Ratlam News: साँई श्री इंटरनेशनल एकेडमी का वार्षिक उत्सव “अभ्युदय” धूमधाम से संपन्न

रतलाम – पब्लिक वार्ता,
न्यूज़ डेस्क । Ratlam News: साँई श्री इंटरनेशनल एकेडमी का वार्षिक उत्सव “अभ्युदय” बड़े उत्साह और उमंग के साथ स्कूल परिसर में संपन्न हुआ। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में महापौर प्रहलाद पटेल और भारतीय जनता पार्टी जिला अध्यक्ष प्रदीप उपाध्याय उपस्थित रहे। कार्यक्रम का शुभारंभ अतिथियों द्वारा भगवान गणपति की मूर्ति पर माल्यार्पण और दीप प्रज्ज्वलन के साथ हुआ। 

अतिथियों का स्वागत:
संचालक राकेश देसाई, विनीता देसाई और प्राचार्य व सीबीएसई सिटी कोऑर्डिनेटर डॉ. श्वेता विंचूरकर ने अतिथियों का स्वागत किया। इस अवसर पर कोषाध्यक्ष श्याम विंचूरकर, सचिव राजेश भार्गव, मनोज मित्तल, मुकेश मित्तल समेत अन्य गणमान्य अतिथि उपस्थित रहे। 

कार्यक्रम की शुरुआत:
कार्यक्रम की शुरुआत में बच्चों ने गणेश वंदना, स्वागत गीत और आर्केस्ट्रा प्रस्तुत कर सभी का मन मोह लिया। अतिथि परिचय वीरेंद्र सिंह होरा द्वारा दिया गया। 

वार्षिक प्रतिवेदन और उपलब्धियां:
प्राचार्य डॉ. श्वेता विंचूरकर ने विद्यालय का वार्षिक प्रतिवेदन प्रस्तुत किया। उन्होंने बताया कि स्कूल ने पिछले वर्ष शैक्षणिक, खेलकूद और सांस्कृतिक गतिविधियों में उत्कृष्ट प्रदर्शन किया है। विद्यार्थियों ने विभिन्न क्षेत्रों में उल्लेखनीय उपलब्धियां हासिल की हैं। 

महापौर प्रहलाद पटेल का संबोधन:
महापौर प्रहलाद पटेल ने विद्यार्थियों को प्रेरित करते हुए कहा कि “ज्ञान एक ऐसी पूंजी है जो बांटने से बढ़ती है।”उन्होंने छात्रों और अभिभावकों से शहर की स्वच्छता व्यवस्था में सहयोग करने का आग्रह किया। 

भाजपा जिला अध्यक्ष प्रदीप उपाध्याय का संबोधन:
भाजपा जिला अध्यक्ष प्रदीप उपाध्याय ने कहा कि शिक्षा के माध्यम से विद्यार्थी जीवन में सफलता हासिल करते हैं। उन्होंने अच्छे लोगों को राजनीति में आने की आवश्यकता बताई ताकि देश और समाज की प्रगति हो सके। 

रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुतियां:
छात्रों ने विभिन्न सांस्कृतिक और ज्ञानवर्धक कार्यक्रमों से उपस्थित दर्शकों का मन मोह लिया। प्रमुख प्रस्तुतियों में रंग-बिरंगी दुनिया, नटखट बचपन, मिशन इसरो, एरियल डांस, सुनहरे पल, रोबोटिक शो, हनुमान चालीसा और मलखंब का प्रदर्शन शामिल था। 

सम्मान और पुरस्कार:
अतिथियों का सम्मान शाल, श्रीफल और प्रतीक चिन्ह देकर किया गया। कार्यक्रम के सफल आयोजन में नीतू भट्ट, सुलोचना तंवर, तनु प्रिया पाठक, मीना कंवर, मीनू चौहान, डॉ. कृष्ण राजावत, ज्योति पाल, भूषण व्यास और जितेंद्र राणावत का विशेष सहयोग रहा। 

कार्यक्रम का संचालन और समापन:
कार्यक्रम का संचालन पूनम गांधी, प्रफुल्ल शर्मा, तनीषा डामोर, जतिन पाटीदार, माधव पोरवाल, हर्षिता राव, प्राची गहलोत, प्रवीण मोतियानी, आस्था पगार, जाह्नवी, शिवानी, भव्य शर्मा, गौरव अंबानी, निर्माण शर्मा, आरती सिसोदिया, मर्दिनी, विहान देसाई, अदिति दगा, अथर्व पांचाल और मनन त्यागी ने किया। 

कार्यक्रम का आभार प्रदर्शन यामिनी गढ़वाल ने किया।

रंगारंग प्रस्तुतियां : उत्कृष्ट विद्यालय में धूमधाम से मना 23वां वार्षिक उत्सव, कलेक्टर ने किया विद्यार्थियों को पुरस्कृत

लक्ष्य से भटकें नहीं, प्रश्न करने की आदत डालें, खूब प्रश्न करें  – कलेक्टर भास्कर लाक्षाकार

पब्लिक वार्ता – रतलाम,
जयदीप गुर्जर। सागोद रोड स्थित शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय (Govt. School Of Excellence) का 23वां वार्षिक उत्सव धूमधाम से संपन्न हुआ। दो दिवसीय वार्षिकोत्सव के पहले दिन विद्यार्थियों ने एक से बढ़कर एक मनमोहक प्रस्तुतियां दी। दूसरे दिन समापन समारोह रखा गया जिसमें कलेक्टर भास्कर लाक्षाकार ने बतौर मुख्य अतिथि शामिल होकर विद्यार्थियों को पुरस्कृत किया।

कलेक्टर भास्कर लाक्षाकार (IAS Bhaskar Lakshakar) ने बच्चों को जीवन से जुड़े अपने अनुभव साझा किए। कलेक्टर ने कहा की जीवन में लक्ष्य से भटकें नहीं, प्रश्न करने की आदत डालें, खूब प्रश्न करें इससे जीवन तथा केरियर को ऊंचाईयों पर ले जाने में मदद मिलेगी। कलेक्टर ने विद्याथियों से कहा कि गहन अध्ययन की आदत के साथ खेलकूद गतिविधियों में बढ-चढकर हिस्सा लें। कार्यक्रम में विशेष अतिथि के रुप में सेवानिवृत्त जिला शिक्षा अधिकारी डॉ. सुलोचना शर्मा उपस्थित रही।

छात्रा को पुरुस्कृत करते कलेक्टर भास्कर लाक्षाकार


कार्यक्रम की शुरुआत मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्वलन के साथ की गई। प्राचार्य सुभाष कुमार कुमावत द्वारा कलेक्टर लाक्षाकार एवं डॉ. सुलोचना शर्मा का पुष्पगुच्छ से स्वागत किया। सांस्कृतिक कार्यक्रमों की उत्कृष्ट झलकियां प्रस्तुत की गई। इस अवसर पर स्टेट मेरिट, जिला मेरिट व उत्कृष्ट परीक्षा परिणाम प्राप्त विद्यार्थियों का कलेक्टर द्वारा सम्मान किया गया। विद्यार्थियों के सम्मान के साथ ही उत्कृष्ट परीक्षा परिणाम देने वाले शिक्षकों का भी कलेक्टर द्वारा सम्मान किया गया। प्राचार्य द्वारा अतिथियों को स्मृति चिन्ह भेंट किए गए। तत्पश्चात विद्यालय की वर्ष भर की गतिविधियों व सांस्कृतिक कार्यक्रम में उत्कृष्ट स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को पुरस्कार वितरित किए गए। कार्यक्रम का संचालन डॉ. ललित मेहता व डॉ. ज्योति चावला द्वारा किया गया।

पहले दिन सराही प्रस्तुतियां
समूह नाटिका सोशल मीडिया थीम, समूह काव्य ’मैं नाचवाने आई सा’ एवं कव्वाली ’बच्चों को लगता है यह टीचर…’ को अतिथियों और दर्शकों ने खूब सराहा। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि वायके मिश्रा, प्राचार्य शासकीय विज्ञान एवं कला महाविद्यालय, अध्यक्ष डॉ अनिला कवंर, सेवानिवृत प्राचार्य एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में केसी शर्मा, जिला शिक्षा अधिकारी एवं संजय पुरवइया पीटीए उपाध्यक्ष रहे। सरस्वती पूजन के बाद विद्यालय के प्राचार्य ने अतिथियों का परिचय एवं विद्यालय में संचालित गतिविधियों को अवगत करवाया।

कार्यक्रम में मौजूद अतिथि

प्रस्तुतियों के सभी कार्यक्रमों में मार्गदर्शक अर्चना टांक, ऐश्वर्या दुबे, मणि तोमर, माया मोर्या, मनोज मूणत आदि का श्रम स्पष्ट रूप से दृष्टिगत हो रहा था। अंत में विद्यालय परिवार की तरफ से अतिथियों को प्राचार्य सुभाष कुमावत ने प्रतीक चिन्ह भेंट किए गए। कार्यक्रम में विद्यालय परिवार के अलावा आरएन केरावत, गिरीश सारस्वत, अशोक लोढ़ा, सुनील कुमार कदम, चंचल जायसवाल, भावना कुमावत आदि उपस्थित रहे। संचालन आशीष दशोत्तर ने एवं आभार डॉ. ललित मेहता ने किया। नोडल डॉ. ज्योति चावला तथा सहायक नोडल रीना कोठारी रही।

कार्यक्रम में मौजूद विद्यार्थी