इंदौर – पब्लिक वार्ता,
न्यूज डेस्क। पूर्व मंत्री और विधायक महेंद्र हार्डिया ने पिपलियाहाना चौराहे पर ‘मैं हूँ ट्रैफिक मित्र’ अभियान में हिस्सा लिया और ट्रैफिक नियमों का पालन करने के लिए लोगों को जागरूक किया। उन्होंने हेलमेट पहनने वालों को गुलाब की कलिया देकर सम्मानित किया और नियम तोड़ने वालों को समझाइश दी। हार्डिया ने कहा, “सड़क सुरक्षा हमारे शहर की प्राथमिकता है और हम चाहते हैं कि हर नागरिक यातायात नियमों का पालन करे और अपनी सुरक्षा सुनिश्चित करे। इस अभियान के माध्यम से हम लोगों को जागरूक करना चाहते हैं और सड़क सुरक्षा में जनभागीदारी को बढ़ावा देना चाहते हैं।”
इस अवसर पर अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त सुशील तिवारी, सहायक पुलिस आयुक्त मनोज खत्री, क्षेत्रीय पार्षद राजीव जैन, और ट्रैफिक मित्र अभियान के कोऑर्डिनेटर ऋषभ बागोरा, नेहा शर्मा, विवेक सिन्हा, सार्थक गानु सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित थे। ‘मैं हूँ ट्रैफिक मित्र’ अभियान का उद्देश्य लोगों को यातायात नियमों के प्रति जागरूक करना और सड़क सुरक्षा में जनभागीदारी को बढ़ावा देना है। इस अभियान के तहत प्रत्येक सप्ताह के शनिवार और रविवार को जनप्रतिनिधि, सामाजिक संस्था, विभिन्न प्रकार के नौकरी पेशा लोग व कॉलेज के छात्र सहित आमजन शहर के व्यस्ततम चौराहों पर शाम साढ़े 5 से 8 बजे तक अपनी सेवा दे रहे हैं। इस अभियान को सफल बनाने के लिए इंदौर के सभी नागरिकों से अपील की जाती है कि वे इस पहल का हिस्सा बनें और अपने शहर को सुरक्षित बनाने में योगदान दें।