वेतन का इंतजार : सफाई मित्रों को नहीं मिला समय पर वेतन, त्यौहार मनाने के लिए नहीं है रुपये! कैसे मनाएंगे गोगा नवमीं?

वेतन का इंतजार : सफाई मित्रों को नहीं मिला समय पर वेतन, त्यौहार मनाने के लिए नहीं है रुपये! कैसे मनाएंगे गोगा नवमीं?

सैलाना/रतलाम – पब्लिक वार्ता,
(रिपोर्ट – जयदीप गुर्जर)
वाल्मिकी समाज के आराध्य देव गोगा देवजी का जन्मोत्सव शुक्रवार को धूमधाम से मनाया जाएगा है। इस दिन को समाज गोगा नवमीं के रूप में मनाता है। तरह – तरह की मिठाईयां, नये कपड़े आदि की आवश्यकता त्यौहार मनाने के लिए होती है। मगर रतलाम की सैलाना नगर परिषद के सफाई मित्र इस बार अपने आराध्य का त्यौहार हर्षोल्लास से नही मना पाएंगे।

मामला सैलाना नगर परिषद के सफाई कार्य में लगे दैनिक वेतन भोगी कर्मचारियों के वेतन से जुड़ा है। करीब 8 से 10 कर्मियों का पिछले माह के वेतन का भुगतान अब तक नहीं हुआ है। जबकी हर माह की पहली तारीख को वेतन का भुगतान कर दिया जाता है। लेकिन इस बार परिषद के अधिकारियों की अनदेखी व लेटलतीफी के चलते सफाई मित्रों के आराध्य गोगा देवजी के जन्मोत्सव का हर्षोल्लास कई परिवार नहीं मना पाएंगे। पूरे मामले में सैलाना नगर परिषद के सीएमओ अनिल जोशी से पब्लिक वार्ता न्यूज ने संपर्क करना चाहा मगर संपर्क नहीं हो पाया। प्रभारी अकाउंटेंट नगर परिषद भीमसेन लहरी से जब संपर्क किया तो उनका कहना था की मेरे पास अतिरिक्त प्रभार है, ज्यादा जानकारी मैं नहीं दे पाऊंगा। जानकारी सीएमओ साहब ही दे पाएंगे।

ना कपड़े ना मिठाई, कैसे मनाएं त्यौहार :
सफाई कर्मियों ने पब्लिक वार्ता से बातचीत में बताया कि “सालभर में एक बार गोगादेवजी का त्यौहार आता है। लेकिन, इस बार अब तक वेतन ना मिलने से घर में त्योहार की कोई तैयारी नही कर पाए हैं। ना कोई नए कपड़े, ना घर में कोई सामान ला पाए हैं। ऐसे में कैसे त्योहार मना पाएंगे।”

संज्ञान में नहीं था, तुरंत दिखवाता हूं :
पिछले माह के वेतन का भुगतान सफाई मित्रों को अब तक नहीं होने का मामला संज्ञान में नहीं था। भुगतान संबंधित कार्य सीएमओ देखते है। तुरंत इसे दिखवाता हूं। – चेतन्य लक्की शुक्ला (नगर परिषद अध्यक्ष, सैलाना)