Ratlam News: श्री पद्मावती माता मंदिर से 111 फीट लंबी चुनरी यात्रा 4 अप्रैल को होगी आयोजित

Facebook
Twitter
LinkedIn
WhatsApp
Telegram

रतलाम- पब्लिक वार्ता,

न्यूज़ डेस्क। Ratlam News: चैत्र नवरात्रि की सप्तमी तिथि पर श्री पद्मावती माता मंदिर, राजमहल से श्री गढ़खंखाई माता मंदिर, राजापुरा तक भव्य और विराट चुनरी यात्रा निकाली जाएगी। यह यात्रा 4 अप्रैल, शुक्रवार को शाम 6 बजे शुरू होगी और 39 किलोमीटर की पदयात्रा के बाद अष्टमी की सुबह मंदिर पहुंचेगी। इस आयोजन में 111 भगवा ध्वज और 111 फीट लंबी चुनरी के साथ बड़ी संख्या में श्रद्धालु शामिल होंगे।

चुनरी यात्रा से पहले शाम 6 बजे श्री हनुमान चालीसा का पाठ होगा। इसके बाद महाआरती कर मां पद्मावती और मां चामुंडा को ग्यारह-ग्यारह फीट की चुनरी ओढ़ाई जाएगी। इस दौरान संत महात्माओं और समाजसेवियों का सम्मान भी किया जाएगा।

श्री पद्मावती माता मंदिर, राजमहल से निकलने वाली चुनरी यात्रा पेलेस रोड, डालुमोदी बाजार, माणक चौक, धांस बाजार, चौमुखी पुल, चांदनी चौक, लक्कड़ पीठा, बाजना बस स्टैंड, सागोद रोड, शिवगढ़ होते हुए श्री गढ़खंखाई माता मंदिर, राजापुरा पहुंचेगी।

यात्रा के दौरान घोड़ों पर भगवा ध्वजधारी, उज्जैन से बुलाए गए विशेष साउंड सिस्टम से भजन संध्या, ढोल-बैंड, भगवा ध्वज और वाहनों का भव्य काफिला शामिल रहेगा। इस दौरान श्रद्धालुओं के लिए 40 से अधिक स्थानों पर चाय, पानी, ठंडाई और अल्पाहार की व्यवस्था की गई है।

आयोजन समिति के सदस्यों जनक नागल, धर्मेन्द्र रांका, नरेन्द्र सिंह चौहान, मंगल सिंह पंवार, ओमप्रकाश धिमान, डॉ. रचित अग्रवाल, मदन सोनी, विपिन सोनी, अजय यार्दे, संजय पेमाल, श्याम उपाध्याय, प्रकाश सेठिया, नीरज चावला, नितिन संधवी, मुकेश गांधी, रत्ना पाल, राखी उपाध्याय, सारिका दीक्षित, भावना गुर्जर, काजोल टांक, गोपाल शर्मा, ऋषि पाटीदार, गब्बर यादव, अर्जुन प्रजापति, सोनू प्रजापति आदि ने अधिक से अधिक श्रद्धालुओं से इस पावन अवसर पर परिवार और मित्रों के साथ शामिल होने की अपील की है।

हिंदू राष्ट्र की कामना के साथ माता रानी को अर्पित की जाएगी चुनरी।

Facebook
Twitter
LinkedIn
WhatsApp
Telegram