रतलाम- पब्लिक वार्ता,
न्यूज़ डेस्क। Ratlam News: गुरु रामदास पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल, इंदिरा नगर, रतलाम ने अपने 25 सफल वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में रजत जयंती महोत्सव का भव्य आयोजन किया। यह विशेष धार्मिक समागम 29 से 31 मार्च 2025 तक आयोजित हुआ, जिसमें आध्यात्मिकता, सेवा और सामुदायिक एकता का अद्भुत संगम देखने को मिला।

गुरु की आज्ञा लेकर हुआ समागम का शुभारंभ
समारोह का शुभारंभ गुरु से 25वें वर्ष की आज्ञा लेकर विद्यालय, छात्रों एवं स्टाफ के उज्जवल भविष्य की कामना के साथ किया गया। इस अवसर पर संत बाबा सीतल सिंह जी की पावन उपस्थिति में अखंड पाठ साहिब का शुभारंभ हुआ, जो विद्यालय परिवार एवं समाज के लिए आध्यात्मिक उन्नति का प्रतीक बना।
कथा, कीर्तन और सम्मान समारोह ने बढ़ाया समागम का गौरव
समारोह के दौरान ज्ञानी हरनाम सिंह खालसा जी (कथा वाचक, सीस गंज साहिब, दिल्ली) ने गुरमत विचारों को सभी के समक्ष प्रस्तुत किया, वहीं भाई सिमरतपाल सिंह जी एवं साथी (हजूरी रागी, दरबार साहिब, अमृतसर) द्वारा किए गए शबद कीर्तन ने उपस्थित श्रद्धालुओं को एक पवित्र आध्यात्मिक अनुभव प्रदान किया।
विद्यालय की रजत जयंती पर समाज के वरिष्ठ नागरिकों को एक विशेष स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया, जिससे इस अवसर की गरिमा और अधिक बढ़ गई।
गुरु का लंगर: सेवा और समर्पण का प्रतीक
समारोह के अंत में गुरु का लंगर निरंतर चलता रहा, जिसमें सभी समुदायों के लोगों ने भाग लिया और गुरु की लंगर सेवा की महिमा का अनुभव किया।
समारोह बना धार्मिक और सामाजिक एकता का प्रतीक
इस विशेष आयोजन को गुरु रामदास लोक शिक्षा विकास समिति, इंदिरा नगर, रतलाम के प्रेसिडेंट जसवंत सिंह सोढ़ी द्वारा सफलतापूर्वक संपन्न कराया गया। यह समागम केवल विद्यालय का एक औपचारिक उत्सव न होकर धार्मिक और सामाजिक एकता का जीवंत उदाहरण भी बना, जिसने शिक्षकों, छात्रों एवं समाज के लोगों को नए उत्साह और धार्मिक भावना से भर दिया।