Ratlam News: पीपल वृक्ष कटान और अतिक्रमण के विरोध में सर्व हिंदू समाज ने निकाली वाहन रैली, प्रशासन को सौंपा ज्ञापन  

रतलाम- पब्लिक वार्ता,

न्यूज़ डेस्क। Ratlam News: शहर में सूतारों के वास की जमीनों पर हो रहे अवैध अतिक्रमण और हिंदू धर्म के पूज्यनीय पीपल वृक्षों के कटान के विरोध में सर्व हिंदू समाज ने सोमवार, 3 मार्च को विशाल वाहन रैली निकाली। यह रैली जाट धर्मशाला, सूतारों का वास से शुरू होकर रतलाम के प्रमुख मार्गों से होते हुए कलेक्टर ऑफिस पहुंची। इस दौरान सैकड़ों हिंदू समाज के लोगों ने पीपल का पेड़ हमारी आन है, हिंदू धर्म की शान है, अवैध अतिक्रमण बंद करो, हिंदू धर्म का अपमान नहीं सहेंगे जैसे नारों के साथ विरोध प्रदर्शन किया।  

रैली का नेतृत्व रामबाबू शर्मा ने किया, जिनके साथ शहर के विभिन्न क्षेत्रों से आए समाज के प्रमुख लोग उपस्थित रहे। विरोध प्रदर्शन के बाद सर्व हिंदू समाज के प्रतिनिधिमंडल ने तहसीलदार को मुख्यमंत्री मध्य प्रदेश शासन और कलेक्टर महोदय के नाम ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में मांग की गई कि सूतारों के वास की जमीनों पर हो रहे अतिक्रमण को तुरंत रोका जाए और हिंदू समाज की धार्मिक आस्थाओं से जुड़े पीपल जैसे वृक्षों की सुरक्षा सुनिश्चित की जाए।  

इस अवसर पर रामबाबू शर्मा, सुरेंद्र सुरेखा, झमक भरगट, मुनालाल शर्मा, ललित पालीवाल, विशाल शर्मा, कन्हैया लाल जाट, मंगल लौड़ा, रवि पवार, राजेंद्र शर्मा, नवनीत सोनी, राजेश रावल, नीलेश सोनी, विशाल जायसवाल, मनीष सुरेखा, तपन शर्मा, संजय खटीक, गोपाल सोनी, संजय झाजेड, धर्मेंद्र राका, हीरा वर्मा, राम मोठीया, गौरव भरगट, बाबू गोसर, गोपाल राठी, चेतन पहलवान, मनोज सगरवंशी, भुरू यादव, बसंती लाल पहलवान, अर्जुन सिंह, रामकृष्ण गहलोत, लक्ष्मण सिंह, उमाकांत उपाध्याय, महेश गोयल, दिनेश राव, महावीर पहलवान, विजय यादव, श्रीपाल जैन, विशाल डांगी, देवेंद्र सिंह, संतोष काबरा, दिनेश धूत, विशाल पवार, सत्यनारायण अग्रवाल, नरेंद्र श्रेष्ठ, राजेंद्र माहेश्वरी, मुकेश चंद्र जाट, अरविंद शर्मा, पृथ्वीराज सालवी, प्रकाश मुडत सहित सैकड़ों लोग मौजूद रहे।  

सर्व हिंदू समाज ने प्रशासन से जल्द से जल्द उचित कार्रवाई की मांग की है और चेतावनी दी है कि यदि उनकी मांगों को अनसुना किया गया तो वे बड़े स्तर पर आंदोलन करने को मजबूर होंगे।