी के कार्य

रतलाम- पब्लिक वार्ता,

न्यूज़ डेस्क। Ratlam News: ग्राम सेजावता में 106 वर्षीय स्वर्गीय चत्तर कुवर जी की प्रथम पुण्यतिथि के अवसर पर श्रद्धांजलि सभा, वृक्षारोपण और गरीबों को कंबल वितरण का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में ग्रामीणों और परिवारजनों ने उनके प्रति भावपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित की और उनके जीवन पर प्रकाश डाला।  

स्वर्गीय चत्तर कुवर जी का सहज, सरल और सत्यनिष्ठ व्यक्तित्व आज भी लोगों के दिलों में बसा हुआ है। सामाजिक क्षेत्र में उनके द्वारा किए गए कार्य हमेशा से ही समाज के लिए प्रेरणा का स्रोत रहे हैं। इस अवसर पर परिवारजनों ने उनके दिखाए मार्ग पर चलने का संकल्प लिया।  

चत्तर कुवर जी सेजावता के ठाकुर स्वर्गीय बालू सिंह जी की धर्मपत्नी थीं। वे पूर्व सांसद प्रतिनिधि टीकम सिंह सेजावता की माताजी और एनएसयूआई अध्यक्ष देवेंद्र सिंह की दादी थीं।  

वृक्षारोपण और सेवा कार्य

पुण्यतिथि के अवसर पर ग्राम पंचायत के सरपंच गोपाल डाबी के नेतृत्व में वृक्षारोपण किया गया, जिससे पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया गया। साथ ही, गरीबों को कंबल वितरित कर उनके प्रति सेवा और सहानुभूति प्रकट की गई।  

कार्यक्रम में मुख्य रूप से गोपाल डाबी, जसवंत गिरी गोस्वामी, चरण सिंह, ओमप्रकाश, हराराम धाकड़, सन्नू कुशवाह, दुर्गा शंकर देवड़ा, गुलाब सिंह, बलवंत सिंह, अजय सिंह, महेश शर्मा, दिनेश धाकड़ सहित कई गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।  

इस आयोजन ने न केवल स्वर्गीय चत्तर कुवर जी के कार्यों को याद किया, बल्कि समाज में सेवा और सद्भावना का संदेश भी दिया। 

सेवा गाथा : शिवगढ़ में वितरित किए कंप्यूटर कोर्स के प्रमाण पत्र, माधव सेवा न्यास व सेवा भारती का संयुक्त प्रकल्प

पब्लिक वार्ता – रतलाम,

जयदीप गुर्जर। जिला मुख्यालय के शिवगढ़ में माधव सेवा न्यास उज्जैन एवं रतलाम सेवा भारती द्वारा संचालित कंप्यूटर ट्रेनिंग सेंटर के छात्र – छात्राओं ने कंप्यूटर कोर्स पूरा किया। जिसके बाद उन्हें शुक्रवार को प्रमाण पत्र वितरित किए गए। कंप्यूटर सेंटर पर आने वाले विद्यार्थियों ने डीसीए पीजीडीसीए एवं बेसिक कंप्यूटर कोर्स की परीक्षा पास की।

उपस्थित मुख्य अतिथि व पदाधिकारी

प्रमाण पत्र वितरण से पहले सेंटर पर भारत माता के चित्र पर माल्यापर्ण किया गया। जिसमें मुख्य रूप से माधव सेवा न्यास अध्यक्ष बलराज भट्ट, सचिव विपिन आर्य, रतलाम सेवा भारती सचिव मोहित कसेरा, माधव सेवा न्यास के लखन धनगर आदि उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन विजेंद्रसिंह चौहान ने किया। सेवा भारती के मोहित कसेरा ने बताया की माधव सेवा न्यास की सेवा गाथा अब सैलाना बजाना के गांव – गांव में पहुंच रही है। न्यास द्वारा क्षेत्र में विभिन्न प्रकार के सेवा कार्यों में प्रमुख कंप्यूटर प्रशिक्षण केंद्र शिवगढ़ जिला रतलाम में गत वर्ष से संचालित हो रहा ।है जिसके सुपरिणाम आने लगे हैं। न्यास के अध्यक्ष बलराज भट्ट ने छात्र – छात्राओं के उज्जवल भविष्य की शुभकामना देते हुए प्रमाण पत्र प्रदान किए गए।