Ratlam News: 8 लेन एक्सप्रेस-वे पर खड़ा था डंपर, पीछे से क्रेटा घुसी: नोएडा से रतलाम आ रहे थे पति-पत्नी और दो बच्चे, गेट तोड़कर निकाला, इंदौर रेफर

रतलाम – पब्लिक वार्ता, 

न्यूज़ डेस्क। Ratlam News: दिल्ली-मुंबई 8 लेन एक्सप्रेस-वे पर शनिवार दोपहर एक दर्दनाक हादसा हो गया। नोएडा से रतलाम आ रही एक क्रेटा कार शिवगढ़ के पास साइड में खड़े डंपर में पीछे से जा घुसी। टक्कर इतनी भीषण थी कि कार का 60% हिस्सा डंपर में समा गया। हादसे में कार सवार पति-पत्नी और उनके दो बच्चे गंभीर रूप से घायल हो गए। चारों को कार के दरवाजे तोड़कर बाहर निकाला गया और प्राथमिक उपचार के बाद इंदौर रेफर किया गया।

जानकारी के अनुसार, प्रद्युम्न दुबे (40) पत्नी पायल (38), बेटा अथर्व (20) और बेटी कामांक्षी (18) के साथ नोएडा से रतलाम अपने पिता शरद दुबे से मिलने आ रहे थे। शिवगढ़ के पास खड़े डंपर में उनकी यूपी पासिंग क्रेटा कार पीछे से जा भिड़ी। टक्कर के चलते एयरबैग तो खुल गए लेकिन कार के चारों दरवाजे लॉक हो गए, जिससे सभी यात्री अंदर ही फंस गए।

घटना के समय रतलाम निवासी लोकेश ठाकरे भी एक्सप्रेस-वे से गुजर रहे थे। हादसा देखकर उन्होंने तुरंत अपना वाहन रोका और राहगीरों की मदद से कार के दरवाजे तोड़कर घायलों को बाहर निकाला। एनएचएआई की एम्बुलेंस से चारों को तत्काल रतलाम मेडिकल कॉलेज पहुंचाया गया, लेकिन हालत गंभीर होने पर शाम को इंदौर रेफर कर दिया गया।

परिजन मधुसूदन त्रिवेदी के अनुसार, प्रद्युम्न दिल्ली की एक प्राइवेट कंपनी में नौकरी करते हैं। इस समय छुट्टी लेकर परिवार सहित रतलाम आ रहे थे। हादसे में बेटा और बेटी को ज्यादा चोट आई है क्योंकि टक्कर के समय वे पीछे से झटके में आगे आ गए थे।

कार के पीछे से डंपर में घुसने की वजह बनी जानलेवा

इस घटना ने 8 लेन एक्सप्रेस-वे की सुरक्षा व्यवस्था पर भी सवाल खड़े कर दिए हैं। एक्सप्रेसवे पर खड़े भारी वाहन और उनकी पहचान के लिए न संकेतक होते हैं न रिफ्लेक्टर, जिससे ऐसे हादसे आम होते जा रहे हैं।

Ratlam News: आदि गुरु शंकराचार्य ने दिया एकात्मता का संदेश – जन अभियान परिषद द्वारा रतलाम में व्याख्यानमाला आयोजित

रतलाम- पब्लिक वार्ता,
न्यूज़ डेस्क। Ratlam News:
मध्य प्रदेश जन अभियान परिषद द्वारा विकासखंड रतलाम जनपद सभा कक्ष में आदि गुरु शंकराचार्य जयंती के अवसर पर एक व्याख्यानमाला कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का उद्देश्य समाज में एकात्मता, समानता और भारतीय संस्कृति के मूल्यों का प्रचार-प्रसार करना था।

मुख्य वक्ता पंडित संजय दवे ने अपने संबोधन में कहा कि आदि गुरु शंकराचार्य ने पूरे भारतवर्ष को एकता का संदेश दिया। उन्होंने चारों दिशाओं में मठों की स्थापना कर वेदों के ज्ञान को देशभर में फैलाया और समूची सृष्टि में समानता का भाव स्थापित करने हेतु कार्य किया। उन्होंने कहा कि आज के युग में हमें ऐसे पूज्य संतों के जीवन से प्रेरणा लेकर समाज सेवा में आगे आना चाहिए।

कार्यक्रम में समाजसेवी अशोक पाटीदार ने पर्यावरण और जल संरक्षण के महत्व पर जोर देते हुए उपस्थितजनों को समाजहित में कार्य करने हेतु संकल्प दिलवाया। वहीं मुख्य अतिथि जनपद अध्यक्ष प्रतिनिधि विशाल जायसवाल ने ‘जल गंगा संवर्धन अभियान’ के अंतर्गत परिषद द्वारा किए जा रहे कार्यों की सराहना की तथा भविष्य की योजनाओं हेतु विस्तृत कार्य योजना तैयार करने की प्रेरणा दी।

इस अवसर पर पार्षद प्रतिनिधि राजेश महेश्वरी, जिला समन्वयक रत्नेश विजयवर्गीय, तथा विकासखंड समन्वयक शैलेन्द्र सिंह सोलंकी द्वारा समाज सेवा में उत्कृष्ट योगदान देने वाले सामाजिक कार्यकर्ताओं को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया।

कार्यक्रम में परामर्शदाता मेघा क्षोत्रिय, राजेश सोलंकी, धनपाल शर्मा, नवांकुर संस्थाओं के प्रतिनिधि नरेंद्र श्रेष्ठ, सतीश टांक, नेतृत्व विकास पाठ्यक्रम के छात्र-छात्राएं एवं अनेक सामाजिक कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
कार्यक्रम का संचालन हरीश सिलावट ने किया एवं आभार आशीष यादव द्वारा व्यक्त किया गया।

Ratlam News: गुलाब चक्कर में दो ओपन एयर रेस्टोरेंट खुलेंगे, सांस्कृतिक आयोजनों के लिए भी मिलेगा मंच

रतलाम- पब्लिक वार्ता,

न्यूज़ डेस्क। Ratlam News: रतलाम की ऐतिहासिक धरोहर गुलाब चक्कर परिसर का जीर्णोद्धार एवं सौंदर्यीकरण कार्य पूरा हो चुका है। जिला पुरातत्व, पर्यटन एवं संस्कृति परिषद द्वारा इसे पर्यटन और मनोरंजन का नया केंद्र बनाने की दिशा में विशेष कदम उठाए जा रहे हैं। इसी क्रम में, गुलाब चक्कर परिसर में दो ओपन एयर रेस्टोरेंट खोले जाएंगे, जहां पर्यटक एवं स्थानीय नागरिक शुद्ध शाकाहारी भारतीय व्यंजनों का आनंद ले सकेंगे।

रेस्टोरेंट संचालन के लिए टेंडर आमंत्रित

कलेक्टर श्री राजेश बाथम ने जानकारी दी कि इन रेस्टोरेंट्स के संचालन के लिए दो पृथक ऑनलाइन वित्तीय प्रस्ताव आमंत्रित किए गए हैं। इच्छुक आवेदक 16 अप्रैल 2025 दोपहर 12:00 बजे तक आवेदन कर सकते हैं। विस्तृत जानकारी http://mptenders.gov.inhttp://mptenders.gov.in और https://ratlam.nic.inhttp://mptenders.gov.in पर उपलब्ध है। प्रत्येक रेस्टोरेंट के लिए 1400 वर्गफीट स्थान आवंटित किया जाएगा।

गुलाब चक्कर में होगा सांस्कृतिक आयोजनों का आयोजन

गुलाब चक्कर परिसर में सार्वजनिक जनहित के कार्यक्रमों के आयोजन को लेकर भी नीति निर्धारित की गई है। इसमें ऐसे कार्यक्रमों की अनुमति होगी, जिनमें सभी नागरिकों की भागीदारी सुनिश्चित हो। किसी भी धर्म, समाज या वर्ग विशेष के व्यक्तिगत आयोजनों की अनुमति नहीं होगी।

इन आयोजनों की मिलेगी अनुमति

गुलाब चक्कर के गुम्बदाकार परिसर में योग, शारीरिक स्वास्थ्य, खेल कक्षाएं, साहित्यिक गोष्ठियां, खादी एवं ग्रामोद्योग प्रदर्शनी, कला प्रदर्शनी, पेंटिंग प्रदर्शनी, पुस्तक मेला, शिल्प मेला, फूड मेला, लाफ्टर शो, कवि सम्मेलन, बच्चों के लिए हॉबी क्लासेस एवं समर कैंप जैसे आयोजनों की अनुमति दी जाएगी।

पहले तीन माह निःशुल्क आयोजन की सुविधा

प्रथम तीन माह तक इन आयोजनों के लिए कोई शुल्क नहीं लिया जाएगा, केवल परिसर की सफाई व्यवस्था के लिए न्यूनतम राशि जमा करनी होगी। तीन माह बाद जिला पुरातत्व, पर्यटन एवं संस्कृति परिषद द्वारा निर्धारित शुल्क लागू किया जाएगा।

इस संबंध में अधिक जानकारी के लिए कलेक्टोरेट कार्यालय, कक्ष क्रमांक 204 एवं 205 में संपर्क किया जा सकता है।

Ratlam News: लक्ष्मी नगर में रंगारंग भव्य गरबा आयोजन, आज अंतिम दिन फ्रिज, वाशिंग मशीन जैसे आकर्षक उपहार

रतलाम – पब्लिक वार्ता,
जयदीप गुर्जर। Ratlam News: शहर के लक्ष्मी नगर स्थित मां अंबे माता मंदिर में इस वर्ष का नवरात्रि महोत्सव बड़े धूमधाम और हर्षोल्लास के साथ मनाया जा रहा है। माँ अम्बे नवयुवक मंडल द्वारा आयोजित नौ दिवसीय गरबा महोत्सव आज अंतिम दिन पर पहुंचेगा। मां के दरबार में हर दिन भव्य महाआरती का आयोजन रात 8:30 बजे से शुरू हुआ, जिसके बाद रात 9 बजे से गरबा उत्सव की शुरुआत की गई। नवरात्र के अंतिम दिन यानी नवमीं पर पूरी रात मां की आराधना की जाएगी। प्रतिदिन 8 से 10 लकी ड्रा का खोले जा रहे है। जिसमें फ्रिज, टीवी, चांदी की पायल जैसे आकर्षक उपहार दिए जा रहे है।

गरबा करती आराधिकाएं



समिति के जलज सांखला ने बताया महोत्सव में गरबा खेलने वाली सभी बालिकाओं के लिए प्रोत्साहन पुरुस्कार रखे गए है। पंचमी, छठ, सप्तमी व अष्टमी पर विशेष लकी ड्रॉ का आयोजन हुआ, जिसमें मिक्सर, माइक्रो ओवन, 32 इंच स्मार्ट टीवी, वाशिंग मशीन और फ्रिज जैसे आकर्षक इनाम दिए गए। सर्वश्रेष्ठ गरबा करने वाली 10 बालिकाओं का चयन कर उन्हें चांदी के सिक्के भी वितरित किए जा रहे है। शस्त्र के साथ गरबा करते हुए भी मां की आराधना की गई। नवरात्रि के समापन के बाद कन्या भोज व विशाल महाप्रसादी भंडारे का आयोजन किया जाएगा।