Ratlam News: हनुमान जन्मोत्सव पर रतलाम में यातायात पर असर: आज इन रास्तों पर जाने से बचे, डायवर्शन प्लान लागू

रतलाम- पब्लिक वार्ता,

न्यूज़ डेस्क। Ratlam News: हनुमान जन्मोत्सव पर्व के अवसर पर दिनांक 12 अप्रैल 2024 को रतलाम शहर में होने वाले धार्मिक कार्यक्रमों, शोभायात्रा और भण्डारे आदि आयोजनों को ध्यान में रखते हुए रतलाम पुलिस द्वारा विशेष यातायात डायवर्शन प्लान जारी किया गया है। इस दौरान शहर के प्रमुख मार्गों पर यातायात व्यवस्था में बदलाव किया गया है, साथ ही कुछ क्षेत्रों को नो व्हीकल ज़ोन घोषित किया गया है।

यातायात पुलिस रतलाम के अनुसार, शुक्रवार शाम 5:00 बजे से रात 12:00 बजे तक समस्त प्रकार के भारी वाहनों का प्रवेश प्रतिबंधित रहेगा। नागरिकों से अपील की गई है कि वे निर्धारित डायवर्शन रूट का पालन करें और प्रशासन को सहयोग दें।

डायवर्शन प्लान इस प्रकार है:

1. बंजली मेडिकल कॉलेज तिराहा (फंटा) से लेकर बड़बड़ रोड, राम मंदिर और सैलाना बस स्टैंड क्षेत्र तक के मार्ग को नो व्हीकल ज़ोन घोषित किया गया है। इस क्षेत्र में शाम 5 बजे से रात 12 बजे तक किसी भी भारी वाहन की आवाजाही पूर्णतः प्रतिबंधित रहेगी।

2. रतलाम शहर से सैलाना व बाँसवाड़ा की ओर जाने वाले वाहन सालाखेड़ी, जावरा अंडरब्रिज, प्रतापनगर पुलिया से फोरलेन मार्ग होते हुए नामली पंचेड फंटा, ग्राम पंचेड, ग्राम धामनोद होते हुए अपने गंतव्य की ओर जाएंगे।

3. सैलाना और बाँसवाड़ा से रतलाम की ओर आने वाले वाहन बंजली से सेजावता फंटा होकर फोरलेन मार्ग के माध्यम से जावरा या सातरुंडा की ओर भेजे जाएंगे।

4. वन विभाग से बड़बड़ रोड, राम मंदिर और सैलाना बस स्टैंड की ओर आने वाले भारी वाहनों की आवाजाही पूर्णतः बंद रहेगी।

5. दो बत्ती से सैलाना बस स्टैंड और राम मंदिर की ओर जाने वाले भारी वाहन भी प्रतिबंधित रहेंगे।

6. 80 फीट रोड से राम मंदिर और बंजली की ओर जाने वाले भारी वाहनों पर भी प्रतिबंध रहेगा।

पुलिस प्रशासन ने आमजन से अपील की है कि वे निर्धारित डायवर्शन रूट का पालन करें और यातायात व्यवस्था बनाए रखने में सहयोग करें, ताकि हनुमान जन्मोत्सव पर्व शांतिपूर्ण और सुरक्षित तरीके से सम्पन्न हो सके।

Ratlam News: शहर कांग्रेस का विरोध प्रदर्शन: बाजार बैठक शुल्क नहीं देंगे, जनसंसद में प्रस्ताव पास

रतलाम- पब्लिक वार्ता,

न्यूज़ डेस्क| Ratlam News: नगर निगम द्वारा बाजार बैठक शुल्क पुनः लागू करने के विरोध में शहर कांग्रेस और कांग्रेस पार्षद दल ने नगर निगम गेट पर भव्य जनसंसद का आयोजन किया। इस प्रदर्शन में 700 से अधिक खोमचे, ठेले, गुमटी और टोकरी में व्यवसाय करने वाले विक्रेता शामिल हुए। जनसंसद में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि यदि भाजपा ने बाजार शुल्क वापस नहीं लिया, तो कोई भी विक्रेता यह शुल्क नहीं देगा।

कांग्रेस का ऐलान – गरीबों पर जुल्म हुआ तो जेल भर देंगे

शहर कांग्रेस अध्यक्ष महेंद्र कटारिया ने कहा कि जनता भाजपा के खिलाफ संघर्ष के लिए तैयार है। उन्होंने कहा, कांग्रेस का हर कार्यकर्ता गरीबों के साथ खड़ा है। हम जेल जाएंगे, लेकिन गरीबों का शोषण नहीं होने देंगे।

नगर निगम में नेता प्रतिपक्ष शांतिलाल वर्मा ने भाजपा पर हमला बोलते हुए कहा कि यह प्रस्ताव गैरकानूनी है और भाजपा की नीतियों को उजागर करता है। उन्होंने चेतावनी दी कि कांग्रेस गरीब जनता के लिए हर स्तर पर संघर्ष करेगी।

पूर्व मुख्यमंत्री की घोषणा भूले विधायक और महापौर

युवा कांग्रेस अध्यक्ष मयंक जाट ने कहा कि 9 जुलाई 2022 को तत्कालीन मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने धानमंडी में बाजार बैठक शुल्क स्थायी रूप से बंद करने की घोषणा की थी। उन्होंने सवाल उठाया कि विधायक और महापौर अब अपने मुख्यमंत्री की बात क्यों भूल गए।

महिलाओं और व्यापारियों का आक्रोश

जनसंसद में सड़क किनारे व्यवसाय करने वाली कई महिलाओं ने नगर निगम और महापौर के खिलाफ नाराजगी जताई। एक सब्जी विक्रेता महिला ने कहा, हमें जहर दे दो, लेकिन हम टैक्स नहीं देंगे। वहीं, एक फल विक्रेता ने कहा, हमारी गर्दन काट दो, लेकिन हम जबरन वसूली नहीं सहेंगे।

नारेबाजी और प्रदर्शन

प्रदर्शन में शामिल कांग्रेस पार्षदों और नागरिकों ने काले रंग के एप्रिन पहने हुए थे, जिन पर सरकार विरोधी नारे लिखे थे। सभा स्थल पर महापौर के खिलाफ जमकर नारेबाजी हुई। जनसंसद के बाद प्रदर्शनकारियों ने कांग्रेस पार्षद दल को नगर निगम परिषद की बैठक में भेजा। उन्हें सब्जियों की माला पहनाकर सम्मानित किया गया और नगर निगम के गेट पर सब्जियां बिखेरकर विरोध दर्ज कराया गया।

प्रदर्शन में शामिल प्रमुख नेता

जनसंसद में कांग्रेस नेता यासमीन शैरानी, शैलेंद्र सिंह अठाना, फैयाज मंसूरी, वीरेंद्र प्रताप सिंह, वहीद भाई शेरानी, सलीम मोहम्मद बागवान, राजीव रावत, सुजीत उपाध्याय, बसंत पंड्या समेत कई कार्यकर्ता और आम नागरिक उपस्थित रहे। सभा में 10 से अधिक ठेला व्यवसायी और आठ से ज्यादा महिलाएं अपनी दुकान लगाकर बैठी थीं, जिससे विरोध का प्रभाव और मजबूत दिखा।

Ratlam News: अनमोल पोर्टल के संबंध में मेडिकल ऑफिसर्स का उन्मुखीकरण सम्पन्न  

रतलाम- पब्लिक वार्ता,

न्यूज़ डेस्क। Ratlam News: जिले के जिला प्रशिक्षण केंद्र, विरियाखेड़ी में मातृ एवं शिशु स्वास्थ्य सेवाओं को सुदृढ़ करने हेतु मेडिकल ऑफिसर्स को अनमोल पोर्टल के उपयोग पर प्रशिक्षण प्रदान किया गया। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी (CMHO) डॉ. एम.एस. सागर ने सभी चिकित्सा अधिकारियों को निर्देशित किया कि वे अपने कार्यस्थल पर नियमित रूप से उपस्थित रहकर चिकित्सा सेवाएं सुनिश्चित करें।  

अनमोल पोर्टल: डिजिटल स्वास्थ्य प्रबंधन की ओर कदम  

प्रशिक्षण में बताया गया कि अनमोल पोर्टल के माध्यम से गर्भवती महिलाओं का ऑनलाइन पंजीयन किया जाता है। इस पोर्टल पर महिला की स्वास्थ्य स्थिति, हाई-रिस्क लक्षण, सभी प्रकार की जांच एवं टीकाकरण की जानकारी दर्ज की जाती है।  

इसके अलावा, गर्भवती महिला का आधार नंबर, समग्र आईडी और बैंक खाता संख्या भी पोर्टल पर अपलोड की जाती है, जिससे उन्हें प्रसव के समय जननी सुरक्षा योजना एवं मुख्यमंत्री श्रमिक सेवा प्रसूति सहायता योजना के तहत आर्थिक सहायता सीधे बैंक खाते में प्राप्त हो सके।  

लक्ष्य दंपत्तियों को लिंक करना अनिवार्य  

डॉ. सागर ने कहा कि सभी लक्ष्य दंपत्तियों को अपना आधार नंबर एवं समग्र आईडी लिंक करवाना आवश्यक है ताकि भुगतान में किसी प्रकार की बाधा न आए। उन्होंने निर्देश दिया कि प्रशिक्षण प्राप्त करने के बाद चिकित्सा अधिकारी अपने क्षेत्र में ANM एवं आशा कार्यकर्ताओं को भी प्रशिक्षित करें ताकि मातृ एवं शिशु स्वास्थ्य सेवाओं का प्रभावी संचालन हो सके और सभी पात्र हितग्राहियों को योजनाओं का लाभ समय पर मिल सके।  

प्रशिक्षण में वरिष्ठ अधिकारी रहे उपस्थित  

प्रशिक्षण कार्यक्रम के दौरान डीएचओ डॉ. जितेंद्र जायसवाल, डीपीएम हीना मकरानी, सीपीएचसी कंसल्टेंट डॉ. संकल्प श्रीवास्तव, एम एंड ई अधिकारी आशीष कुमावत, जिला मीडिया अधिकारी आशीष चौरसिया, सचिन वर्मा एवं अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।