स्वच्छता पर सख्ती : महापौर पुष्यमित्र भार्गव ने किया औचक निरीक्षण, नदारद मिला जोनल ऑफिसर

3 दिन में डिस्पोजल हटाने की चेतावनी, एनजीओ पर लगाई पैनल्टी

इंदौर – पब्लिक वार्ता,
न्यूज डेस्क। महापौर पुष्यमित्र भार्गव द्वारा सोमवार सुबह विधानसभा चार के अंतर्गत झोन क्रमांक 2 के विभिन्न क्षेत्रों में सफाई व्यवस्था एवं विकास कार्यों के संबंध में औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान स्वास्थ्य प्रभारी अश्विनी शुक्ल, महापौर प्रतिनिधि भारत पारख, पार्षद प्रतिनिधि रामबाबू राठौर, अपर आयुक्त देवधर दरवई, मुख्य स्वास्थ्य अधिकारी अखिलेश उपाध्याय, क्षेत्रिय स्वास्थ्य अधिकारी, सीएसआई एवं अन्य उपस्थित थे।

महापौर पुष्यमित्र भार्गव एवं स्वास्थ्य प्रभारी अश्विनी शुक्ल द्वारा झोन क्रमांक 2 के अंतर्गत विभिन्न स्थानों जिनमे मालगंज, राजमोहल्ला, सब्ज़ी मंडी, इतवारिया बाज़ार, बियाबानी ,भक्त प्रहलाद नगर, नालियाँ बाख़ल, कपड़ा बाज़ार, सीतलामाता बाजार,एम टी क्लॉथ मार्केट, खजूरी बाज़ार आदि स्थानों का दौरा किया गया।

जताई नाराजगी, जोनल ऑफिसर पर कार्रवाई
निरीक्षण के दौरान महापौर पुष्यमित्र भार्गव द्वारा राज मोहल्ला सब्ज़ी मंडी में सफाई व्यवस्था संतोषजनक नहीं होने पर नाराजगी व्यक्त की। साथ ही बिना सूचना के छुट्टी पर गए ज़ोन क्रमांक 02 (जोनल ऑफिसर) के खिलाफ विधिवत कार्रवाई के निर्देश अपर आयुक्त देवधर दरवई को दिए। महापौर पुष्यमित्र भार्गव ने सीएसआई को कचरा फैलाने वालों के खिलाफ चलानी कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए, इसके अलावा, उन्होंने इतवारिया रोड पर सड़क पर बने धार्मिक स्थल को शिफ्ट कर सड़क मार्ग को पूरी तरह चालू करने के निर्देश दिए। महापौर पुष्यमित्र भार्गव द्वारा इतवारिया बाज़ार में सड़क मार्ग के बीच में लगी डीपी को भी शीघ्र शिफ्ट करने के लिए कहा गया। इसके साथ ही कपड़ा मार्केट के टॉयलेट की सफाई व्यवस्था के लिए निर्देश दिया कि सभी बाथरूम की रोजाना सफाई सुनिश्चित की जाए।

3 दिन में हटा लें डिस्पोजल, एनजीओ पर पैनल्टी
मार्केट अध्यक्ष ने महापौर से कचरा फैलाने वालों पर कठोर चलानी कार्रवाई करने की अपील की, जिसके प्रति महापौर ने सहमति जताई। महापौर ने अधिकारियों से कहा कि चाय बेचने वालों को 3 दिन का समय दिया जाए ताकि वे डिस्पोजल हटा लें, अन्यथा उनके खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी। सफाई से जुड़े मुद्दों को लेकर एनजीओ द्वारा अनदेखी करने पर महापौर ने पेनल्टी लगाने के निर्देश भी दिए। कपड़ा मार्केट में बनी स्मार्ट पार्किंग को लेकर महापौर ने मार्केट अध्यक्ष से कहा कि व्यापारियों को पास जारी किए जाएं ताकि वे अपनी गाड़ियां पार्किंग में ही खड़ी करें और इसके लिए व्यापारी संघ पास बनाए।