सोने पर दबिश : RPF की टीम ने 80 लाख की गोल्ड ज्वेलरी के साथ युवक को दबोचा, देर रात रेलवे स्टेशन पर कार्रवाई

MCX सट्टे में आया था जिस KD ज्वेलर्स का नाम सामने, उसी का है बताया जा रहा गोल्ड!

पब्लिक वार्ता – रतलाम,
जयदीप गुर्जर। रेलवे स्टेशन से बीती रात आरपीएफ (RPF) की टीम ने सोने की ज्वेलरी (GOLD JWELLERY) ले जाते एक युवक को दबोचा। जिसके पास से करीब 1 किलो से अधिक का सोना जप्त किया। युवक ने पूछताछ में रतलाम के चांदनी चौक स्थित केडी (KD) ज्वेलर्स के लिए डिलेवरी बॉय का काम करना बताया। यह ज्वेलरी KD ज्वेलर्स से लेकर जबलपुर में डिलीवर करना थी, मगर उससे पहले ही RPF ने युवक को दबोच लिया। युवक से जब अपने साथ ले जाई जा रही ज्वेलरी के बिल व अन्य पेपर्स मांगे तो युवक नहीं बता पाया। जिसके बाद RPF ने करीब 80 लाख रुपए कीमत की ज्वेलरी को जप्त कर मामला आयकर विभाग और सीजीएसटी सहित केंद्रीय उत्पाद शुल्क, प्रभाग रतलाम को सौंप दिया है। गौरतलब है की 5 माह पूर्व माणकचौक पुलिस ने KD ज्वेलर्स के यहां से करोड़ों के हिसाब का MCX का सट्टा भी पकड़ा था। पुलिस ने उस दौरान केडी ज्वेलर्स पर एमसीएक्स का सट्टा करते दीप (29) पिता दिनेश अग्रवाल निवासी चांदनी चौक और गोविंद उर्फ डमरू (50) पिता कन्हैयालाल अग्रवाल को गिरफ्तार किया था। जिन्होंनेपूछताछ में इंदौर के बंटी केडी उर्फ अतुल अग्रवाल व मनीष के लिए एमसीएक्स का सट्टा करने की बात कबूली थी। फिलहाल मामके की जांच चल रही है और न्यायालय में विचाराधीन है।

RPF कमिश्नर (DIVISIONAL SECURITY COMMISSIONER) मिथून सोनी के अनुसार मंगलवार रात करीब 12.30 बजे आरपीएफ (RPF) कर्मियों ने रतलाम रेलवे स्टेशन के पुराना माल गोदाम एरिया में बनी लिफ्ट के पास पिठू बैग टांगे एक व्यक्ति से पूछताछ की। संबंधित ने अपना नाम भगवान सिंह (34) पिता भूर सिंह हलमुकम वेद व्यास कॉलोनी, रतलाम बताया। युवक राजस्थान के राजसमंद जिले में ग्राम मेडिया का मूल निवासी है। जब उसकी तलाशी ली गई तो काले रंग के बेग में सोने की ज्वेलरी निकली। उसे आरपीआफ (RPF) पोस्ट पर लाया गया। एसआई सतीश तंवर ने उक्त व्यक्ति से पूछताछ की और बैग खोलकर चेक किया। उसमें से 2 प्लास्टिक के बॉक्स निकाले। उन्हें खोला गया तो उसमें सोने के आभूषण मिले।

टैक्स चोरी की आशंका

प्लास्टिक के बॉक्स में 8 नग सोने का टिका वजन 35.530 ग्राम, 32 नग लेडिस रिंग वजन 159.93 ग्राम, 12 नग बांबे हार वजन 243.94 ग्राम, 44 नग पेंडेट वजन 216.830 ग्राम तथा दूसरे बॉक्स में 12 नग चोकर सेट वजन 468.20 ग्राम मिला। सभी ज्वेलरी का कुल वजन 1 किलो 124.43 ग्राम पाया गया। इन सभी आभूषण की कीमत 80 लाख रुपए आंकी गई है। RPF कमिश्नर सोनी के अनुसार ज्वेलरी की डिलवरी चालान में KD ज्वेलर्स के नाम से एंट्री है। मगर पक्का बिल व GST संबंधी कोई अन्य दस्तावेज नहीं मिले है। टैक्स चोरी की आशंका के चलते मामला जांच के लिए आयकर व अन्य विभाग को सौंपा है।