पब्लिक वार्ता – रतलाम,
जयदीप गुर्जर। शहर के शासकीय आईटीआई ग्राउंड में स्व.माधवराव कामरेड की स्मृति में क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया जा रहा है। इंडिया स्पोर्ट्स के तत्वधान में 25वां टेनिस क्रिकेट टूर्नामेंट प्रतियोगिता आयोजित हो रही है, जिसका शुभारंभ शनिवार को हुआ। शुभारंभ के अवसर पर भाजपा जिला महामंत्री प्रदीप उपाध्याय व भाजयुमो जिलाध्यक्ष विप्लव जैन मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए। इस दौरान आयोजन के संरक्षक श्रीनिवासराव जाधव, संयोजक अजय गोमे (भाजयुमो मंडल महामंत्री) व सहसंयोजक ईश्वरसिंह राठौर व कमेटी सदस्यों ने अतिथियों का स्वागत किया और मैच शुरू करवाया। आयोजन की जानकारी देते हुए संयोजक अजय गोमे ने बताया की 25 सालों से क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन क्लब द्वारा किया जा रहा है। टूर्नामेंट 11 दिवसीय होकर प्रतिदिन दोपहर में आयोजित होगा। क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल में प्रथम आने वाली टीम को 1 लाख रुपये, द्वितीय 41 हजार , तृतीय 11 हजार व 5100 रूपये का नगद पुरुस्कार दिया जाएगा। इसके साथ ही प्रत्येक मैच में मेन ऑफ द मैच, बेस्ट बल्लेबाज, बेस्ट बॉलर आदि प्रकार के प्रोत्साहन पुरुस्कार भी दिए जाएंगे।
शनिवार को पहला मैच जीआरपी और वंदेमातरम टीम के बीच खेला गया। मैच शुरु होने से पहले अतिथियों द्वारा टॉस किया गया जिसमें वंदेमातरम् टीम ने टॉस जीत कर बेटिंग करने का फैसला लिया। टीम ने 10 ओवरों में 7 विकेट खोकर 55 रन बनाए। जिसके बाद मैदान में उतरी जीआरपी टीम ने 4 ओवरों में 4 विकेट खोते हुए 56 रन का लक्ष्य पूरा करते हुए जीत दर्ज कर ली। दूसरा मैच यंग कार्पोरेशन और चितावत चैंपियन के बीच हुआ जिसमें पहले बल्लेबाजी करते हुए चितावत चैंपियन ने 10 ओवरों में 102 रन बनाए। जिसके बाद बेटिंग पर उतरी यंग कार्पोरेशन निर्धारित 10 ओवरों में 9 विकेट खोते हुए केवल 70 रन ही बना पाई। दूसरे मैच में चितावत चैंपियन ने अपनी जीत दर्ज की।