MP News: मुख्यमंत्री कन्या विवाह निकाह योजना: कुंडाल ग्राम में 33 जोड़ों का सामूहिक विवाह संपन्न

रतलाम- पब्लिक वार्ता,

न्यूज़ डेस्क।MP News: मुख्यमंत्री कन्या विवाह निकाह योजना के तहत मंगलवार को रतलाम ग्रामीण क्षेत्र के कुंडाल ग्राम में 33 जोड़ों का सामूहिक विवाह संपन्न हुआ। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में रतलाम ग्रामीण के विधायक मथुरालाल डामोर उपस्थित रहे।  

विशिष्ट अतिथियों की उपस्थिति  

इस अवसर पर जिला भाजपा अध्यक्ष प्रदीप उपाध्याय, विप्लव जैन, जिला पंचायत अध्यक्ष लालाबाई शंभूलाल चंद्रवंशी, जनपद पंचायत अध्यक्ष साधना जायसवाल, जनपद उपाध्यक्ष हितेंद्र सिंह भाटी, पंचायत सदस्य मंगला कुंवर देवड़ा, लीलाबाई, नाथूलाल गामड़, पूर्व सरपंच व भाजपा नेता सुनील गुर्जर सहित कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।  

 विवाह योजना के अंतर्गत आर्थिक सहायता प्रदान  

विधायक मथुरालाल डामोर और जिला भाजपा अध्यक्ष प्रदीप उपाध्याय ने योजना के तहत कन्याओं को सांकेतिक रूप से विवाह सहायता राशि के चेक प्रदान किए। इस योजना के तहत सरकार प्रत्येक जोड़े को वित्तीय सहायता प्रदान करती है, जिससे गरीब परिवारों को आर्थिक राहत मिलती है।  

 विधायक ने की विशेष घोषणा  

अपने संबोधन में विधायक मथुरालाल डामोर ने कहा कि यह योजना गरीब परिवारों के लिए वरदान साबित हो रही है। उन्होंने स्वयं के खर्च से कार्यक्रम में भोजन की व्यवस्था की और प्रत्येक वर को एक अंगूठी तथा प्रत्येक वधु को एक सेट बिछिया उपहार स्वरूप भेंट किए।  

संपन्न हुआ वैदिक मंत्रोच्चार के साथ विवाह  

गायत्री परिवार के शिवपाल छपरी, पंडित शर्मा, आचार्य दामोदर प्रसाद शर्मा, आई.पी. त्रिवेदी और उनकी टीम ने वैदिक मंत्रोच्चार के साथ विवाह संस्कार संपन्न करवाया।  

 व्यवस्थाओं का सुचारू संचालन  

खंड पंचायत अधिकारी कमलेश पापड़ीवाल और पंचायत समन्वयक अधिकारी धन्नालाल फूलेरिया ने मंच एवं टेंट व्यवस्था का दायित्व निभाया। पंचायत सचिवों और रोजगार सहायकों ने भोजन व्यवस्था सुनिश्चित की। महिला एवं बाल विकास विभाग की आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने विवाह की रस्मों में सहयोग दिया।  

समापन एवं आभार प्रदर्शन  

जनपद पंचायत रतलाम के मुख्य कार्यपालन अधिकारी निर्देशक शर्मा ने सभी अतिथियों का आभार व्यक्त किया और नवविवाहित जोड़ों को शुभकामनाएं दीं।  

मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना: गरीब परिवारों के लिए संजीवनी  

मुख्यमंत्री कन्या विवाह निकाह योजना के तहत सरकार निर्धन परिवारों की बेटियों के विवाह में आर्थिक सहायता प्रदान करती है। इस योजना के कारण कई परिवारों को आर्थिक बोझ से राहत मिली है।  

कठघरे में यात्री सुविधाः तब बेडरोल और चादर नहीं दिया तो बिगड़ी तबीयत, अब रेलवे को देना होगा 10 हजार रुपये का मुआवजा

पब्लिक वार्ता – रतलाम,
जयदीप गुर्जर। भारतीय रेल प्रशासन यात्री सुविधा के चाहे कितने ही दावे करता हो लेकिन हकीकत कुछ और ही है। ऐसा ही एक मामला पश्चिम रेलवे के रतलाम रेल मंडल का सामने आया है। जहां एक यात्री ने रेल में सफर के दौरान अटेंडर से बेडरोल, चादर व तकिया मांगा लेकिन उसे नहीं दिया गया। इसकी शिकायत उसने टीसी व रेलवे के हेल्पलाईन पर भी की लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई। जिसके बाद यात्री ने जिला उपभोक्ता विवाद प्रतितोषण आयोग में परिवाद दायर किया। परिवाद पश्चिम रेलवे के रतलाम और अहमदबाद मंडल के प्रबंधक यानी डीआरएम के खिलाफ दायर किया गया था। जिस पर आयोग ने परिवादी को 10 हजार रुपये का मुआवजा और 2 हजार रुपये परिवाद व्यय 1 महिने में देने का आदेश जारी किया। 3 जुलाई बुधवार को आयोग के अध्यक्ष मुकेश कुमार तिवारी व सदस्य श्रीमती जयमाला संघवी ने तथ्यों के आधार पर परिवादी के पक्ष में यह फेसला सुनाया। 17 माह बाद आए परिवाद के फेसले ने रेलवे के यात्री सुविधाओं की तमाम बातों और कोशिशो को शिगुफा साबित कर दिया है।  

परिवादी मंथन मुसले ने बताया में अपने मित्रों के साथ रतलाम से पालीताना तीर्थ यात्रा पर गया था। दिनांक 2 जनवरी 2023 को अहमदाबाद से रतलाम लोटने के लिए ट्रेन संख्या 20935 गांधीधाम-इंदौर सुपरफास्ट के थर्ड एसी में कंफर्म टिकट लिया। यात्रा के दौरान मिलने वाले बेडशीट, तकिया व चादर अटेंडर से मांगने पर भी उसने नहीं दी। ट्रेन में मौजूद टीसी को शिकायत की गई लेकीन कोई निराकरण नहीं हुआ। टीसी के कहने पर रेल हेल्पलाईन नंबर 139 पर कॉल किया लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई। रेलवे के गैरजिम्मेदाराना रवैये के कारण सर्दी का मौसम होने से मेरी तबीयत भी बिगड़ने के बाद अस्पताल में भर्ती होना पड़ा। रेलवे में पसरी अव्यवस्था के खिलाफ 18 जनवरी 2023 को उपभोक्ता फोरम में परिवाद दायर किया था। पब्लिक वार्ता ने डीआरएम रजनीश कुमार से जब पक्ष जानना तो उन्होने ऐसे किसी मामले की जानकारी नहीं होने का हवाला देते हुए अनभिज्ञता जाहिर की।