RailOne: अब टिकट, खाना, शिकायत सब एक ऐप से: रेलवे का ‘RailOne’ सुपर ऐप लॉन्च

नई दिल्ली- पब्लिक वार्ता,
न्यूज़ डेस्क। RailOne:
रेलयात्रियों के लिए बड़ी खुशखबरी है। भारतीय रेलवे ने लंबे इंतजार के बाद अपना सुपर ऐप ‘RailOne’ आधिकारिक रूप से लॉन्च कर दिया है। अब यात्रियों को अलग-अलग ऐप डाउनलोड करने की जरूरत नहीं होगी, क्योंकि RailOne ऐप एक ही जगह पर रेलवे से जुड़ी 9 बड़ी सेवाएंप्रदान करता है।

रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने इसे CRIS (सेंटर फॉर रेलवे इंफॉर्मेशन सिस्टम) के 40वें स्थापना दिवस समारोह के मौके पर लॉन्च किया। यह ऐप Google Play Store और iOS App Store पर उपलब्ध है।

 क्या-क्या कर सकते हैं इस एक ऐप से?

RailOne ऐप से यात्रियों को मिलेंगी ये खास सुविधाएं:

  • रिजर्व टिकट की बुकिंग
  • जनरल (अनरिजर्व) टिकट की बुकिंग
  • प्लेटफॉर्म टिकट लेना
  • मंथली/सीजन पास बनवाना
  • ट्रेन की लाइव ट्रैकिंग (Running Status)
  • PNR स्टेटस चेक करना
  • ट्रेन में फूड ऑर्डर करना
  • शिकायत दर्ज करना (रेल मदद सेवा)
  • TDR फाइल करना

 तकनीक और अनुभव दोनों में खास

RailOne ऐप को इस तरह डिजाइन किया गया है कि यात्री एक ही लॉगिन से सारी सेवाओं का लाभ उठा सकते हैं। यदि आपने पहले से Rail Connect या UTSonMobile ऐप का इस्तेमाल किया है, तो उसी आईडी से लॉगिन किया जा सकता है। इससे हर सेवा के लिए अलग-अलग पासवर्ड याद रखने की जरूरत नहीं पड़ेगी।

 क्यों है RailOne खास?

  • “वन-स्टॉप शॉप” है रेलवे से जुड़ी हर डिजिटल सेवा के लिए
  • स्टोरेज की बचत, क्योंकि अब कई ऐप की जगह सिर्फ एक ऐप
  • स्मार्ट और सरल इंटरफेस, हर उम्र के यात्री कर सकते हैं इस्तेमाल
  • डिजिटल इंडिया की दिशा में बड़ा कदम, रेलवे सेवाओं को किया गया एकीकृत

अब रेलयात्रा पहले से कहीं ज्यादा सुविधाजनक, डिजिटल और स्मार्ट हो गई है। तो अगर आप ट्रेन से सफर करने वाले हैं, तो तुरंत डाउनलोड करें RailOne ऐप और पाएं हर सेवा एक क्लिक पर।

नोट: ऐप डाउनलोड करने के लिए सर्च करें: RailOne – Indian Railways Super App (By CRIS)