MP News: रतलाम में मालवा मीडिया फेस्ट का ऐलान, पोस्टर विमोचन संपन्न

रतलाम- पब्लिक वार्ता,

न्यूज़ डेस्क। MP News: संस्था सक्षम संचार द्वारा रतलाम में 24-25 जनवरी को मालवा मीडिया फेस्ट का आयोजन किया जाएगा। इस अनूठे आयोजन की आधिकारिक घोषणा आज की गई, साथ ही शहर के विभिन्न कॉलेजों में पोस्टर विमोचन भी किया गया।  

आकर्षक प्रतियोगिताओं और चर्चाओं का मंच:

संस्था से जुड़े डॉ. हितेश पाठक ने बताया कि यह फेस्ट युवाओं और प्रबुद्ध नागरिकों के लिए आयोजित किया जा रहा है। इसमें रील मेकिंग कॉम्पटीशन, निबंध प्रतियोगिता, और कंटेंट वर्कशॉप जैसी प्रतियोगिताओं के साथ-साथ देशभर के प्रख्यात वक्ताओं से संवाद करने का मौका मिलेगा।  

प्रख्यात हस्तियों की भागीदारी:

फेस्ट में ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी की छात्र संघ अध्यक्ष रश्मि सावंत, पूर्व रॉ एजेंट लकी बिष्ट, फिल्म अभिनेत्री सौम्या पांडे और पंचायत वेब सीरीज के लोकप्रिय कलाकार विनोद (दुर्गेश) जैसे वक्ता शामिल होंगे। ये सभी विभिन्न विषयों पर अपने विचार साझा करेंगे और दर्शकों से संवाद करेंगे।  

विशेष प्रस्तुति:

मुंबई के प्रसिद्ध थिएटर ग्रुप द्वारा देवी अहिल्या होलकर के जीवन पर आधारित नाटक का मंचन इस फेस्ट का मुख्य आकर्षण होगा।  

आयोजन स्थल और तारीख:

डॉ. पाठक ने बताया कि यह आयोजन 24-25 जनवरी को होटल बालाजी सेंट्रल, सैलाना रोड पर आयोजित किया जाएगा।  

पोस्टर विमोचन समारोह:

पोस्टर विमोचन के दौरान गर्ल्स कॉलेज और लीड कॉलेज के प्राचार्य एवं प्राध्यापक उपस्थित रहे। संस्था से प्रोफेसर प्रवीणा दवेसर, अंजली सोलंकी, एडवोकेट अदिति दवेसर और अर्चना सहित अन्य सदस्यों ने आयोजन को सफल बनाने की अपील की।  

युवाओं से अपील:

सक्षम संचार ने रतलाम के युवाओं और प्रबुद्ध नागरिकों से आग्रह किया है कि वे इस अनूठे आयोजन में भाग लेकर इसे सफल बनाएं।