रतलाम- पब्लिक वार्ता,
न्यूज़ डेस्क। Ratlam News: रतलाम प्रेस क्लब के द्विवार्षिक चुनाव आगामी 27 अप्रैल (रविवार) को आयोजित किए जाएंगे। चुनाव को लेकर तैयारियां तेज हो गई हैं।
प्रेस क्लब के सचिव यश शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि इस दिन साधारण सभा की बैठक आयोजित की जाएगी। यदि बैठक में सर्वसम्मति नहीं बनती है, तो उसी दिन कुल 19 पदों के लिए मतदान कराया जाएगा।
इन पदों में शामिल हैं — अध्यक्ष, तीन उपाध्यक्ष, सचिव, कोषाध्यक्ष, दो सहसचिव और ग्यारह कार्यकारिणी सदस्य।
चुनाव प्रक्रिया को पारदर्शी एवं निष्पक्ष बनाने के लिए निर्वाचन अधिकारी के रूप में अभिभाषक संघ के अध्यक्ष राजीव उबी को जिम्मेदारी सौंपी गई है।
राजीव उबी ने बताया कि चुनाव की प्रक्रिया में सहयोग के लिए एडवोकेट संतोष त्रिपाठी और मनीष शर्मा को सहायक निर्वाचन अधिकारी नियुक्त किया गया है।
सचिव यश शर्मा ने कहा कि साधारण सभा की सूचना संस्था के भवन पर चस्पा कर दी गई है, साथ ही इसे अधिकृत व्हाट्सएप ग्रुप और समाचार पत्रों के माध्यम से भी साझा किया गया है, जिससे सभी सदस्यों तक सूचना पहुंचे।