Ratlam News: गुलाब चक्कर में दो ओपन एयर रेस्टोरेंट खुलेंगे, सांस्कृतिक आयोजनों के लिए भी मिलेगा मंच

रतलाम- पब्लिक वार्ता,

न्यूज़ डेस्क। Ratlam News: रतलाम की ऐतिहासिक धरोहर गुलाब चक्कर परिसर का जीर्णोद्धार एवं सौंदर्यीकरण कार्य पूरा हो चुका है। जिला पुरातत्व, पर्यटन एवं संस्कृति परिषद द्वारा इसे पर्यटन और मनोरंजन का नया केंद्र बनाने की दिशा में विशेष कदम उठाए जा रहे हैं। इसी क्रम में, गुलाब चक्कर परिसर में दो ओपन एयर रेस्टोरेंट खोले जाएंगे, जहां पर्यटक एवं स्थानीय नागरिक शुद्ध शाकाहारी भारतीय व्यंजनों का आनंद ले सकेंगे।

रेस्टोरेंट संचालन के लिए टेंडर आमंत्रित

कलेक्टर श्री राजेश बाथम ने जानकारी दी कि इन रेस्टोरेंट्स के संचालन के लिए दो पृथक ऑनलाइन वित्तीय प्रस्ताव आमंत्रित किए गए हैं। इच्छुक आवेदक 16 अप्रैल 2025 दोपहर 12:00 बजे तक आवेदन कर सकते हैं। विस्तृत जानकारी http://mptenders.gov.inhttp://mptenders.gov.in और https://ratlam.nic.inhttp://mptenders.gov.in पर उपलब्ध है। प्रत्येक रेस्टोरेंट के लिए 1400 वर्गफीट स्थान आवंटित किया जाएगा।

गुलाब चक्कर में होगा सांस्कृतिक आयोजनों का आयोजन

गुलाब चक्कर परिसर में सार्वजनिक जनहित के कार्यक्रमों के आयोजन को लेकर भी नीति निर्धारित की गई है। इसमें ऐसे कार्यक्रमों की अनुमति होगी, जिनमें सभी नागरिकों की भागीदारी सुनिश्चित हो। किसी भी धर्म, समाज या वर्ग विशेष के व्यक्तिगत आयोजनों की अनुमति नहीं होगी।

इन आयोजनों की मिलेगी अनुमति

गुलाब चक्कर के गुम्बदाकार परिसर में योग, शारीरिक स्वास्थ्य, खेल कक्षाएं, साहित्यिक गोष्ठियां, खादी एवं ग्रामोद्योग प्रदर्शनी, कला प्रदर्शनी, पेंटिंग प्रदर्शनी, पुस्तक मेला, शिल्प मेला, फूड मेला, लाफ्टर शो, कवि सम्मेलन, बच्चों के लिए हॉबी क्लासेस एवं समर कैंप जैसे आयोजनों की अनुमति दी जाएगी।

पहले तीन माह निःशुल्क आयोजन की सुविधा

प्रथम तीन माह तक इन आयोजनों के लिए कोई शुल्क नहीं लिया जाएगा, केवल परिसर की सफाई व्यवस्था के लिए न्यूनतम राशि जमा करनी होगी। तीन माह बाद जिला पुरातत्व, पर्यटन एवं संस्कृति परिषद द्वारा निर्धारित शुल्क लागू किया जाएगा।

इस संबंध में अधिक जानकारी के लिए कलेक्टोरेट कार्यालय, कक्ष क्रमांक 204 एवं 205 में संपर्क किया जा सकता है।

Ratlam News: लक्ष्मी नगर में रंगारंग भव्य गरबा आयोजन, आज अंतिम दिन फ्रिज, वाशिंग मशीन जैसे आकर्षक उपहार

रतलाम – पब्लिक वार्ता,
जयदीप गुर्जर। Ratlam News: शहर के लक्ष्मी नगर स्थित मां अंबे माता मंदिर में इस वर्ष का नवरात्रि महोत्सव बड़े धूमधाम और हर्षोल्लास के साथ मनाया जा रहा है। माँ अम्बे नवयुवक मंडल द्वारा आयोजित नौ दिवसीय गरबा महोत्सव आज अंतिम दिन पर पहुंचेगा। मां के दरबार में हर दिन भव्य महाआरती का आयोजन रात 8:30 बजे से शुरू हुआ, जिसके बाद रात 9 बजे से गरबा उत्सव की शुरुआत की गई। नवरात्र के अंतिम दिन यानी नवमीं पर पूरी रात मां की आराधना की जाएगी। प्रतिदिन 8 से 10 लकी ड्रा का खोले जा रहे है। जिसमें फ्रिज, टीवी, चांदी की पायल जैसे आकर्षक उपहार दिए जा रहे है।

गरबा करती आराधिकाएं



समिति के जलज सांखला ने बताया महोत्सव में गरबा खेलने वाली सभी बालिकाओं के लिए प्रोत्साहन पुरुस्कार रखे गए है। पंचमी, छठ, सप्तमी व अष्टमी पर विशेष लकी ड्रॉ का आयोजन हुआ, जिसमें मिक्सर, माइक्रो ओवन, 32 इंच स्मार्ट टीवी, वाशिंग मशीन और फ्रिज जैसे आकर्षक इनाम दिए गए। सर्वश्रेष्ठ गरबा करने वाली 10 बालिकाओं का चयन कर उन्हें चांदी के सिक्के भी वितरित किए जा रहे है। शस्त्र के साथ गरबा करते हुए भी मां की आराधना की गई। नवरात्रि के समापन के बाद कन्या भोज व विशाल महाप्रसादी भंडारे का आयोजन किया जाएगा।