Ratlam News: तालाब से पानी लेने के विवाद में तीन आरोपियों को 5-5 साल की सजा, धारदार हथियार से हमला कर फरियादीगण को पहुंचाई थी गंभीर चोटें

रतलाम- पब्लिक वार्ता,

न्यूज़ डेस्क। Ratlam News: ग्राम चितावद में तालाब से पानी लेने को लेकर हुए विवाद में धारदार हथियारों से हमला कर तीन लोगों को गंभीर रूप से घायल करने के मामले में कोर्ट ने तीन आरोपियों को 5-5 वर्ष के सश्रम कारावास और 2-2 हजार रुपये के अर्थदंड से दंडित किया है। यह फैसला माननीय सप्तम अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायाधीश राजेश नामदेव द्वारा सुनाया गया।

प्रकरण में अभियोजन की ओर से अतिरिक्त लोक अभियोजक संजीव सिंह चौहान ने पैरवी करते हुए बताया कि घटना 11 फरवरी 2017 की है, जब रात करीब 9:15 बजे ग्राम चितावद तालाब पर फरियादी दिलीप सिंह की दो मोटरें चालू थीं और आरोपी ताज मोहम्मद की एक मोटर। विवाद तब उत्पन्न हुआ जब ताज मोहम्मद की मोटर बंद हो गई और फरियादी की दोनों मोटरें जल गईं।

इस विवाद के दौरान ताज मोहम्मद, शहादत हुसैन, शरीफ खान और असलम खान तालाब किनारे मौजूद थे। इसी दौरान ताज मोहम्मद ने लोहे के धारदार हथियार से दिलीप सिंह के पुत्र योगेंद्र सिंह पर हमला कर दिया। बीच-बचाव करने आए हितेंद्र सिंह और खुद दिलीप सिंह पर भी अन्य आरोपियों ने लोहे की कतार और डरती जैसे हथियारों से प्राणघातक हमला किया, जिससे तीनों को गंभीर चोटें आईं।

घटना की रिपोर्ट दिलीप सिंह द्वारा अस्पताल में देहाती नालिशी के रूप में दर्ज कराई गई थी, जिसके आधार पर पुलिस ने प्रकरण पंजीबद्ध कर जांच उपरांत आरोप पत्र न्यायालय में प्रस्तुत किया। मामले में आरोपियों के विरुद्ध भारतीय दंड संहिता की धारा 326 एवं आयुध अधिनियम की धारा 25 के तहत मामला दर्ज किया गया था।

गौरतलब है कि यह विवाद एक शासकीय तालाब से पानी लेने को लेकर हुआ था, जिसमें दोनों पक्षों के बीच फ्री फाइट हुई थी। इसी घटना में एक आरोपी ताज मोहम्मद की मृत्यु भी हो गई थी, जिसका अलग से विचारण चल रहा है।

अंततः अदालत ने आरोपी शहादत हुसैन पिता एकता नूर, असलम खान पिता अहमद नूर, एवं शरीफ खान पिता अहमद नूर — तीनों निवासी ग्राम चितावद, तहसील एवं जिला रतलाम को दोषी पाते हुए 5-5 वर्ष के सश्रम कारावास एवं 2-2 हजार रुपये के अर्थदंड से दंडित किया।

Ratlam News: हनुमान जन्मोत्सव पर रतलाम में हुआ ऐतिहासिक आयोजन, एक लाख 11 हजार 111 हनुमान चालीसा पाठ के साथ दो वर्ल्ड रिकॉर्ड दर्ज

रतलाम- पब्लिक वार्ता,

न्यूज़ डेस्क। Ratlam News: सेवावीर सामाजिक कल्याण समिति द्वारा हनुमान जन्मोत्सव के पावन अवसर पर आयोजित “एक लाख ग्यारह हजार एक सौ ग्यारह हनुमान चालीसा पाठ” का आयोजन नगर के इतिहास में स्वर्णाक्षरों में दर्ज हो गया। आयोजन में हजारों धर्मप्रेमी जनों की सहभागिता से यह संकल्प न केवल पूर्ण हुआ, बल्कि लंदन बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड और वज्र बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में भी अपना नाम दर्ज कराने में सफल रहा।

कार्यक्रम का आरंभ सुबह 5:30 बजे नगर के विभिन्न मोहल्लों में आतिशबाजी के साथ हुआ। इसी क्षण इंद्रदेव की कृपा स्वरूप तेज आंधी और बारिश ने आयोजन की कठिन परीक्षा ली, जिससे टेंट, फ्लेक्स और साउंड सिस्टम पूरी तरह अस्त-व्यस्त हो गए। परंतु सेवावीरों के आत्मविश्वास और समर्पण ने मुश्किलों को मात दी। महज आधे घंटे में संपूर्ण व्यवस्था पुनः सुसंगठित की गई और वातावरण पुनः भक्ति से ओतप्रोत हो गया।

हनुमान चालीसा पाठ में नगर के समस्त सामाजिक, धार्मिक, राजनैतिक एवं गैर-राजनैतिक संगठनों, स्कूल-कॉलेजों, कोचिंग संस्थानों, व्यायामशालाओं, हेल्थ क्लबों, ग्रामीण जनों, एसोसिएशनों, समाज प्रमुखों तथा मातृशक्ति की विशेष भूमिका रही। बच्चों ने हनुमान जी का रूप धारण कर भक्तों का मन मोह लिया।

संतों के सान्निध्य में संपन्न हुए इस आयोजन में श्रद्धालु इतने भावविभोर हुए कि हनुमान चालीसा पाठ के दौरान कई भक्तों की आंखों से अश्रुधारा स्वतः बहने लगी। संतों का स्वागत भव्य पुष्पवर्षा के साथ किया गया और वे मंचासीन होकर आयोजन को दिव्यता प्रदान करते रहे।

हनुमान जी महाराज की दिव्य उपस्थिति, भक्तों की अटूट श्रद्धा और सेवावीरों की सेवा भावना ने इस कार्यक्रम को न केवल धार्मिक, बल्कि सामाजिक एकजुटता और समर्पण का अद्वितीय उदाहरण बना दिया।

कार्यक्रम के अंत में सेवावीर परिवार ने समस्त श्रद्धालुओं, कार्यकर्ताओं, संस्थाओं और सहयोगियों का हृदय से आभार व्यक्त किया।

यह आयोजन आने वाली पीढ़ियों के लिए भक्ति, सेवा और संगठन की प्रेरणा बन कर सदैव स्मरणीय रहेगा।

Ratlam News: हनुमान जन्मोत्सव पर रतलाम में यातायात पर असर: आज इन रास्तों पर जाने से बचे, डायवर्शन प्लान लागू

रतलाम- पब्लिक वार्ता,

न्यूज़ डेस्क। Ratlam News: हनुमान जन्मोत्सव पर्व के अवसर पर दिनांक 12 अप्रैल 2024 को रतलाम शहर में होने वाले धार्मिक कार्यक्रमों, शोभायात्रा और भण्डारे आदि आयोजनों को ध्यान में रखते हुए रतलाम पुलिस द्वारा विशेष यातायात डायवर्शन प्लान जारी किया गया है। इस दौरान शहर के प्रमुख मार्गों पर यातायात व्यवस्था में बदलाव किया गया है, साथ ही कुछ क्षेत्रों को नो व्हीकल ज़ोन घोषित किया गया है।

यातायात पुलिस रतलाम के अनुसार, शुक्रवार शाम 5:00 बजे से रात 12:00 बजे तक समस्त प्रकार के भारी वाहनों का प्रवेश प्रतिबंधित रहेगा। नागरिकों से अपील की गई है कि वे निर्धारित डायवर्शन रूट का पालन करें और प्रशासन को सहयोग दें।

डायवर्शन प्लान इस प्रकार है:

1. बंजली मेडिकल कॉलेज तिराहा (फंटा) से लेकर बड़बड़ रोड, राम मंदिर और सैलाना बस स्टैंड क्षेत्र तक के मार्ग को नो व्हीकल ज़ोन घोषित किया गया है। इस क्षेत्र में शाम 5 बजे से रात 12 बजे तक किसी भी भारी वाहन की आवाजाही पूर्णतः प्रतिबंधित रहेगी।

2. रतलाम शहर से सैलाना व बाँसवाड़ा की ओर जाने वाले वाहन सालाखेड़ी, जावरा अंडरब्रिज, प्रतापनगर पुलिया से फोरलेन मार्ग होते हुए नामली पंचेड फंटा, ग्राम पंचेड, ग्राम धामनोद होते हुए अपने गंतव्य की ओर जाएंगे।

3. सैलाना और बाँसवाड़ा से रतलाम की ओर आने वाले वाहन बंजली से सेजावता फंटा होकर फोरलेन मार्ग के माध्यम से जावरा या सातरुंडा की ओर भेजे जाएंगे।

4. वन विभाग से बड़बड़ रोड, राम मंदिर और सैलाना बस स्टैंड की ओर आने वाले भारी वाहनों की आवाजाही पूर्णतः बंद रहेगी।

5. दो बत्ती से सैलाना बस स्टैंड और राम मंदिर की ओर जाने वाले भारी वाहन भी प्रतिबंधित रहेंगे।

6. 80 फीट रोड से राम मंदिर और बंजली की ओर जाने वाले भारी वाहनों पर भी प्रतिबंध रहेगा।

पुलिस प्रशासन ने आमजन से अपील की है कि वे निर्धारित डायवर्शन रूट का पालन करें और यातायात व्यवस्था बनाए रखने में सहयोग करें, ताकि हनुमान जन्मोत्सव पर्व शांतिपूर्ण और सुरक्षित तरीके से सम्पन्न हो सके।

Ladli Behna yojana: 10 तारीख निकलने के बाद भी नहीं आई 23वीं किस्त, कांग्रेस ने उठाए सरकार पर सवाल

भोपाल- पब्लिक वार्ता,

न्यूज़ डेस्क। Ladli Behna Yojana: मध्य प्रदेश में महिलाओं को आर्थिक सहायता प्रदान करने वाली लाड़ली बहना योजना की 23वीं किस्त का इंतजार अब लंबा होता जा रहा है। योजना के तहत हर माह की 10 तारीख को लाभार्थी महिलाओं के खातों में राशि ट्रांसफर की जाती रही है, लेकिन इस बार 11 अप्रैल गुजर जाने के बाद भी अब तक महिलाओं के खातों में पैसा नहीं पहुंचा है।

इस देरी को लेकर महिलाओं के बीच बेचैनी बढ़ रही है, वहीं कांग्रेस ने इसे लेकर राज्य सरकार पर तीखा हमला बोला है।

जीतू पटवारी का हमला: सरकार की नीयत पर उठाया सवाल
प्रदेश कांग्रेसाध्यक्ष जीतू पटवारी ने एक्स (पूर्व ट्विटर) पर एक पोस्ट के जरिए राज्य सरकार पर सवाल खड़े किए हैं। उन्होंने लिखा—

“लाड़ली बहना योजना की किस्त को लेकर पहले बड़े-बड़े होर्डिंग देखने को मिलते थे, लिखा रहता था, ‘लाड़ली बहनों 10 तारीख आ रही है!’ लेकिन, इस बार 10 तारीख को लाड़ली बहनों के खाते में पैसे ही नहीं आए! क्या कर्ज में कमी हो गई या सरकार की नीयत बदल गई?”

पटवारी ने आगे लिखा कि सरकार विधानसभा में साफ कर चुकी है कि ₹1250 की मासिक राशि को ₹3000 प्रतिमाह तक नहीं बढ़ाया जाएगा। उन्होंने यह भी बताया कि 60 वर्ष की उम्र पूरी कर चुकीं 3 लाख 19 हजार 991 महिलाओं के नाम पोर्टल से हटा दिए गए हैं, जबकि 15,748 महिलाओं के नाम उनकी मृत्यु के बाद हटाए गए हैं।

फिर उठाई मांग: आयु सीमा घटाएं, ₹3000 करें भुगतान
पटवारी ने मांग की है कि लाभार्थियों की न्यूनतम आयु सीमा 21 से घटाकर 18 वर्ष की जाए और 60 वर्ष की अधिकतम सीमा को बढ़ाकर 65 किया जाए। उन्होंने यह भी कहा कि जिन महिलाओं के नाम हटाए गए हैं, उन्हें पुनः जोड़ा जाए और तत्काल ₹3000 प्रतिमाह भुगतान शुरू किया जाए।

सरकार की चुप्पी से बढ़ी चिंता
राज्य सरकार की ओर से अभी तक किस्त में देरी को लेकर कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है। हर महीने नियमित रूप से मिलने वाली राशि न मिलने से महिलाओं के बीच चिंता और असमंजस की स्थिति बनी हुई है।