Ratlam News: रतलाम में हाईवे पर 500 पेटी अवैध शराब जब्त, कंटेनर में छिपाकर ले जाई जा रही थी वड़ोदरा; कीमत 43 लाख से ज्यादा

रतलाम- पब्लिक वार्ता,
न्यूज़ डेस्क। Ratlam News:
जिले की जावरा पुलिस ने वाहन चेकिंग के दौरान एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम देते हुए 500 पेटी अवैध शराब जब्त की है। यह शराब एक कंटेनर में त्रिपाल से ढंककर चंडीगढ़ से गुजरात के वड़ोदरा ले जाई जा रही थी। जब्त शराब की बाजार कीमत करीब 43 लाख 20 हजार रुपएबताई जा रही है।

दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस वे पर पकड़ा कंटेनर
थाना प्रभारी वीडी जोशी ने बताया कि ट्रैफिक सूबेदार सोनू वाजपेयी को वाहन चेकिंग के दौरान एक संदिग्ध कंटेनर की सूचना मिली। तुरंत कार्रवाई करते हुए जावरा-उज्जैन रोड स्थित 8-लेन दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे के पास कंटेनर (MH 14 JL 9333) को रोका गया। तलाशी लेने पर उसमें अवैध शराब की बड़ी खेप मिली।

शराब की खेप इस प्रकार थी:

  • 200 पेटी बडवाइजर बीयर
  • 100 पेटी रॉयल चैलेंज
  • 100 पेटी मैकडॉवेल
  • 100 पेटी रॉयल स्टेज

हरियाणा का ड्राइवर गिरफ्तार
पुलिस ने कंटेनर चालक कालूरा पिता मालाराम गोदार (उम्र 37), निवासी बेहल, भिवानी (हरियाणा) को मौके से गिरफ्तार कर आबकारी एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है।

वॉट्सऐप से मिल रहे थे निर्देश
थाना प्रभारी के अनुसार प्रारंभिक पूछताछ में सामने आया कि ड्राइवर को कंटेनर कहां लेकर जाना है, इसकी जानकारी नेट नंबर के जरिए वॉट्सऐप पर दी जा रही थी। यह शराब किसकी है और आखिर किसे डिलीवर की जानी थी, इसकी जांच जारी है। पुलिस को कुछ शुरुआती सुराग मिले हैं, जिनके आधार पर जांच को आगे बढ़ाया जा रहा है।

 शराब तस्करी की इस हाई-प्रोफाइल खेप को पकड़कर पुलिस ने एक बड़ी तस्करी को रोकने में सफलता हासिल की है।