नाले पर बना था नाहर पब्लिक स्कूल का मेन गेट, कबाड़ की दुकाने भी हटाई
पब्लिक वार्ता – रतलाम,
जयदीप गुर्जर। नगर में हुई तेज बारिश से शहर के संत रविदास चौक करमदी रोड पर घरो में पानी जा घुसा था। जिसके बाद आक्रोशित रहवासियों ने अवैध अतिक्रमण को लेकर कलेक्टर व निगम कमिश्नर को ज्ञापन सौंपा। जिसके बाद निगम की टीम मौके पर पहुंची। यहां लोगों ने नाले पर अवैध रूप से पक्की दुकाने बनाई हुई थी। वहीं एक निजी स्कूल नाहर पब्लिक स्कूल का मेन गेट अवैध रूप से नाले पर बना मिला। कार्रवाई से बौखलाए स्कूल संचालक व प्राचार्य नीलेश नाहर की निगम अधिकारियों से बहसबाजी भी हुई। मौके पर स्कूल संचालक नीलेश नाहर अधिकारियों को कोई दस्तावेज भी नहीं दिखा पाया।
आखिरकार निगम ने नाले पर बना अवैध गेट बुल्डोजर से तोड़ दिया। शाम 6 बजे शुरू हुई कार्रवाई रात 10 बजे तक जारी रही। इस दौरान रहवासियों ने कार्रवाई का विरोध करते हुए नारेबाजी की और चक्काजाम कर दिया। माणक चौक थाना प्रभारी रणजीत सिंगार बल सहित मौके पर पहुंचे और रहवासियों को आश्वस्त करने के बाद जाम खुलवाया। निगम की कार्रवाई के दौरान सिटी इंजीनियर जीके जायसवाल, सब इंजीनियर राजेश पाटीदार, शिवम गुप्ता, स्वास्थ्य अधिकारी एपी सिंह आदि मौजूद रहे।
जानकारी के अनुसार निगम आयुक्त हिमांशु भट्ट द्वारा अतिक्रमण हटाने को लेकर निर्देश दिए गए। आदेश मिलने के तुरंत बाद निगम की टीम मौके पर पहुंची और अतिक्रमण ध्वस्त करने की कार्रवाई शुरू कर दी। निगम टीम ने नाले पर बनी 5 पक्की दुकाने हटाई। साथ ही निजी स्कूल का पक्का निर्माण किया हुआ गेट भी हटाया। रहवासियों के अनुसार 20 सालों से स्कूल संचालक ने नाले के गेट के अलावा 25 फिट अंदर तक अवैध कब्जा किया हुआ है। राजनीतिक पहुंच के चलते स्कूल पर कोई कार्रवाई नहीं होती।
अतिक्रमण को लेकर संचालक नीलेश नाहर से जब सवाल किया तो उन्होंने सवालों से बचते हुए कहा की दस्तावेज प्रशासन को बताएंगे। कार्रवाई के दौरान संचालक नाहर ने खूब फोन घनघनाएं लेकिन कहीं बात नहीं बनी। गौरतलब है की शहर में इसके अलावा भी कई निजी स्कूल व नागरिकों ने नालों पर अवैध अतिक्रमण कर रखा है। अधिकारियों के अनुसार निगम की अवैध नालों पर से अतिक्रमण हटाने की यह कार्रवाई निरंतर जारी रहेगी।