धार्मिक आयोजन : सिया के राम ग्रुप द्वारा सीता नवमीं पर की गई महाआरती, भक्तों ने लिया महाप्रसादी का लाभ

पब्लिक वार्ता – रतलाम,
जयदीप गुर्जर। शहर के युवाओं द्वारा संचालित सिया के राम ग्रुप द्वारा सीता नवमीं पर दीनदयाल नगर स्थित पंचमुखी हनुमान मंदिर पर आयोजन रखा गया। कार्यक्रम की शुरुआत आतिशबाजी से की गई। वहीं बालिकाओं ने शस्त्रकला का प्रदर्शन भी किया। जिसके बाद राम दरबार चित्र पर माल्यार्पण कर महाआरती की गई। महाआरती के पश्चात श्रद्धालुओं ने महा प्रसादी का लाभ लिया। आयोजन में क्षेत्र के रहवासियों व हिंदू संगठनों ने भी हिस्सा लिया।

ग्रुप के विकास पांचाल,गोटू सोलंकी, मनीष गेहलोत , राज  डामर, तनीष  चकोटे, कृश पोरवल, वरुण राठौर, दिव्यांश मित्तल , राहुल टाक , जिशांत  टाक , रौनक़ भादर , प्रिंस सोनी, उदय राठौर ,वेदिका पोरवल , माही सिसोदिया , भूमि गोस्वामी, वंशिका सिसोदिया , रिया  सिसोदिया पीहू पोरवल , रिया चौहान , शिवानी ठाकुर, माही  वर्मा आदि उपस्थित रहे।