मालिकुआं से आज निकलेगा महावीर व्यायामशाला का भव्य परंपरागत अखाड़ा, तैयारियां हुई पूरी

रतलाम – पब्लिक वार्ता,
जयदीप गुर्जर। श्री महावीर व्यायाम शाला मालिकुआ से प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी भव्य अखाड़े के आयोजन किया जा रहा है। गौरतलब है सन 1952 से महावीर व्यायामशाला सतत हिंदू समाज के बीच अपनी प्रस्तुति देता आया है, जो की इस वर्ष भी अनंत चतुर्दशी यानी आज अपना अखाड़ा निकालेगा। इस अखाड़े में व्यायाम शाला के पहलवानों और मां दुर्गा की स्वरूप बालिका पहलवानों के साथ मिलकर एक अद्वितीय शहस्त्रकला का प्रदर्शन किया जाएगा। अखाड़ा शाम 7 बजे शांति नगर मालिकुआँ स्थित हनुमान मंदिर से प्रारंभ होगा, जो कि शहर के प्रमुख मार्गों से होता हुआ गंतव्य पर समाप्त होगा।

अखाड़े के मुख्य आकर्षण में बालिकाओं द्वारा मलखंभ और अग्नि से जलते शस्त्रों का प्रदर्शन किया जाएगा। अखाड़े के उस्ताद शिव माली खलीफा, संजय माली, समिति सदस्य सुरेश, गोविंद, विनोद, रूपेश, जगदीश, मदन और समस्त सदस्यों ने इस आयोजन के लिए कठिन मेहनत की है। इस अखाड़े को देखने के लिए शहर के लोगों में काफी उत्साह है और यह आयोजन शहर की संस्कृति और परंपरा को जीवित रखने के लिए एक महत्वपूर्ण कदम है। श्री महावीर व्यायाम शाला की यह प्रस्तुति अनंत चतुर्दशी के अवसर पर शहर के लोगों को एक साथ लाने का काम करेगी।