नेताजी की शिकायत! : आचार संहिता उलंघन की नागरिक एक क्लिक में करे शिकायत, 100 मिनट के अंदर निराकरण का दावा

जानिए क्या है सी-विजिल एप (C – VIGIL App) और कैसे करेगा काम!

पब्लिक वार्ता – रतलाम,
जयदीप गुर्जर। 5 राज्यों में विधानसभा चुनाव का बिगुल बज चुका है। चुनाव आयोग की तरफ से पिछले दिनों तारीखों की घोषणा के साथ ही इन राज्यों में आचार संहिता लागू हो गई है। आचार संहिता में कई तरह के नियम होते हैं, जिनका पालन उम्मीदवारों को चुनाव होने तक करना पड़ता है। चुनाव आयोग का भी पूरा फोकस आचार संहिता का कड़ाई से पालन कराने पर होता है। चुनाव के दौरान कई प्रत्याशी वोटरों को लुभाने के लिए आचार संहिता का उल्लंघन करते हैं। आमजन शिकायत कहां व कैसे करनी है इस जानकारी के अभाव में शिकायत नहीं कर पाते। शिकायत के तरीके को आसान बनाने के लिए चुनाव आयोग ने सी-विजिल एप (cVIGIL app) बनाया है। आयोग का दावा है की 100 मिनट यानी 2 घंटे से भी कम समय में शिकायत का निवारण कर दिया जाएगा।

हालांकि मतदाता सीधे जिला निर्वाचन अधिकारी या कलेक्टर से भी शिकायत कर सकते हैं। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी भास्कर लक्षकार ने बताया कि कोई भी व्यक्ति यदि जिले में किसी भी प्रकार की निर्वाचन संबंधी आचार संहिता का उल्लंघन देखा है तो उसकी शिकायत कॉल सेंटर 1950 पर या जिला स्तरीय कंट्रोल रूम 07412-270487 कर सकता है।

शिकायत मिलते ही फ्लाइंग स्क्वॉड टीम मौके पर पहुंचकर कार्रवाई करेगी। आपको बता दे चुनावों में हर बार 300 से 800 तक शिकायतें आचार संहिता उल्लंघन की आती हैं। इनसे निपटने के लिए ही चुनाव आयोग ने पिछले कुछ साल से तकनीक का सहारा लेना शुरू किया है। इस कड़ी में आयोग का  सी-विजिल (C-VIGIL) ऐप काफी कारगर साबित हो रहा है। इस ऐप के जरिये आम लोग भी आचार संहिता के उल्लंघन की शिकायत कर सकते है। जानिए इस ऐप को उपयोग करने का पूरा तरीका।

स्टेप बाय स्टेप इस तरह करे उपयोग :
इस ऐप को आप गूगल प्ले स्टोर और एप्पल स्टोर से डाउनलोड कर सकते हैं। अगर आप एंड्रॉयड मोबाइल फोन इस्तेमाल करते हैं तो आपको प्ले स्टोर पर जाकर C-VIGIL लिखना होगा। इसके बाद इंस्टॉल पर क्लिक करे। अगर आप आईफोन यूजर हैं तो आपको ऐप स्टोर पर जाकर यही प्रोसेस फॉलो करना होगा।

गूगल स्टोर पर इस तरह दिखाई देगा एपलीकेशन

शिकायत करने के लिए अपनाए यह प्रोसेस:
ऐप डाउनलोड करने के बाद आपको इसे ओपन करके अपना रजिस्ट्रेशन कराना होगा। रजिस्ट्रेशन प्रोसेस के दौरान जब आप ऐप खोलेंगे तो सबसे पहले भाषा सेलेक्ट करने का विकल्प आएगा, कोई एक भाषा चुनकर आगे बढ़ें।
अब दूसरे पेज पर डिस्क्लेमर होगा, जिसके नीचे I Agree का चेक बॉक्स होगा। इसे सेलेक्टर करें और इसके आगे लिखे नेक्स्ट ऑप्शन पर क्लिक करें।
अब आपसे आपका मोबाइल नंबर मांगा जाएगा, मोबाइल नंबर डालकर सेंड ओटीपी पर क्लिक करें। अगर आप अपना मोबाइल नंबर डालकर रजिस्ट्रेशन नहीं चाहते हैं तो सेंड ओटीपी के नीचे लिखे Anonymous ऑप्शन पर क्लिक करें।
अब आपके सामने इमेज, वीडियो और ऑडियो अपलोड करने का विकल्प आएगा। अगर आपके पास आचार संहिता के उल्लंघन से जुड़ा कोई भी वीडियो, ऑडियो या इमेज है तो उसे संबंधित कैटिगरी में अपलोड करके सब्मिट कर दें। इस तरह आपकी शिकायत सीधे चुनाव आयोग तक पहुंच जाएगी।

आयोग द्वारा जारी गाइडलाइन

100 मिनट में कार्रवाई का दावा :
चुनाव आयोग का कहना है कि अगर कोई भी व्यक्ति इस ऐप के द्वारा आचार संहिता के उल्लंघन की शिकायत करता है तो हमारी टीम 100 मिनट के अंदर उस शिकायत पर कार्रवाई करेगी। सूचना देने वाले व्यक्ति की पहचान गुप्त रखी जाएगी। चुनाव आयोग ऐप पर हुई शिकायत और कार्रवाई की जानकारी भी अपडेट करता रहेगा। यहां इस बात का ध्यान रखें कि यह ऐप ऑटोमेटिक लोकेशन रीड करता है और उसी एरिया में काम करता है जहां चुनाव होना है।मान लीजिए आप अभी दिल्ली में हैं और इस ऐप पर कुछ अपलोड करना चाहेंगे तो वह नहीं हो पाएगा। इस स्थिति में आपके सामने एक मैसेज आएगा कि अभी इस एऱिया में कोई चुनाव नहीं है।

आयोग द्वारा जारी गाइडलाइन