Ratlam News: 12वीं में फेल होने पर युवती ने की आत्महत्या: मामा के घर से लौटते ही लगाई फांसी, प्राइवेट स्कूल में पढ़ाती थी

रतलाम- पब्लिक वार्ता,

न्यूज़ डेस्क। Ratlam News: जिले के मलवासा गांव में गुरुवार सुबह एक दर्दनाक घटना सामने आई, जहां 21 वर्षीय युवती महिमा परमार ने 12वीं बोर्ड परीक्षा में फेल होने के कारण फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। बताया जा रहा है कि महिमा प्राइवेट रूप से परीक्षा दे रही थी और एक विषय में फेल हो गई थी, जिससे वह काफी तनाव में थी।

घटना सुबह करीब 8 बजे की है, जब महिमा घर की पहली मंजिल पर ब्रश करने गई थी। काफी देर तक नीचे नहीं लौटने पर उसकी 12 वर्षीय छोटी बहन हर्षिता उसे देखने ऊपर गई, जहां उसने खिड़की से महिमा को फांसी पर झूलते देखा। परिजनों ने तुरंत उसे नीचे उतारकर रतलाम मेडिकल कॉलेज पहुंचाया, लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

एक दिन पहले मामा के घर से लौटी थी
परिजनों ने बताया कि महिमा बुधवार को ही खाचरौद स्थित अपने मामा के घर से लौटी थी। रिजल्ट आने के बाद से ही वह तनाव में थी और इस वजह से कुछ दिन मामा के घर पर ही रह रही थी। परिवार ने उसे समझाने की कोशिश भी की थी, लेकिन वह खुद को संभाल नहीं सकी।

स्कूल में पढ़ाती थी, साथ ही कोचिंग भी करती थी
महिमा गांव के एक निजी मिडिल स्कूल में पढ़ाती थी और कोचिंग भी जाती थी। वह आर्ट्स स्ट्रीम की छात्रा थी। उसके पिता का ईंट भट्टे का व्यवसाय है, जबकि परिवार में मां, एक छोटा भाई राज (17) और बहन हर्षिता (12) हैं।

सुसाइड नोट नहीं मिला, पुलिस जांच जारी
नामली थाना के एसआई एसएस परमार ने बताया कि प्रथम दृष्टया मामला परीक्षा में फेल होने के तनाव से जुड़ा हुआ प्रतीत होता है। महिमा ने घर की पहली मंजिल पर वेंटिलेशन में फांसी का फंदा लगाया था। मौके से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है। पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है।

Ratlam News: विद्यार्थी परिषद का प्रदर्शन; शासकीय विद्यालयों में अव्यवस्थाओं का बोलबाला, बोर्ड परीक्षाओं में अनियमितता का आरोप!

रतलाम- पब्लिक वार्ता,

न्यूज़ डेस्क। Ratlam News: जिले के शासकीय विद्यालयों में अव्यवस्थाओं और बोर्ड परीक्षाओं में अनियमितताओं के कई मामले सामने आए हैं, जिससे छात्र-छात्राओं को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। शिक्षा विभाग की लापरवाही के कारण कई विद्यार्थी परीक्षा से वंचित रह गए, तो कहीं शिक्षकों द्वारा खुलेआम नकल करवाई जा रही है। ये सभी आरोप सोमवार दोपहर प्रदर्शन के दौरान छात्र नेताओं ने लगाए। शहर के सायर चबूतरा स्थित जिला शिक्षा अधिकारी के कार्यालय के बाहर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (ABVP) के कार्यकर्ताओं ने जमकर प्रदर्शन किया। प्रदर्शन के बाद प्रभारी जिला शिक्षा अधिकारी अनिता सागर को ज्ञापन सौंपा। 

प्रदर्शन कर रहे कार्यकर्ताओं ने बोर्ड परीक्षाओं में लापरवाही के गंभीर आरोप लगाए। परिषद के जिला संयोजक सत्यम दवे ने बताया जावरा के मॉडल स्कूल में 12वीं बोर्ड का पहला प्रश्नपत्र छात्रों को 20 मिनट की देरी से दिया गया, जिससे उनके पास उत्तर लिखने के लिए पूरा समय नहीं बचा। रतलाम के CM RISE विनोबा नगर परीक्षा केंद्र में 5 मिनट देर से पहुंचे लगभग 20 विद्यार्थियों को परीक्षा देने से रोक दिया गया, जिसके लिए केंद्राध्यक्ष को जिम्मेदार है। इनके अलावा भी कई गंभीर लापरवाही लगातार शिक्षा विभाग द्वारा की जा रही है। 

 विद्यालयों में अनियमितताएं और मनमानी, हो रही नकल 

दवे ने बताया हाट की चौकी स्थित शासकीय नवीन विनोबा उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में छात्रों से श्रमदान के नाम पर मजदूरी करवाई जा रही है, जो शिक्षा नीति के खिलाफ है। नामली में 8वीं और 5वीं बोर्ड परीक्षाओं में शिक्षकों द्वारा नकल करवाई जा रही है, जिससे शिक्षा की गुणवत्ता पर सवाल उठ रहे हैं। ग्रामीण क्षेत्रों के शासकीय विद्यालयों के भवन जर्जर स्थिति में हैं, जिससे छात्रों की सुरक्षा पर भी खतरा मंडरा रहा है।  

शासकीय नवीन विनोबा उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में पूरे सत्र के दौरान भौतिक विज्ञान का अध्ययन नहीं करवाया गया, जिससे छात्र बिना पढ़ाई के ही परीक्षा देने को मजबूर हो गए। इसके प्रमाण भी उपलब्ध हैं और इसके लिए प्रभारी प्राचार्य को जिम्मेदार माना जा रहा है।  

प्राइवेट स्कूलों में मनमानी चरम पर  

जिले के निजी स्कूलों में फीस, किताबों और यूनिफॉर्म के नाम पर भारी मनमानी चल रही है, जिससे अभिभावकों पर आर्थिक बोझ बढ़ रहा है।  

रतलाम जिले में शिक्षा व्यवस्था की हालत बदतर होती जा रही है, जिससे छात्रों के भविष्य पर संकट मंडरा रहा है। स्थानीय प्रशासन और शिक्षा विभाग से मांग की जा रही है कि इन अनियमितताओं की तत्काल जांच कर दोषियों पर सख्त कार्रवाई की जाए। कार्रवाई नहीं होने पर विद्यार्थी परिषद ने उग्र आंदोलन करने की चेतावनी दी।