Ratlam News: कल हनुमान जन्मोत्सव पर 1 लाख 11 हजार 111 हनुमान चालीसा पाठ का सामूहिक आयोजन, तैयारियां पूरी

रतलाम- पब्लिक वार्ता,

न्यूज़ डेस्क । Ratlam News: शहर में धार्मिक आस्था और सामाजिक एकता का अनुपम संगम देखने को मिल रहा है। सेवावीर सामाजिक कल्याण समिति द्वारा चलाए जा रहे हनुमान चालीसा सामूहिक पाठ अभियान ने 185 मंगलवार पूरे कर एक नया अध्याय रच दिया है। इस बार समिति ने हनुमान जन्मोत्सव के पावन अवसर पर 1,11,111 हनुमान चालीसा पाठ का ऐतिहासिक संकल्प लिया है, जो न केवल धार्मिक श्रद्धा का प्रतीक है, बल्कि समाज को एकजुट करने का सशक्त माध्यम भी बन रहा है।

पिछले वर्ष 2 वर्ल्ड रिकॉर्ड, इस बार लक्ष्य तीन गुना बड़ा

पिछले वर्ष सेवावीर परिवार ने 51,000 पाठों का लक्ष्य लेकर यह अभियान शुरू किया था, जिसके साथ रतलाम ने दो वर्ल्ड रिकॉर्ड अपने नाम किए। इस वर्ष संख्या लगभग तीन गुनी कर दी गई है, जो इस बात का संकेत है कि अभियान ने जन-जन में उत्साह और श्रद्धा की नई लहर पैदा की है।

व्यापक प्रचार-प्रसार से जागरूकता बढ़ाने का प्रयास

अभियान की सफलता सुनिश्चित करने के लिए सेवावीर समिति ने विभिन्न प्रचार माध्यमों का सहारा लिया है। शहर भर में ऑटो, बस, मंदिरों और सार्वजनिक स्थलों पर पोस्टर, बैनर और फ्लेक्स लगाए जा रहे हैं। वहीं सोशल मीडिया के माध्यम से भी इस पवित्र मुहिम को जन-जन तक पहुंचाया जा रहा है।

समाज के प्रबुद्धजनों से मिल रहा समर्थन

समिति ने समाज के प्रमुख व्यक्तियों, संत-महात्माओं और बुद्धिजीवियों से भी आग्रह किया है कि वे वीडियो संदेश के माध्यम से लोगों को इस अभियान से जोड़ें। शहर के विभिन्न क्षेत्रों में बैठकों का आयोजन कर सामाजिक, धार्मिक और राजनीतिक संगठनों का सहयोग भी लिया जा रहा है।

ऐतिहासिक आयोजन में समाज की भागीदारी

शहर का हर वर्ग इस ऐतिहासिक संकल्प को सफल बनाने के लिए उत्साहपूर्वक भागीदारी निभा रहा है। युवाओं से लेकर वरिष्ठजनों तक में विशेष उत्साह देखा जा रहा है। सेवावीर समिति का मानना है कि सामूहिक प्रयास से यह धार्मिक संकल्प एक प्रेरणास्पद इतिहास रचेगा।

सेवावीर परिवार का भावनात्मक आव्हान

समिति ने समस्त समाजजनों से इस अभियान में सक्रिय भागीदारी का अनुरोध करते हुए कहा है कि यह केवल एक धार्मिक आयोजन नहीं, बल्कि समाज को एकजुट करने का अवसर है। आइए, हम सभी मिलकर 1,11,111 हनुमान चालीसा पाठों के इस महान संकल्प को पूर्ण करें और रतलाम को अध्यात्म व एकता की नई पहचान दिलाएं।

Ratlam News: श्री मेहंदीकुई बालाजी मंदिर में मनाया जाएगा श्री हनुमान जन्मोत्सव, 8 अप्रैल से शुरू होगा पंच दिवसीय यज्ञ

रतलाम- पब्लिक वार्ता,

न्यूज़ डेस्क। Ratlam News: श्री मेहंदीकुई बालाजी जनकल्याण न्यास रतलाम के तत्वावधान में इस वर्ष श्री हनुमान जन्मोत्सव 12 अप्रैल को धूमधाम से मनाया जाएगा। इस पावन अवसर पर 8 अप्रैल से पंच दिवसीय पंच कुंडात्मक श्री राम मारुति यज्ञ और विविध धार्मिक आयोजन आयोजित किए जा रहे हैं।

न्यास अध्यक्ष बाबूलाल चौधरी एवं सचिव संजय दलाल ने जानकारी दी कि 8 अप्रैल को प्रातः यज्ञ का शुभारंभ किया जाएगा, जिसके पश्चात रात्रि 8 बजे सुंदरकांड पाठ होगा। 9 अप्रैल को रात्रि 8 बजे से राधिका पोरवाल द्वारा तीन दिवसीय नानी बाई का मायरा आरंभ होगा। 10 अप्रैल को दोपहर 11:30 बजे तेलांग अभिषेक संपन्न होगा। 11 अप्रैल को प्रातः 11 बजे गंगाजल चल समारोह निकाला जाएगा, जो श्रद्धालुओं के लिए विशेष आकर्षण रहेगा।

12 अप्रैल को श्री हनुमान जन्मोत्सव का मुख्य आयोजन होगा। इस दिन दोपहर 12 बजे यज्ञ की पूर्णाहुति की जाएगी। इसके पश्चात भव्य शोभायात्रा निकाली जाएगी, फिर महाआरती और प्रसादी वितरण का आयोजन किया जाएगा।

पंच कुंडात्मक यज्ञ प्रतिदिन प्रातः 9 बजे से प्रारंभ होगा और सायं 5 बजे यज्ञ नारायण भगवान की आरती की जाएगी।

न्यास ने समस्त श्रद्धालुजनों से अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होकर धर्मलाभ लेने की अपील की है।

श्री हनुमान प्राकट्योत्सव : शहर के बड़ा हनुमानजी व मेहंदीकुई बालाजी सहित सभी मंदिर पर रहेगी धूम, 51 हजार हनुमान चालीसा पाठ से गूंजेगा पोलो ग्राउंड

इस बार बन रहे दो विशेष योग, कैसे करे हनुमानजी की आराधना…

पब्लिक वार्ता – रतलाम,
जयदीप गुर्जर। 23 अप्रैल मंगलवार को हनुमान प्राकट्योत्सव ( Hanuman jayanti) धूमधाम से मनाया जाएगा। इसको लेकर नगर व जिले के प्रमुख हनुमान मंदिरों में तैयारियां पुरी हो चुकी है। हनुमान प्राकट्योत्सव मंगलवार को है। इस दिन सुबह से लेकर शाम तक मंदिरों में कई धार्मिक आयोजन एवं अनुष्ठान किए जाएंगे।

शहर के माणकचौक स्थित बड़ा हनुमानजी मंदिर साहू बावड़ी पर सुबह 7 बजे मंगला आरती होगी। भगवान हनुमानजी का विशेष श्रृंगार होगा। दोपहर 1 बजे श्रीराम मारुति यज्ञ शुरू होगा। जिसके समापन के बाद रात 8 बजे महा आरती कर प्रसादी वितरण का कार्यक्रम किया जाएगा। नगर निगम स्थित मेहन्दीकुई बालाजी मंदिर पर दोपहर 12 बजे पांच दिवसीय श्रीराम मारुति यज्ञ की पूर्णाहुति दी जाएगी। जिसके बाद शहर में शोभायात्रा निकाली जाएगी जो मंदिर पर आकर समाप्त होगी। भगवान बालाजी की महाआरती के बाद प्रसादी वितरण का कार्यक्रम होगा। बड़बड़ हनुमान मंदिर पर 5 दिवसीय मेले का समापन हनुमान प्राकट्योत्सव पर होगा।

नगर में श्री हनुमान प्राकट्योत्सव पर श्री मंगलनाथ महाकाल रक्तदान मंडल – सेवा वीर परिवार द्वारा 51 हजार हनुमान चालीसा पाठ का आयोजन किया जाएगा। शहर के नेहरू स्टेडियम(पोलो ग्राउंड) में होने वाले इस कार्यक्रम की तैयारी पूरी कर ली गई है। आयोजन से पूर्व रविवार को शाम 5 बजे महलवाड़ा से आमंत्रण वाहन रैली भी निकाली गई। मंडल के पंकज भाटी ने बताया कि मंगलवार सुबह 7.30 बजे भक्तों का आना शुरू होगा। 8 बजे हनुमान चालीसा (hanuman chalisa) पाठ शूर कर दिया जाएगा। कार्यक्रम में करीब 15 हजार लोगों के आने का अनुमान है।

बन रहे विशेष योग, हनुमानजी होंगे प्रसन्न
प्रभु श्रीराम के परम् भक्त चिरंजीवी श्री हनुमान जी का प्राकट्य चैत्र शुक्ल प्रतिपदा पक्ष की पूर्णिमा तिथि को मनाया जाता है। इस दिन हनुमान जी की विशेष पूजा करने का प्रावधान है, ऐसा करके हम अपने जीवन में आने वाली तमाम बाधाओं को दूर कर सकते हैं। इस दिन विशेष तरह के प्रयोगों से हम ग्रहों को भी शांत कर सकते है। इस बार हनुमान जयंती 23 अप्रैल मंगलवार यानी कल मनाई जाएगी। पूर्णिमा तिथि इस बार 23 अप्रैल यानी कल सुबह 3 बजकर 25 मिनट से शुरू होगी और तिथि का समापन 24 अप्रैल, बुधवार को सुबह 5 बजकर 18 मिनट पर होगा। हनुमान जयंती इस बार बहुत खास मानी जा रही है दरअसल, हनुमान जयंती पर कुछ खास संयोग बनने जा रहे है। हनुमान जयंती मंगलवार को होने के साथ ही इस दिन हनुमान जयंती चित्रा नक्षत्र और वज्र योग का संयोग बनने जा रहा है।

ऐसी मान्यता है कि हनुमान जी (Hanuman Ji) आज भी कलयुग में जीवित रूप से मौजूद है। वहीं जो भी उनकी उपासना करता है उसे बल, बुद्धि, विधा, वैभव, कीर्ति और धन की प्राप्ति होती है। अगर आप भी बजरंगबली को प्रसन्न करना चाहते हैं और अपने जीवन के संकटों को दूर करना चाहते हैं, तो हनुमान जन्मोत्सव के दिन विधिवत उनकी पूजा करे।

ऐसे करे विधी विधान से पूजा – पाठ

  • हनुमान जयंती के दिन उत्तर पूर्व दिशा में चौकी पर लाल कपड़ा रखें।
  • फिर उसके बाद हनुमान जी के साथ भगवान श्रीराम के चित्र की स्थापना करें।
  • फिर हनुमान जी को लाल और श्रीराम को पीले फूल चढ़ाएं।
  • फिर हनुमान जी को सिंदूर का चोला और राम जी को चंदन, कुमकुम का तिलक लगाएं। इसके बाद घी का दीपक जलाएं और विधिवत पूजा करें।
  • पहले प्रभु श्रीराम के मंत्र ‘ऊं राम रामाय नम: का जाप करें। और फिर हनुमान जी के मंत्र ‘ऊं हं हनुमते नम:’ का जाप करे। यह 11, 21, 51 या 101 कितनी भी बार अपनी श्रद्धा अनुसार कर सकते है।
  • इसके बाद सुंदरकांड और हनुमान चालीसा का पाठ करें। इसके बाद श्रीराम जी के नाम का जप और स्तुति भी करे।
  • फिर हनुमान जी को लड्डूओं का भोग लगाएं और आखिरी में आरती करें।

(Disclaimer : यह लेख व पूजन विधि धार्मिक मान्यताओं पर या ज्योतिष जानकारों के अनुसार है।)

HANUMAN JAYANTI : रतलाम में होगा 51 हजार हनुमान चालिसा पाठ, 11 हजार लोग होंगे शामिल – PUBLIC VARTA

PUBLIC VARTA : 23 अप्रैल 2024 के दिन देशभर में श्री हनुमान जन्मोत्सव मनाया जाएगा। इस दिन मध्यप्रदेश के रतलाम शहर में सामुहिक  51 हजार हनुमान चालिसा पाठ का आयोजन होगा। यह आयोजन मंगलनाथ महाकाल रक्तदान मंडल – सेवा वीर परिवार द्वारा किया जाएगा। जिसमें करीब 11 हजार लोग शामिल होंगे। कार्यक्रम शहर के नेहरू स्टेडियम (पोलो ग्राउंड) में सुबह 7.30 बजे शुरू होगा। कार्यक्रम को लेकर तैयारियां अंतिम चरण में पहुंच चुकी है। सोशल मीडिया पर हर तरफ कार्यक्रम का प्रचार प्रसार तेजी से हो रहा है। हनुमान भक्तों में कार्यक्रम की सहभागिता को लेकर खासी रुची भी देखी जा रही है।

कार्यक्रम कैसे व कब होगा। सामुहिक 51 हजार पाठ का जो लक्ष्य लिया गया है उसकी गिनती कैसे होगी। लोगों की संख्या का अनुमान कैसे लगाया जाएगा? और भी कई सवालों के जवाब जानने के लिए पब्लिक वार्ता ने मंडल के प्रमुख पंकज भाटी से विशेष बातचीत की। पंकज सामाजिक कार्यकर्ता है और सभी धार्मिक कार्यों में आगे रहते है। ब्लड डोनेशन कैंप के लिए जाने जाने वाले पंकज अब हनुमान चालिसा पाठ के लिए जाने जाते है। विगत ढाई वर्षो से पंकज भाटी द्वारा प्रत्येक मंगलवार को शहर के हनुमान मंदिर पर जाकर हनुमान चालिसा का पाठ किया जा रहा है। अब तक इनके साथी शहर के ही अलग – अलग 150 हनुमान मंदिरों में सामुहिक पाठ कर चुके है। और जानने के लिए देखिए वीडियो –