Ratlam News: एकल अभियान: इंदौर महिला समिति ने किया वन विद्यालयों का अवलोकन

रतलाम- पब्लिक वार्ता,

न्यूज़ डेस्क। Ratlam News: वन बंधु परिषद द्वारा संचालित एकल अभियान के अंतर्गत रतलाम अंचल में चल रहे विद्यालयों का अवलोकन करने के लिए इंदौर चेप्टर की महिला समिति ने चार टीमों में वन यात्रा की। प्रत्येक टीम में 15 महिलाएं शामिल थीं। उन्होंने माताजी एवं केलकच्छ संच में घाटा खेरदा विद्यालय, मझोलियामाल, झोली और मानपुरा जैसे विद्यालयों का भ्रमण किया। इस दौरान महिलाओं ने बच्चों की पढ़ाई, संस्कार, और खेल संबंधी जानकारी प्राप्त की।  

रतलाम अंचल में वर्तमान में 265 विद्यालय संचालित हैं, जिनमें प्रत्येक विद्यालय में 25-30 विद्यार्थी पढ़ाई करते हैं। सभी विद्यालय आदिवासी क्षेत्रों में संचालित हैं, जहां बच्चों को अक्षर ज्ञान, गणित, विज्ञान, सामान्य ज्ञान, खेलकूद और संस्कार सिखाए जाते हैं। ये विद्यालय एक आचार्य, एक विद्यालय की अवधारणा पर आधारित हैं।  

वन यात्रा में इंदौर महिला समिति से समता मूंदड़ा, उर्मिला शारदा, मीना गर्ग, नमिता अग्रवाल, आशा मालू, सुशीला कासट, संतोष न्याती, स्मिता तापड़िया और मनीषा साबू सहित कई महिलाएं शामिल हुईं।  

कार्यक्रम के दौरान रतलाम अंचल समिति के संरक्षक मनोहर पोरवाल, सचिव अनिल पोरवाल, सदस्य राकेश नागर, माताजी संच से कनिष्क कुमावत, सुभाष, और विभाग प्रशिक्षण प्रमुख कालुसिंह, जिला अभियान प्रभारी केसरीमल, व जिला प्रशिक्षण प्रमुख अमृत की उपस्थिति रही।  

यह यात्रा आदिवासी बच्चों की शिक्षा और संस्कारों को बढ़ावा देने की दिशा में एक प्रेरणादायक पहल साबित हुई।