MP News: विधायक क्रिकेट महोत्सव: अप्रैल-मई में होगा भव्य आयोजन, लाखों की इनामी राशि के साथ खेल प्रतिभाओं को मिलेगा मंच

रतलाम- पब्लिक वार्ता,

न्यूज़ डेस्क। MP News: शहर के क्रिकेट प्रेमियों के लिए एक रोमांचक अवसर आने वाला है। कैबिनेट मंत्री एवं विधायक चेतन्य काश्यप के मार्गदर्शन में क्रीड़ा भारती के संयुक्त तत्वावधान में विधायक क्रिकेट महोत्सव का आयोजन किया जाएगा। यह महोत्सव अप्रैल मध्य से मई मध्य तक चलेगा और इसमें लाखों रुपये की इनामी राशि प्रदान की जाएगी।  

खेल प्रतिभाओं को मिलेगा मंच  

यह टेनिस बॉल क्रिकेट टूर्नामेंट होगा, जिसमें रतलाम नगर के खिलाड़ी ही भाग ले सकेंगे। आयोजन नेहरू स्टेडियम और आईटीआई खेल मैदान में होगा। प्रत्येक टीम में अंडर-19 के खिलाड़ियों की सहभागिता अनिवार्य होगी, जिससे युवा खिलाड़ियों को अपनी प्रतिभा दिखाने का बेहतरीन अवसर मिलेगा।  

आयोजन को लेकर हुई महत्वपूर्ण बैठक  

इस आयोजन की तैयारियों को लेकर कैबिनेट मंत्री एवं विधायक चेतन्य काश्यप की उपस्थिति में एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित हुई। बैठक में महापौर प्रहलाद पटेल, भाजपा जिला अध्यक्ष प्रदीप उपाध्याय और क्रीड़ा भारती के सचिव अनुज शर्मा उपस्थित रहे।  

रजिस्ट्रेशन और पुरस्कार  

स्पर्धा में भाग लेने वाली टीमों के लिए फार्म वितरण नेहरू स्टेडियम से किया जाएगा। विजेता और उपविजेता टीमों को लाखों रुपये की इनामी राशि से सम्मानित किया जाएगा, जिससे प्रतियोगिता में जबरदस्त उत्साह देखने को मिलेगा।  

क्रिकेट प्रेमियों के लिए शानदार मौका  

विधायक क्रिकेट महोत्सव न केवल खेल को बढ़ावा देने का माध्यम बनेगा बल्कि युवा खिलाड़ियों को अपनी प्रतिभा निखारने और बड़े मंच तक पहुंचने का अवसर भी देगा। क्रिकेट प्रेमियों के लिए यह टूर्नामेंट निश्चित रूप से एक शानदार खेल महोत्सव साबित होगा।  

इस तरह की ताज़ा और महत्वपूर्ण खबरों के लिए हमारे पोर्टल से जुड़े रहें।

Ratlam News: साई श्री एकेडमी रतलाम के 33 छात्रों ने रचा इतिहास, अंतरराष्ट्रीय यूसीमास प्रतियोगिता में जीते 33 ट्रॉफियां  

रतलाम- पब्लिक वार्ता,

न्यूज़ डेस्क। Ratlam News: 20 वर्षों के इतिहास को दोहराते हुए, साई एकेडमी के 33 छात्रों ने इस बार भी अपनी अद्वितीय प्रतिभा का प्रदर्शन किया। इन छात्रों ने 30 देशों के बीच आयोजित यूसीमास अंतरराष्ट्रीय एवं राष्ट्रीय प्रतियोगिता में भारत का प्रतिनिधित्व करते हुए शानदार उपलब्धि हासिल की। प्रतियोगिता में 5 से 13 वर्ष की आयु के बच्चों ने भाग लिया और मात्र 8 मिनट में 200 गणितीय प्रश्न हल करके अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया।  

इस प्रतिष्ठित प्रतियोगिता का आयोजन इस बार भारत में किया गया, जिसकी मेजबानी दिल्ली ने की। प्रतियोगिता में 30 देशों के लगभग 7000 छात्रों ने हिस्सा लिया। साई एकेडमी रतलाम के छात्रों ने अपनी कड़ी मेहनत और लगन से टॉप 3 में स्थान बनाते हुए 33 ट्रॉफियां अपने नाम कीं।  

संस्थान के डायरेक्टर एवं सीबीएसई सिटी कोऑर्डिनेटर डॉ. श्वेता विनचुरकर, निदेशक राकेश देसाई और विनीता देसाई ने इस ऐतिहासिक उपलब्धि पर छात्रों, अभिभावकों और शिक्षकों को बधाई दी।  

स्कूल के चैंपियंस  

प्रथम विजेता  

– तनीश नितिन नंदेचा  

– अमय आकाश माली  

– इरा मनोज सक्सेना  

– तौफीक रईस खान  

प्रथम उपविजेता  

– आदेश दिनेश जैन  

– आरुष मंजीनाम त्यागी  

– काव्या अशोक गुप्ता  

– मान्यता राकेश पांचाल  

– निहारिका गोवर्धन मालवीय  

– सुर्वी मनोहर धाकड़  

– वंशिका अभिषेक धूत  

– युवराज विजय सिंह चौहान  

द्वितीय उपविजेता  

– आद्याश्री प्रवीण कुमार धाकड़  

– तिष्ठा वीरेंद्र सोनगरा  

– स्वरांशी रितेश सोनी  

– शौर्यवीर रोहित सहरावत  

– ऋषिता हनराज मीना  

– कृष कमल महावर  

– अथर्व अजीत सिंह राठौड़  

– आदित्य योगेंद्र हरगौड़  

– सिद्धवर्धन नृपेंद्र सिंह  

तृतीय उपविजेता  

– शिवांश सतीश रायकवार  

– शेरोन अनीश अब्राहम  

– प्रजेश महेश मदारिया  

– नितिन रमेश सागित्रा  

– लव्या महेश पाटीदार  

– कुशल महेंद्र शर्मा  

– भाविका महेंद्र भाटी  

– अर्चित सौरभ चतुर्वेदी  

– आरोन अनीश अब्राहम  

– आदिश दिनेश जैन  

– भवी राहुल पोखरना  

– मनित अंतिम आर्य  

इस सफलता पर साई एकेडमी के पूरे परिवार ने छात्रों, अभिभावकों और शिक्षकों को हार्दिक शुभकामनाएं देते हुए उनका आभार व्यक्त किया। इस उपलब्धि ने न केवल रतलाम बल्कि पूरे देश का नाम गर्व से ऊंचा किया है।  

Ratlam News: कामरेड माधवराव जी ट्रॉफी: एमपी पुलिस, रतलाम इंडियन और स्टार 11 ने दर्ज की शानदार जीत

रतलाम-पब्लिक वार्ता,

न्यूज़ डेस्क। Ratlam News: रतलाम के आईटीआई खेल परिसर में इंडिया स्पोर्ट्स के तत्वावधान में स्वर्गीय कन्हैयालाल जी गोमे की स्मृति में आयोजित कामरेड माधवराव जी ट्रॉफी के 26वें संस्करण का पांचवां दिन बेहद रोमांचक रहा। दिनभर खेले गए तीन मुकाबलों में खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन किया।  

पहला मैच: एमपी पुलिस बनाम बालाजी 11

पहले मैच में एमपी पुलिस की टीम ने दमदार प्रदर्शन करते हुए बालाजी 11 को हराकर जीत दर्ज की। इस मैच के मुख्य अतिथि सीएसपी श्री सत्येंद्र घनघोरिया थे।  

स्पर्धा संयोजक भाजपा युवा मोर्चा मंडल महामंत्री अजय गोमे और संरक्षक श्रीनिवास राव जाधव पहलवान की उपस्थिति ने आयोजन को गौरव प्रदान किया। अंपायर की भूमिका में अशफाक और आकाश रहे, जबकि कमेंट्री गोविंद मालवीय ने की।  

दूसरा मैच: रतलाम इंडियन बनाम आपका अपने

दूसरे मुकाबले में रतलाम इंडियन ने जबरदस्त खेल दिखाते हुए आपका अपने को पराजित किया। टीम के खिलाड़ियों ने अपने प्रदर्शन से दर्शकों को रोमांचित कर दिया।  

तीसरा मैच: स्टार 11 बनाम सुपर स्ट्राइकर

तीसरे मैच में स्टार 11 ने शानदार खेल दिखाते हुए सुपर स्ट्राइकर को 54 रनों से मात दी। इस मैच के मुख्य अतिथि भाजपा पिछड़ा मोर्चा के जिला महामंत्री श्री शुभम गुर्जर थे। इस मौके पर ईश्वर राठौर और मोहन जटा भी उपस्थित रहे।  

अगले दिन के मुकाबले

प्रतियोगिता के छठे दिन का पहला मुकाबला प्रातः 9:30 बजे रतलाम ग्रामीण और रेड राइडर के बीच खेला जाएगा। दूसरा मैच एमपी फोर्स और नई शुरुआत के बीच होगा।