NEET 2025: 4 मई को आयोजित परीक्षा में फिजिक्स सबसे कठिन, बायोलॉजी रही आसान – रतलाम, मंदसौर, नीमच के 5000+ छात्रों ने दी परीक्षा

रतलाम- पब्लिक वार्ता,

न्यूज़ डेस्क। NEET 2025: देश की सबसे बड़ी मेडिकल प्रवेश परीक्षा NEET-UG 2025 रविवार, 4 मई को पूरे भारत में सफलतापूर्वक आयोजित की गई। इस वर्ष 23 लाख से अधिक छात्रों ने आवेदन किया, जिससे इसकी प्रतिस्पर्धा पहले से भी अधिक तीव्र रही। यह परीक्षा MBBS, BDS, BAMS, BHMS, BUMS जैसे चिकित्सा पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए अनिवार्य है और AIIMS व JIPMER जैसे शीर्ष संस्थानों में भी यही एंट्रेंस एग्जाम मान्य है।

रतलाम रेंज (रतलाम, मंदसौर, नीमच) के 14 परीक्षा केंद्रों पर परीक्षा शांतिपूर्ण माहौल में आयोजित हुई। इनमें रतलाम के केंद्रीय विद्यालय, रेलवे स्कूल, जवाहर गवर्नमेंट स्कूल, स्वामी विवेकानंद कॉलेज, गवर्नमेंट गर्ल्स PG कॉलेज, साइंस एंड आर्ट्स कॉलेज, MLB स्कूल सहित अन्य संस्थान शामिल रहे। परीक्षा का समय दोपहर 2 बजे से शाम 5 बजे तक निर्धारित था। लगभग 5000 से अधिक छात्र-छात्राओं ने परीक्षा में भाग लिया।

पेपर एनालिसिस: NEET 2025 में फिजिक्स सबसे कठिन सेक्शन

अभ्यास करियर इंस्टिट्यूट, रतलाम के डायरेक्टर डॉ. राकेश कुमावत के अनुसार NEET 2025 का पेपर छात्रों के लिए चुनौतीपूर्ण साबित हुआ:

  • बायोलॉजी सेक्शन अपेक्षाकृत आसान था, और इसमें अधिकतर प्रश्न NCERT आधारित थे।
  • केमिस्ट्री का स्तर मध्यम रहा, विशेष रूप से फिजिकल केमिस्ट्री ने छात्रों को उलझाया।
  • फिजिक्स ने सबसे अधिक कठिनाई दी – लॉजिकल, कैल्कुलेटिव और कंसेप्चुअल प्रश्नों ने समय प्रबंधन को चुनौती दी।

परीक्षा केंद्रों से बाहर आते हुए विद्यार्थियों के चेहरों पर तनाव और थकावट झलक रही थी, जो पेपर की जटिलता को दर्शाता है।

NEET 2025 संभावित कटऑफ (अनुमान)

डॉ. कुमावत ने संभावित कटऑफ को लेकर अनुमान लगाया कि इस बार परीक्षा की कठिनता के कारण कटऑफ में गिरावट संभव है:

  • सामान्य/OBC वर्ग: लगभग 570 अंक
  • SC वर्ग: लगभग 460 अंक
  • ST वर्ग: लगभग 360 अंक

NEET 2025 के बाद छात्रों को क्या करना चाहिए?

  1. मानसिक विश्राम लें – परीक्षा के बाद 1–2 दिन की ब्रेक से मानसिक ताजगी मिलेगी।
  2. करियर काउंसलिंग लें – अपने संभावित स्कोर के आधार पर कॉलेज चयन की योजना बनाएं।
  3. कॉलेज और कोर्स की प्राथमिकता तय करें – सरकारी, निजी, डिम्ड, राज्य स्तरीय कॉलेजों की तुलना करें।
  4. डॉक्यूमेंट्स तैयार रखें – 10वीं, 12वीं मार्कशीट, पहचान पत्र, एडमिट कार्ड आदि की स्कैन कॉपी रखें।
  5. काउंसलिंग अपडेट्स चेक करें – MCC और स्टेट बोर्ड की वेबसाइट नियमित देखें।
  6. वैकल्पिक योजना (Plan B) – यदि रैंक अपेक्षा से कम आए तो NEET 2026 के लिए तैयारी शुरू करें।
  7. स्वास्थ्य पर ध्यान दें – तनाव कम करने के लिए योग, व्यायाम व संतुलित आहार अपनाएं।
  8. फीडबैक लें – कोचिंग से पेपर डिस्कशन में शामिल होकर प्रदर्शन का विश्लेषण करें।
  9. सकारात्मक सोच रखें – प्रतिस्पर्धी परीक्षाओं में मानसिक स्थिरता और आत्मविश्वास बेहद जरूरी है।

NEET Exams: 4 मई को होगी नीट परीक्षा, स्टूडेंट्स इन बातों का जरूर रखे ध्यान वरना होगी परेशानी, जानिए एक्सपर्ट की राय 

रतलाम – पब्लिक वार्ता,

न्यूज डेस्क। NEET Exams: डॉक्टर बनने का सपना देखने वाले छात्रों के लिए नीट परीक्षा प्रथम पड़ाव होता है। नीट परीक्षा हजारों छात्रों का भविष्य तय करती है की वे डॉक्टर बनेंगे या नहीं! ऐसे में इस अहम परीक्षा में सावधानियां भी जरूरी है। नहीं तो आपकी छोटी सी भूल आपके भविष्य के लिए खतरा बन सकती है। आइए जानते है नीट एक्सपर्ट व अभ्यास कैरियर इंस्टिट्यूट के डायरेक्टर डॉ राकेश कुमावत से की किन बातों का ध्यान हमें रखने की जरूरत है। 

डॉ राकेश के अनुसार NEET  एक अत्यधिक प्रतिस्पर्धी परीक्षा है जिसके लिए व्यापक तैयारी की आवश्यकता होती है, जो छात्र चिकित्सा क्षेत्र में अपना करियर बनाना चाहते हैं उन्हें भारत के विभिन्न मेडिकल कॉलेज में प्रवेश के लिए इस परीक्षा को पास करना होता है।

NTA द्वारा आयोजित इस परीक्षा में कुल 23  लाख से अधिक विद्यार्थियों ने आवेदन किया है, जिससे MBBS, BDS, BAMS, BUMS, BHMS में प्रवेश लिया जाता है व AIIMS, JIPMER में MBBS/BDS पाठ्यक्रम हेतु भी यही प्रवेश परीक्षा है|

रतलाम में विभिन्न 8 सेंटर  केंद्रीय विद्यालय , उत्कृष्ट स्कूल, रैलवे स्कूल , जवाहर स्कूल,  MLB स्कूल, PG गर्ल्स कॉलेज ,साइंस एंड आर्ट्स कॉलेज , स्वामी विवेकानंद कॉमर्स कॉलेज  पर आयोजित होगी , NEET एग्जाम  हेतु  शहर के लगभग 3000 से अधिक विद्यार्थी  विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर एग्ज़ाम देंगे|

एग्जाम के दौरान छोटी-छोटी गलतियों से भी बिगड़ता है पेपर सावधानी जरूरी!

  परीक्षा देने वाले छात्रों को परीक्षा वाले दिन क्या करना चाहिए? इस बारे में NEET एक्सपर्ट ने  कुछ सलाह दी जिस  पर छात्रों को ध्यान देना चाहिए। 

1) एडमिट कार्ड

एडमिट कार्ड में दिए हुए स्थान पर एक पासपोर्ट फोटोग्राफ एवं एक पोस्टकार्ड फोटोग्राफ लगाए साथ ही बांये अंगूठे का थंब प्रिंट भी लगाए।

2)ड्रेस –

एग्जाम में आप टी-शर्ट और लोवर पहन कर जा सकते हैं पर ध्यान रखें नाक और कान की बालियां एवं हाथ और गले में पहने हुए धागे  निकाल कर जाए।

3) एग्जाम टाइम –

एग्जाम का समय 2pm से 5pm तक हैं | पर  एग्जाम सेंटर पर आपके एडमिट कार्ड में लिखे हुए निर्धारित समय पर उपस्थित हो जाएं ताकि समय पर एंट्री मिल सके और साथ में आधार कार्ड लेकर जाएं, यदि आधार कार्ड ना हो तो ID प्रूफ के रुप में 12 बोर्ड का एडमिट कार्ड लेकर जा सकते हैं।

4) अन्य उपकरण-

एग्जाम हॉल में एडमिट कार्ड और आधार कार्ड के साथ एक पासपोर्ट साइज फोटो लेकर जानी है एवं इसके अलावा अन्य किसी उपकरण को ले जाने की आवश्यकता नहीं है। पेन परीक्षा के दौरान उपलब्ध कराया जाएगा एवं पानी की व्यवस्था भी की जाएगी

5) प्री–एग्जाम डिस्कशन से बचे–

जैसे ही आप एग्जाम सेंटर पहुंचेंगे वहां ज्यादातर बच्चे आपको हाथ में किताबें लिए कुछ पढ़ते नजर आएंगे या फिर यह बात करते नजर आएंगे कि उन्होंने क्या-क्या पढ़ा है | यहां तक की एग्जाम हॉल में,पेपर मिलने से पहले तक भी डिस्कस करते रहते हैं| आपकी तैयारी   कैसी भी हो दूसरो की बाते सुनकर जरा भी घबराए नहीं, इससे पेपर बिगड़ सकता है आप शांत रहे और आत्मविश्वास बनाए रखें आपका पेपर अच्छा ही होगा|

(6) बैठने से पहले सीट जांच ले –

जो भी टेबल या कुर्सी एलॉट की गई है उसे अच्छी तरह से  जांच ले| देख ले वहां कोई पर्ची , च्यूइंग ,ब्लूटूथ ना हो , अगर कुछ मिले तो तुरंत एग्जामिनर को सूचना दे|  वही यह भी चेक करें कुर्सी या  टेबल हिल तो नहीं रही हैं या टूटी हुई तो नहीं है, ऐसा होने से OMR भरने में परेशानी आ सकती है|   

(7)दवाई अपने साथ रख सकते हैं –

यदि आप कोई दवा लेते हैं तो आप  प्रिस्क्रिप्शन के साथ टैबलेट लेकर जा सकते हैं

(8)मुश्किल सवालों से डरे नहीं–

यदि किसी सब्जेक्ट में लगातार सवाल मुश्किल आ रहे हैं तो घबराएं नहीं और संयम रखें| आगे के सवाल आसान हो  सकते हैं, अगर आप घबरा जाएंगे तो आसान सवालों में भी गलती कर बैठेंगे