भगवद ज्ञान गंगा : अखंड ज्ञान आश्रम में कल से शुरू होगी संगीतमय 7 दिवसीय कथा, 108 जोड़े करेंगे महारुद्राभिषेक

पब्लिक वार्ता – रतलाम,
जयदीप गुर्जर। सैलाना बस स्टैंड स्वामी ज्ञानानंद मार्ग स्थित अखंड ज्ञान आश्रम पर 7 दिवसीय श्रीमदभगवद गीता ज्ञान यज्ञ का आयोजन कल यानी 19 मई से शुरू होने जा रहा है। कथा श्रवण के दूसरे दिन 108 जोड़ों द्वारा शिव महारुद्राभिषेक होगा, जो की निःशुल्क रहेगा। कथा का यह आयोजन श्री श्री 1008 गुरुदेव स्वामी ज्ञानानंद जी महाराज की 33वीं पुण्यतिथि के उपलक्ष्य में किया जा रहा है। कथा के मुख्य यजमान शहर के पापटवाल परिवार के सदस्य रहेंगे। कथा के इन 7 दिनों में देश के कई प्रमुख मठों से करीब 20 से अधिक संत पधारेंगे। बुधवार को भूमि पूजन कर ध्वज स्थापित किया गया। इस दौरान भाजपा जिला अध्यक्ष प्रदीप उपाध्याय, पूर्व महापौर शैलेंद्र डागा, पार्षद योगेश पपटवाल, जनक नागल, सुरेश पापटवाल आदि श्रद्धालु बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।

जानकारी देते हुए शुभम पापटवाल ने बताया कथा 19 मई से 25 मई तक आयोजित की जाएगी। रतलाम के पं. नरेंद्र शर्मा (दंतोड़िया वाले) के मुखारविंद से श्रीमद्भागवत कथा ज्ञान यज्ञ का प्रवाह होगा। कथा का समय दोपहर 2 बजे से रखा गया है। कथा समाप्ति के अगले दिन 26 मई को सुबह 11 बजे से महाप्रसादी भंडारे का आयोजन किया जाएगा। कथा में मुख्य आतिथ्य चित्रकूट पीठाधीश्वर अनंत श्री विभूषित डॉ. स्वामी दिव्यानंद जी महाराज का होगा। पापटवाल परिवार को इस कथा में मुख्य यजमान बनने का सौभाग्य प्राप्त हुआ है। सभी धर्मालुओं से धर्म लाभ लेने का आग्रह है।

व्यास परिवार द्वारा श्रीमदभागवत कथा का आयोजन, विहिप पदाधिकारियों ने किया कथावाचक का सम्मान

पब्लिक वार्ता – रतलाम,
जयदीप गुर्जर। शहर के सखवाल नगर स्थित सिध्देश्वर वाटिका में श्रीमद भागवत कथा का आयोजन किया जा रहा है। व्यास परिवार द्वारा आयोजित कथा में शनिवार को विश्व हिन्दू परिषद – बजरंगदल के कार्यकर्ताओं व पदाधिकारियों ने पहुंचकर कथा श्रवण का लाभ लिया। कथा श्रवण के दौरान कथावाचक पंडित केशव चतुर्वेदी का सम्मान श्रीफल एवं पुष्पमाला भेंट कर बजरंगदल के कार्यकर्ताओं ने किया।

इस मौके पर बजरंग दल विभाग संयोजक विनोद शर्मा, बजरंग दल जिला संयोजक मुकेश व्यास,
विश्व हिन्दू परिषद ज़िला मंदिर प्रमुख मोंटी जायसवाल, बजरंग दल जिला सुरक्षा प्रमुख सोहम कटारिया, बजरंग दल जिला अखाड़ा प्रमुख लखन वर्मा, बजरंग दल साप्ताहिक मिलन प्रमुख सुनील राठौड़, बजरंग दल विद्यार्थी प्रमुख कृष्णा भामा सहित अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे।