Ratlam News: श्री पद्मावती माता मंदिर से 111 फीट लंबी चुनरी यात्रा 4 अप्रैल को होगी आयोजित

रतलाम- पब्लिक वार्ता,

न्यूज़ डेस्क। Ratlam News: चैत्र नवरात्रि की सप्तमी तिथि पर श्री पद्मावती माता मंदिर, राजमहल से श्री गढ़खंखाई माता मंदिर, राजापुरा तक भव्य और विराट चुनरी यात्रा निकाली जाएगी। यह यात्रा 4 अप्रैल, शुक्रवार को शाम 6 बजे शुरू होगी और 39 किलोमीटर की पदयात्रा के बाद अष्टमी की सुबह मंदिर पहुंचेगी। इस आयोजन में 111 भगवा ध्वज और 111 फीट लंबी चुनरी के साथ बड़ी संख्या में श्रद्धालु शामिल होंगे।

चुनरी यात्रा से पहले शाम 6 बजे श्री हनुमान चालीसा का पाठ होगा। इसके बाद महाआरती कर मां पद्मावती और मां चामुंडा को ग्यारह-ग्यारह फीट की चुनरी ओढ़ाई जाएगी। इस दौरान संत महात्माओं और समाजसेवियों का सम्मान भी किया जाएगा।

श्री पद्मावती माता मंदिर, राजमहल से निकलने वाली चुनरी यात्रा पेलेस रोड, डालुमोदी बाजार, माणक चौक, धांस बाजार, चौमुखी पुल, चांदनी चौक, लक्कड़ पीठा, बाजना बस स्टैंड, सागोद रोड, शिवगढ़ होते हुए श्री गढ़खंखाई माता मंदिर, राजापुरा पहुंचेगी।

यात्रा के दौरान घोड़ों पर भगवा ध्वजधारी, उज्जैन से बुलाए गए विशेष साउंड सिस्टम से भजन संध्या, ढोल-बैंड, भगवा ध्वज और वाहनों का भव्य काफिला शामिल रहेगा। इस दौरान श्रद्धालुओं के लिए 40 से अधिक स्थानों पर चाय, पानी, ठंडाई और अल्पाहार की व्यवस्था की गई है।

आयोजन समिति के सदस्यों जनक नागल, धर्मेन्द्र रांका, नरेन्द्र सिंह चौहान, मंगल सिंह पंवार, ओमप्रकाश धिमान, डॉ. रचित अग्रवाल, मदन सोनी, विपिन सोनी, अजय यार्दे, संजय पेमाल, श्याम उपाध्याय, प्रकाश सेठिया, नीरज चावला, नितिन संधवी, मुकेश गांधी, रत्ना पाल, राखी उपाध्याय, सारिका दीक्षित, भावना गुर्जर, काजोल टांक, गोपाल शर्मा, ऋषि पाटीदार, गब्बर यादव, अर्जुन प्रजापति, सोनू प्रजापति आदि ने अधिक से अधिक श्रद्धालुओं से इस पावन अवसर पर परिवार और मित्रों के साथ शामिल होने की अपील की है।

हिंदू राष्ट्र की कामना के साथ माता रानी को अर्पित की जाएगी चुनरी।

Ratlam News: श्री गढखंखई माता चुनरी यात्रा की तैयारी जोरों पर, भव्य एवं विराट यात्रा 4 अप्रैल को निकलेगी

रतलाम- पब्लिक वार्ता,

न्यूज़ डेस्क। Ratlam News: गढखंखई माता चुनरी यात्रा आयोजन समिति की बैठक बड़ा गोपाल मंदिर, माणक चौक में संपन्न हुई। बैठक में गुरुदेव आत्मानंद सरस्वती मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे, जबकि महर्षि संजय शिव शंकर दवे सा ने विशेष उपस्थिति दर्ज कराई।  

बैठक में निर्णय लिया गया कि चैत्र नवरात्रि की सप्तमी, 4 अप्रैल 2025 को पद्मावती माता मंदिर, पैलेस रोड, रतलाम से गढखंखई माता मंदिर, राजापुरा तक भव्य एवं विराट चुनरी यात्रा निकाली जाएगी। इस यात्रा में 111 फीट लंबी चुनरी के साथ भगवा ध्वज यात्रा की शोभा बढ़ाएंगे।  

यात्रा का मार्ग और विशेषताएँ  

यात्रा 4 अप्रैल को शाम 6 बजे पद्मावती माता की महाआरती के बाद प्रारंभ होगी। यात्रा पद्मावती माता मंदिर, पैलेस रोड, डालूमोदी बाजार, माणक चौक, चौमुखी पुल, चांदनी चौक, लक्कड़पीठा, बाजना बस स्टैंड, सागोद रोड, शिवगढ़ होते हुए 39 किमी की पदयात्रा के रूप में निकलेगी। यात्रा के अंतिम पड़ाव गढखंखई माता मंदिर, राजापुरा में माता रानी को चुनरी अर्पित कर हिंदू राष्ट्र की कामना की जाएगी।  

भव्यता और विशेष आयोजन  

– समिति के सदस्य पीले कुर्ते और मातृशक्ति लाल चुनरी की साड़ी में शामिल होंगे।  

– आगे घुड़सवार भगवा ध्वज लेकर चलेंगे, साथ में ढोल-नगाड़े, बैंड, उज्जैन से विशेष साउंड सिस्टम वाली गाड़ी होगी।  

– यात्रा में भगवा ध्वज, चुनरी तथा श्रद्धालुओं से भरे वाहन शामिल रहेंगे।  

बैठक में उपस्थित प्रमुख सदस्य  

बैठक में विशेष रूप से जनक नागल, धर्मेंद्र रांका, नरेन्द्र सिंह चौहान, श्याम उपाध्याय, मंगल सिंह पंवार, ओमप्रकाश धीमान, प्रकाश सेठिया, नीरज चावला, मुरलीधर गुर्जर, यशवंत जेठाणिया, ब्रजराज सिंह, राजेश नागल, जितेन्द्र बामनिया, धर्मेन्द्र जोपिंग, वीरेंद्र वंडेला, सतीश सोनी, कुशल बैरागी, गोपाल शर्मा, संजय पेमल, सारिका दीक्षित, हेमा निरंजन, काजल टांक सहित बड़ी संख्या में श्रद्धालु और समिति सदस्य उपस्थित थे।  

गढखंखई माता चुनरी यात्रा को भव्य और ऐतिहासिक बनाने के लिए समिति द्वारा पूरी तैयारियाँ की जा रही हैं। श्रद्धालुओं से अधिक से अधिक संख्या में शामिल होने की अपील की गई है।