NEET COUNSELING : अभ्यास के छात्रों को मिले MBBS के लिए टॉप मेडिकल कॉलेज, परिजनों व शिक्षकों ने दी बधाई

रतलाम – पब्लिक वार्ता,
जयदीप गुर्जर। शहर के अभ्यास करियर इंस्टिट्यूट के विद्यार्थियों ने नीट-24 की प्रथम चरण काउंसलिंग में शानदार प्रदर्शन किया है। संस्थान की एमडी नीलिमा कुमावत ने बताया कि इस बार भी अभ्यास करियर इंस्टिट्यूट के कई विद्यार्थियों को एमबीबीएस के लिए प्रदेश के विभिन्न मेडिकल कॉलेजों में सीट आवंटित हुई है।
चयनित विद्यार्थियों में संदीप राठौर, दिव्यांशी परिहार, शिवांगी पडियार, दिव्या पोरवाल, सपना सालित्रा, सोनू सुथार, आदित्य चौहान, पायल डामोर, प्रतिभा पाटीदार, नीरज खराड़ी, महेश गंणावा, संजय डामर, रितिका बबेरिया, धुम्मा खड़िया, दीपिका डामोर, रिया भूरिया, सरस्वती मईडा, रचना खराड़ी, दशरथ मैदा, संतोष मईडा, रवीना कटरा, और पायल डामर शामिल हैं।

इन विद्यार्थियों को गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज खंडवा, आरडी गर्डी मेडिकल कॉलेज उज्जैन, पीपुल्स मेडिकल कॉलेज, रामकृष्ण मेडिकल कॉलेज भोपाल, एलएन मेडिकल कॉलेज भोपाल, इंडेक्स मेडिकल कॉलेज इंदौर, नेताजी सुभाष चंद्र मेडिकल कॉलेज जबलपुर, सुखसागर मेडिकल कॉलेज जबलपुर, गांधी गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज भोपाल, वीरेंद्र कुमार सकलेचा गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज नीमच, एलएनसीटी मेडिकल कॉलेज इंदौर, महावीर मेडिकल कॉलेज भोपाल, और चिरायु मेडिकल कॉलेज भोपाल में सीटें आवंटित हुई हैं।

एमडी नीलिमा कुमावत ने बताया कि द्वितीय चरण और मॉप-अप राउंड की काउंसलिंग होना अभी बाकी है, जिसमें और भी कई विद्यार्थियों का चयन होना निश्चित है। उन्होंने कहा कि अभ्यास इंस्टिट्यूट के सभी सदस्य इन सभी चयनित विद्यार्थियों के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हैं और आने वाले समय में बेहतर डॉक्टर बनकर समाज की सेवा करने की आशा करते हैं।
उन्होंने आगे कहा कि अभ्यास करियर इंस्टिट्यूट के विद्यार्थियों की सफलता संस्थान की गुणवत्तापूर्ण शिक्षा और मार्गदर्शन का परिणाम है। हमारे अनुभवी शिक्षकों और विशेषज्ञों ने विद्यार्थियों को नीट परीक्षा के लिए तैयार करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है।
इस अवसर पर, अभ्यास करियर इंस्टिट्यूट के सभी विद्यार्थियों और शिक्षकों ने चयनित विद्यार्थियों को बधाई दी और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

NEET COUNSELING : मध्यप्रदेश में 12 अगस्त से नीट-2024 की काउंसलिंग होगी शुरू, ऐसे में क्या रखनी है सावधानियां?

देखिए वीडियो – नीट एक्सपर्ट डॉ. राकेश कुमावत से काउंसिलिंग टिप्स और प्रकिया!

पब्लिक वार्ता – रतलाम,
जयदीप गुर्जर। मध्यप्रदेश के वे विद्यार्थी जो नीट 2024 की परीक्षा दे चुके है और अब मेडिकल कॉलेज मिलने का इंतजार कर रहे है, तो उनका इंतजार अब खत्म होने वाला है। 12 अगस्त से मध्यप्रदेश के विद्यार्थियों के लिए नीट की काउंसिलिंग शुरू हो रही है। ऐसे में विद्यार्थियों को क्या सावधानियां बरतनी है, इस पर आज हम चर्चा करेंगे। रतलाम के शास्त्री नगर स्थित अभ्यास करियर इंस्टिट्यूट के डायरेक्टर व नीट एक्सपर्ट डॉ राकेश कुमावत ने नीट काउंसिलिंग को लेकर कुछ टिप्स बताए है। साथ ही उन्होंने सावधानियों के बारे में भी बताया है।

देखिए वीडियो : NEET 2024 काउंसिलिंग प्रक्रिया

डॉ कुमावत ने बताया की मध्यप्रदेश के विद्यार्थियों के लिए नीट 2024 की काउंसलिंग 12 अगस्त से शुरू हो रही है।  काउंसलिंग में प्रदेश के मूल निवासी जिनके पास डिजिटल मूल निवास सर्टिफिकेट होगा, वही रजिस्ट्रेशन करने की पात्रता रखेंगे। प्रदेश के 26 एमबीबीएस एवं 16 बीडीएस कॉलेज में प्रवेश प्रक्रिया शुरू होगी। डॉ कुमावत ने बताया काउंसलिंग से पहले सारे आवश्यक दस्तावेज समय पर तैयार रख ले ताकि अनावश्यक परेशानी ना हो। साथ ही काउंसलिंग में कॉलेज चॉइस फिलिंग का भी खास ध्यान रखना होगा। वही कॉलेज को प्राथमिकता से भरे जिसमें आप अपना प्रवेश लेना चाहते हो। काउंसलिंग की प्रक्रिया 12 अगस्त से प्रारंभ होगी जिसमें आपको रजिस्ट्रेशन करवाना होगा एवं 21 अगस्त को एमपी की मेरिट लिस्ट जारी होगी जिसमें आप अपनी रैंक के आधार पर कॉलेज चुन सकते है। काउंसलिंग से संबंधित अधिक जानकारी के लिए विद्यार्थी अभ्यास करियर इंस्टीट्यूट पर भी संपर्क कर सकते है।

  • आवश्यक दस्तावेज़ :
  • 10th, 11th, 12th मार्कशीट
  • मूल निवास प्रमाण पत्र
  • जाति प्रमाण पत्र
  • नीट का स्कोर कार्ड
  • नीट का रजिस्ट्रेशन फ़ार्म
  • नीट का एडमिट कार्ड
  • आधार कार्ड
  • गेप सर्टिफ़िकेट
  • SLC एवं माइग्रेशन सर्टिफ़िकेट
  • आय प्रमाण पत्र
  • प्रक्रिया :
  • 12 अगस्त को रजिस्ट्रेशन
  • 21 अगस्त को MP की मेरिट लिस्ट
  • 22 से 26 अगस्त तक चॉइस फ़िलिंग
  • 29 अगस्त को कॉलेज अलॉटमेंट रिज़ल्ट
  • 31 अगस्त से 7 सितंबर तक रिपोर्टिंग एवं एडमिशन प्रोसेस
  • सावधानियां :
  • अपनी रैंकिंग के हिसाब से पहले गवर्मेंट कॉलेज भरने हैं। यदि आप सिर्फ़ MBBS चाहते हैं तो MBBS के ही कॉलेज भरे BDS के नहीं क्योंकि यदि आपको कोई भी कॉलेज अलॉट होता है तो आपको उसमें 1 बार एडमिशन लेना ही रहेगा तभी आप अपग्रेड कर पाएंगे।
  • आपको अपनी इच्छा अनुसार कॉलेज नहीं मिलने पर अपग्रेड करवाना होगा जो की एडमिशन के समय ही संभव होगा ।