Ratlam News: महापौर ने स्वास्थ्य अमले पर लगाया जुर्माना, प्रतिबंधित पॉलीथीन उपयोग पर सख्ती

रतलाम- पब्लिक वार्ता,

न्यूज़ डेस्क। Ratlam News: रतलाम नगर को स्वच्छ और सुन्दर बनाने के अभियान के तहत महापौर प्रहलाद पटेल ने नगर की सफाई व्यवस्था का निरीक्षण किया। इस दौरान वार्ड क्रमांक 45 में प्रतिबंधित डिस्पोजल और पॉलीथीन का उपयोग पाए जाने पर स्वास्थ्य अधिकारी एपी सिंह, झोन प्रभारी तरुण राठौड़ और वार्ड प्रभारी सुनील गौरन पर 500-500 रुपये का जुर्माना लगाया गया।  

महापौर ने जानकारी दी कि 16 जनवरी को आयोजित स्वास्थ्य विभाग की बैठक में स्पष्ट निर्देश दिए गए थे कि किसी भी क्षेत्र में प्रतिबंधित डिस्पोजल या पॉलीथीन का निर्माण या उपयोग पाए जाने पर संबंधित अधिकारी और प्रभारी पर कार्रवाई की जाएगी। निर्देश के बावजूद निरीक्षण के दौरान वार्ड 45 में इस नियम का उल्लंघन पाया गया, जिसके परिणामस्वरूप जुर्माना लगाया गया।  

अमानक पॉलीथीन उपयोग करने वाले दुकानदारों पर भी जुर्माना

महापौर के निर्देश पर नगर निगम की टीम ने उंकाला रोड, दिलीप नगर और अशोक नगर में छापेमारी की। इस दौरान 5 दुकानदारों से 8 किलो प्रतिबंधित पॉलीथीन और डिस्पोजल सामग्री जब्त की गई।  

कार्रवाई के तहत भारत और चिलीज रेस्टोरेंट पर 500-500 रुपये, जबकि शिवा, बादल और लखन नामक दुकानदारों पर 250-250 रुपये का जुर्माना लगाया गया।  

इस अभियान में दल प्रभारी राजेंद्रसिंह पवार, राकेश शर्मा, कृष्णा बैरागी और सुनील बैरागी सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे। महापौर ने नगरवासियों से अपील की है कि स्वच्छता बनाए रखने में सहयोग करें और प्रतिबंधित पॉलीथीन का उपयोग न करें।