Ratlam News: वाल्मीकि समाज पर हो रही द्वेषपूर्ण कार्यवाही के विरोध में विहिप-बजरंग दल ने सौंपा ज्ञापन  

रतलाम- पब्लिक वार्ता,

न्यूज़ डेस्क। Ratlam News: नगर में वाल्मीकि समाज के सफाई कर्मचारियों पर नगर परिषद द्वारा की जा रही कथित द्वेषपूर्ण कार्यवाही के विरोध में आज विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल ने शीतला माता मंदिर में आरती का आयोजन कर अनुविभागीय अधिकारी को ज्ञापन सौंपा।  

कार्यक्रम में अखिल भारतीय वाल्मीकि पंचायत के राष्ट्रीय महामंत्री राहुल निंधाने ने नगर परिषद की कार्यवाही पर कड़ी नाराजगी जताते हुए कहा कि वाल्मीकि समाज हिंदू समाज का अभिन्न अंग है और समाज को तोड़ने की किसी भी साजिश को सहन नहीं किया जाएगा। उन्होंने कहा कि वाल्मीकि समाज ने सदियों के अत्याचार सहने के बावजूद अपना धर्म नहीं बदला और अब प्रशासन की जातिवादी मानसिकता के खिलाफ संगठित होकर संघर्ष करेगा।  

विहिप ने प्रशासन को दी चेतावनी  

कार्यक्रम में विहिप के जिला धर्म प्रचार प्रमुख कुलदीप सिराणा ने कहा कि शांति समिति की बैठक में मंदिर के सामने से मांस की दुकान हटाने के लिए ज्ञापन दिया गया था, लेकिन इसके बजाय नगर परिषद ने सफाई कर्मचारियों पर कार्यवाही कर दी। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि आगे भी समाज के लोगों पर इसी प्रकार की भेदभावपूर्ण कार्रवाई जारी रही तो संगठन उग्र आंदोलन करेगा, जिसकी पूरी जिम्मेदारी प्रशासन की होगी।  

उन्होंने आरोप लगाया कि जिस वीडियो के आधार पर सफाईकर्मियों पर कार्रवाई की गई, उसमें शामिल दुकानदार को कोई सजा नहीं दी गई, जबकि सफाई कर्मचारियों पर अनुचित कार्यवाही की गई।  

सैकड़ों कार्यकर्ताओं की उपस्थिति में ज्ञापन सौंपा  

शीतला माता मंदिर में आयोजित इस विरोध कार्यक्रम में अखिल भारतीय वाल्मीकि पंचायत के संभागीय महामंत्री जितेंद्र हाड़े, विहिप के प्रखंड संयोजक ललित चंदेल, भाजपा के पूर्व मंडल अध्यक्ष श्याम धाकड़, भाजपा मंडल अध्यक्ष पंकज राठौर, युवा मोर्चा मंडल अध्यक्ष विशाल पड़ियार सहित नगर परिषद के कई पार्षद, संगठन कार्यकर्ता और समाजजन बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।  

सामाजिक समरसता : गुर्जर समाज के पटेलों के साथ वाल्मिकी समाज के पटेल का किया सम्मान, मृत्यु भोज में रखा गया आयोजन

पब्लिक वार्ता – रतलाम,
कुलदीप माहेश्वरी। नगर के गुर्जर परिवार ने दिवंगत आत्मा के उत्तरकार्य के दौरान रखे गए मृत्यु भोज में एक अनूठा आयोजन किया। यहां परिवार ने सामाजिक समरसता का संदेश देते हुए समाज के गांव से आये पटेल यानी प्रमुखों के अलावा विशेष रूप से वाल्मीकि समाज के पटेल का भी सम्मान किया।
दरअसल हरमाला रोड स्थित श्री लोकेंद्र नाथ भवन पर आयोजित पूर्व पार्षद व समाज अध्यक्ष मोहनलाल धभाई के मृत्यु (पगड़ी) भोज पर यह आयोजन किया गया। गुर्जर समाज में एक प्राचीन प्रथा से अवगत कराते हुए गुर्जर समाज युवा इकाई के द्वारा गुर्जर समाज के गांव के पटेलो का सम्मान समारोह आयोजित किया। जिसमें गुर्जर बाहुल्य गांव के गुर्जर पटेलों (प्रमुख) का स्मृति चिंह व शॉल देकर सम्मान किया।

सम्मान करते युवा ईकाई अध्यक्ष मुरलीधर गुर्जर

युवा इकाई अध्यक्ष व धभाई के पुत्र मुरलीधर गुर्जर ने बताया कि पुराने समय में पगड़ी भोज के समय अलग-अलग गांव से प्रतिनिधित्व करते हुए पटेल शामिल होते थे। तब उनका पगड़ी बांध करके सम्मान किया जाता था। उनकी उपस्थिति गांव की उपस्थिति को दर्ज करवाती थी। दिवंगत आत्मा की अंतिम इच्छा स्वरूप पटेल सम्मान समारोह आयोजित किया। इसके अलावा सामाजिक समरसता के भाव के उद्देश्य से वाल्मीकि समाज के प्रमुख विजय पटेल का भी सम्मान किया गया।
कार्यक्रम में कनेरी, डाबड़ी, मठमठ, नौगांवा, ऊणी, उंडवा, कलमोडा, तीतरी, कालीगांव,  बगवास, बखतगढ़, बड़नगर, पेटलावद, सागोद आदि गांव के पटेलों का सम्मान किया। इस दौरान धभाई – गुर्जर परिवार के रमेशचंद्र गुर्जर, बाबूलाल गुर्जर, भरत गुर्जर व समाज के वरिष्ठ जन उपस्थित थे।