Ratlam News: रतलाम मेडिकल कॉलेज में नई शुरुआत; मिलेगा कमर, गर्दन जैसे दर्द का निःशुल्क इलाज

रतलाम – पब्लिक वार्ता,
जयदीप गुर्जर। Ratlam News: शासकीय डॉ. लक्ष्मीनारायण पांडे मेडिकल कॉलेज रतलाम (GMC Ratlam) ने विश्व विकलांगता दिवस के अवसर पर फिजिकल मेडिसिन एंड रिहैबिलिटेशन (PMR) विभाग के तहत फिजियोथेरेपी, ऑक्यूपेशनल थेरेपी और ऑर्थोटिक्स-प्रोस्थेटिक्स जैसी अत्याधुनिक सेवाओं का शुभारंभ किया। इन सेवाओं के माध्यम से अब मरीजों को कमर दर्द, गर्दन दर्द, बच्चों में विकार और कृत्रिम अंग एवं पट्टे जैसी समस्याओं का नि:शुल्क इलाज मिलेगा। 

विश्व विकलांगता दिवस का महत्व
हर साल 3 दिसंबर को मनाया जाने वाला यह दिवस दिव्यांगों के अधिकारों और उनके प्रति करुणा एवं सम्मान का संदेश देता है। इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में PMR विभाग ने अत्याधुनिक मशीनों और सेवाओं के माध्यम से मरीजों के इलाज में नए आयाम जोड़े। 

PMR विभाग में निम्नलिखित आधुनिक मशीनें और सेवाएं नि:शुल्क उपलब्ध कराई जा रही हैं: 
– लेजर थेरेपी
– ट्रैक्शन मशीन
– आईएफटी मशीन
– हीटिंग थेरेपी

इन सेवाओं का लाभ अस्पताल में भर्ती मरीज (IPD) और बाहरी मरीज (OPD) दोनों उठा सकते हैं। 

सफल इलाज के प्रेरणादायक मामले 
केस 1:
12 महीने की बच्ची, जिसे न्म से दाहिने कूल्हे में दर्द और पैर सीधा न रखने की समस्या थी, PMR विभाग में नियमित थेरेपी से पूरी तरह स्वस्थ हो चुकी है। बच्ची अब चलने लगी है और किसी सर्जरी की जरूरत नहीं पड़ी। 

केस 2:
दीपक पाटीदार, 35 वर्षीय व्यक्ति, जिन्हें लकवे की शिकायत थी, ने PMR विभाग में फिजियोथेरेपी करवाकर अपनी दैनिक गतिविधियां फिर से शुरू कर दी हैं। 

फिजियोथेरेपी के लाभ
– मांसपेशियों और जोड़ों की लचक बनाए रखता है। 
– वजन नियंत्रण और रोग प्रतिरोधक क्षमता में सुधार। 
– हृदय, फेफड़े और शारीरिक क्षमता में वृद्धि। 
– मानसिक तनाव कम करके सकारात्मकता बढ़ाता है। 

ये रखे सावधानियां:
– उच्च रक्तचाप, सांस फूलने, अस्थिभंग (फ्रैक्चर) की स्थिति में सावधानी बरतें। 
– इंटरनेट से देखी गई एक्सरसाइज से बचें। 
– केंसर के शुरुआती स्टेज में

2000 से अधिक मरीज लाभान्वित
अब तक 2000 से अधिक मरीज (OPD और IPD) इस विभाग की सेवाओं से लाभान्वित हो चुके हैं।  PMR विभाग के विशेषज्ञों ने कहा कि यह पहल न केवल दिव्यांग मरीजों के लिए सहायक सिद्ध होगी, बल्कि उनके जीवन में आत्मनिर्भरता और आत्मसम्मान का नया अध्याय जोड़ेगी।