रतलाम- पब्लिक वार्ता,
न्यूज़ डेस्क। Ratlam News: प्रांतीय पटवारी संघ, रतलाम शहर तहसील शाखा ने अपनी विभिन्न मांगों को लेकर तहसीलदार को ज्ञापन सौंपा। पटवारियों का कहना है कि शासन द्वारा लगातार नए-नए अभियान चलाए जा रहे हैं, जिनमें उन्हें बिना किसी प्रशिक्षण के शामिल किया जाता है। साथ ही, इन अभियानों के लिए तैयार किए गए सॉफ्टवेयरों में तकनीकी समस्याएं बनी रहती हैं, जिससे उनका कार्य अधिक जटिल हो जाता है।

वर्तमान में फार्मर रजिस्ट्र्री और ई-केवाईसी अभियान से बढ़ी परेशानी
संघ के तहसील अध्यक्ष राजेश रावल ने बताया कि इस समय फार्मर रजिस्ट्र्री और भूमि के ई-केवाईसी अभियान चल रहा है। इसके अलावा, पटवारियों को सुबह 6 बजे से काम शुरू करना पड़ता है, जिसमें 10वीं और 12वीं की परीक्षाओं में प्रश्न पत्र निकालने, सीएम हेल्पलाइन की शिकायतों का निपटारा, गिरदावरी, वेट लैंड सीमांकन और अन्य प्रशासनिक कार्य भी शामिल हैं। इन सबके चलते पटवारियों पर अत्यधिक कार्यभार है, लेकिन उनकी समस्याओं पर ध्यान नहीं दिया जा रहा है।
मुख्य मांगें:
1. अतिरिक्त हलकों का मानदेय: कई पटवारियों को वर्षों से अतिरिक्त हलकों का मानदेय नहीं मिला है। इसके लिए कई बार ज्ञापन दिया जा चुका है, लेकिन अभी तक भुगतान नहीं हुआ है।
2. फार्मर रजिस्ट्र्री एवं ई-केवाईसी हेतु स्थायी व्यवस्था: तहसील में स्थायी केंद्र बनाए जाएं, ताकि शहर में निवासरत भूमिस्वामी इस प्रक्रिया को पूरा कर सकें।
3. ग्राम स्तर पर मोबाइल नंबर अपडेट कैंप: ई-केवाईसी के लिए आधार से मोबाइल नंबर लिंक होना आवश्यक है, लेकिन अपडेट न होने से किसान परेशान हैं। इसके समाधान के लिए ग्राम स्तर पर विशेष कैंप आयोजित किए जाएं।
4. न्यायालयीन आदेश समय पर उपलब्ध कराना: न्यायालयीन आदेशों में देरी से किसानों को परेशानी होती है और पटवारियों पर लापरवाही के आरोप लगते हैं।
5. कोर्ट कार्यवाही में होने वाले खर्च की प्रतिपूर्ति: पटवारियों को सिविल न्यायालय और हाईकोर्ट में जाने पर व्यक्तिगत खर्च उठाना पड़ता है। इसे शासकीय खर्च में शामिल किया जाए।
6. कोटवारों का बकाया वेतन: पिछले दो माह से कोटवारों को वेतन नहीं मिला है, इसे अविलंब जारी किया जाए।
अन्य मांगें:
– स्वामित्व योजना के मानदेय एवं डीए एरियर का भुगतान।
– पटवारियों की सीआर एवं सर्विस बुक की प्रतिलिपि उपलब्ध कराना।
– समयमान वेतनमान लागू करना।
– पटवारियों की आईडी से जुड़ी तकनीकी समस्याओं का समाधान।
इस अवसर पर जिलाध्यक्ष लक्ष्मीनारायण पाटीदार, वरिष्ठ पटवारी ध्रुवलाल निनामा, संतोष राठौड़ सहित तहसील के कई पटवारी उपस्थित रहे।