MP News: सिल्वर जुबली मनाने जा रहा है खेलों का महाकुंभ; सीएम डॉ. मोहन यादव करेंगे खेल चेतना मेला का शुभारंभ

10 हजार से अधिक खिलाड़ी 18 खेलों में दिखाएंगे अपना कौशल, सीएम के दौरे को लेकर तैयारियां पूरी

रतलाम – पब्लिक वार्ता,
जयदीप गुर्जर। MP News: चेतन्य काश्यप फाउंडेशन एवं क्रीड़ा भारती द्वारा आयोजित 25वां खेल चेतना मेला रजत जयंती वर्ष के भव्य स्वरूप में शनिवार, 21 दिसंबर को नेहरू स्टेडियम में आरंभ होगा। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव होंगे, जो प्रातः 10.30 बजे मार्च पास्ट की सलामी लेकर मेले का विधिवत उद्घाटन करेंगे। आयोजन में भाजपा जिलाध्यक्ष प्रदीप उपाध्याय, सांसद अनिता चौहान, महापौर प्रहलाद पटेल सहित अन्य गणमान्य अतिथि और हजारों की संख्या में खेल प्रेमी व खिलाड़ी उपस्थित रहेंगे।

फाउंडेशन अध्यक्ष चेतन्य काश्यप ने किया आमजन को आमंत्रित
चेतन्य काश्यप फाउंडेशन के अध्यक्ष एवं सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम मंत्री चेतन्य काश्यप ने खेल प्रेमियों और आमजन से अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होकर आयोजन को सफल बनाने का आह्वान किया है।

18 खेलों में 10,000 से अधिक खिलाड़ियों की सहभागिता
आयोजन समिति सचिव मुकेश जैन ने बताया कि इस रजत जयंती वर्ष में खेल चेतना मेला का आयोजन बेहद भव्य स्वरूप में हो रहा है। 18 विभिन्न खेलों में 10,000 से अधिक खिलाड़ी भाग लेंगे। अब तक 100 से अधिक स्कूलों की एंट्री प्राप्त हो चुकी है।

मुख्य आयोजन स्थलों पर होंगी प्रतियोगिताएं
नेहरू स्टेडियम: क्रिकेट, कबड्डी, खो-खो, टेबल टेनिस।
शासकीय कला एवं विज्ञान महाविद्यालय: एथलेटिक्स और हॉकी।
कालिका माता सत्संग हॉल: शरीर सौष्ठव।
संत कंवरराम नगर क्रीड़ा केंद्र: योग, मलखंभ और स्केटिंग।
• रेलवे ग्राउंड: फुटबॉल।
डीआरएम ऑफिस रेलवे ऑफिसर क्लब: तैराकी।
सीनियर रेलवे इंस्टीट्यूट: बास्केटबॉल, वॉलीबॉल और बैडमिंटन।
विधि महाविद्यालय: शतरंज।
स्टेशन रोड: शूटिंग प्रतियोगिता।

खेल मैदानों का सौंदर्यकरण पूरा
आयोजन से पहले शहर के सभी खेल मैदानों को व्यवस्थित और सजाया गया है। खिलाड़ियों के लिए बेहतर सुविधाएं सुनिश्चित की गई हैं। खेल चेतना मेला का उद्देश्य विद्यार्थियों में खेल भावना को बढ़ावा देना और उनकी प्रतिभा को राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय स्तर तक ले जाना है। यह आयोजन विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा।

Ratlam News: रजत वर्ष में प्रवेश करेगा खेल चेतना मेला, भव्य आयोजनों की तैयारियों के लिए हुई बैठक

रतलाम- पब्लिक वार्ता,
न्यूज़ डेस्क। Ratlam News: क्रीड़ा भारती एवं चेतन्य काश्यप फाउंडेशन के तत्वावधान में इस वर्ष खेल चेतना मेला अपने 25वें संस्करण में रजत जयंती के अवसर पर भव्य रूप में आयोजित किया जाएगा। यह आयोजन 20 से 23 दिसंबर 2024 तक रतलाम में विभिन्न खेल मैदानों पर आयोजित होगा। खेल मेले की तैयारियों को लेकर खेल सलाहकार, संयोजक, सहसंयोजक और प्रशिक्षकों के साथ एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई, जिसमें खेल मेले को व्यापक रूप में आयोजित करने की योजना बनाई गई।

अभिभावकों और स्कूलों से आह्वान
खेल चेतना मेला सचिव मुकेश जैन ने सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम मंत्री और फाउंडेशन अध्यक्ष चेतन्य काश्यप की ओर से सभी अभिभावकों, स्कूल संचालकों और प्राचार्यों से आग्रह किया है कि वे बच्चों के शारीरिक और मानसिक विकास के लिए इस आयोजन में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेने के लिए प्रेरित करें।

खेल मैदानों और व्यवस्थाओं की तैयारियां
समिति सचिव मुकेश जैन ने बताया कि बैठक में खेल प्रशिक्षकों से उनकी खेल सामग्री और अन्य व्यवस्थाओं के बारे में जानकारी प्राप्त की गई। साथ ही खेल मैदानों को समय पर तैयार करने, बिजली-पानी, खेल सामग्री आदि की व्यवस्था सुनिश्चित करने पर जोर दिया गया। उन्होंने कहा कि खेल स्पर्धाएं निर्धारित समय पर शुरू की जाएंगी और आयोजन से पहले सभी खेल मैदानों की समीक्षा कर व्यवस्था सुनिश्चित की जाएगी।

खेल चेतना मेला का आयोजन
इस वर्ष के आयोजन में रतलाम के सभी विद्यालयों की सहभागिता सुनिश्चित की जाएगी। खेल चेतना मेले में 18 खेलों में 7 हजार से अधिक बच्चों की भागीदारी होगी। स्पर्धाएं नेहरू स्टेडियम, अंबेडकर खेल मैदान, रेलवे सीनियर इंस्टीट्यूट, काश्यप सभागृह, विधायक सभागृह, संतकंवरराम नगर, और लॉ कॉलेज सहित विभिन्न मैदानों पर आयोजित होंगी। इनमें योग, बास्केटबॉल, टेबल टेनिस, बैडमिंटन, एथलेटिक्स, कबड्डी, खो-खो, क्रिकेट, फुटबॉल, हॉकी, कुश्ती, व्हॉलीबॉल, शतरंज, तैराकी, मलखंब, स्केटिंग, शूटिंग और शरीर सौष्ठव जैसी खेल स्पर्धाएं शामिल होंगी।
बैठक में खेल चेतना मेला सचिव मुकेश जैन, क्रीड़ा भारती के जिलाध्यक्ष डॉ. गोपाल मजावदिया, सचिव अनुज शर्मा, सलाहकार समिति के अशोक जैन लाला, अजीत छाबड़ा, एमआईसी सदस्य विशाल शर्मा सहित प्रमुख खेल प्रशिक्षक उपस्थित रहे।

खेल महाकुंभ : आज होगा खेल चेतना मेला का शुभारंभ, पहले दिन से जमा खिलाड़ियों का जमघट

पब्लिक वार्ता – रतलाम,
जयदीप गुर्जर। शहर में क्रीड़ा भारती एवं चेतन्य काश्यप फाउंडेशन द्वारा आयोजित 24वां खेल चेतना मेला में खेल स्पर्धाओं की शुरूआत मंगलवार से हुई। शहर के खेल मैदानों पर सुबह से विभिन्न स्कूलों के बच्चों द्वारा अलग-अलग खेलों में सहभागिता की गई। स्पर्धा के पहले दिन के मुकाबलों को पार कर कई टीमों ने अगले दौर में प्रवेश किया। कड़ाके की सर्दी के बावजूद खेल के प्रति खिलाड़ियों का जुनून देखने लायक है। इसी बीच मैदान में अभिभाव व खेल प्रेमी भी खिलाड़ियों को देखने पहुंचे।

खेल चेतना मेला आयोजन समिति के सचिव मुकेश जैन ने बताया कि चार दिवसीय खेल चेतना मेला 9 से 12 जनवरी तक आयोजित होगा। इसमें 18 खेलों में 7 हजार से अधिक स्कूली बच्चों की सहभागिता होगी। खेल मेला के तहत आयोजित होने वाली स्पर्धाओं में नेहरू स्टेडियम में क्रिकेट, कबड्डी, कुश्ती, खो-खो, टेबल टेनिस, शासकीय कला एवं विज्ञान महाविद्यालय में एथलेटिक्स एवं हॉकी, काश्यप सभागृह सागोद रोड में बेडमिंटन, संत कंवरराम नगर क्रीड़ा केंद्र में योग, मलखंब, स्केटिंग, रेलवे ग्राउंड में फुटबॉल, रेलवे ऑफिसर क्लब डीआरएम ऑफिस में तैराकी, सीनियर रेलवे इंस्टीट्यूट में बॉस्केटबॉल एवं व्हालीवॉल, विधि महाविद्यालय में शरीर सौष्ठव, शतरंज, सेठिया ग्राफिक्स स्टेशन रोड पर शूटिंग स्पर्धा का आयोजन होगा।

मंत्री काश्यप करेंगे शुभारंभ
खेल चेतना मेला का भव्य शुभारंभ समारोह 10 जनवरी को प्रातः 10.30 बजे नेहरू स्टेडियम में होगा। इसके पूर्व प्रातः 10 बजे शासकीय कला एवं विज्ञान महाविद्यालय से खेल चेतना रैली निकलेगी जो कि शहर के प्रमुख मार्गों से होकर नेहरू स्टेडियम पहुंचेगी, जहां मार्च पास्ट के साथ इसका शुभारंभ होगा। शुभारंभ समारोह में मुख्य अतिथि फाउंडेशन अध्यक्ष एवं प्रदेश के सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम मंत्री चेतन्य काश्यप रहेंगे। अध्यक्षता महापौर प्रहलाद पटेल करेंगे तथा अतिथि निगम अध्यक्ष मनीषा शर्मा रहेगी।