रतलाम- पब्लिक वार्ता,
न्यूज़ डेस्क। Ratlam News: अरविंद मार्ग स्थित श्री गुरु तेग बहादुर एकेडमी में बसंत पंचमी का पावन पर्व पारंपरिक हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। विद्यालय की प्राचार्य डॉ. रेखा शास्त्री एवं प्रधानाध्यापिका सुनीता तोमर ने छात्रों को बसंत पंचमी के धार्मिक और वैज्ञानिक महत्व की जानकारी दी।
मां सरस्वती की पूजा-अर्चना
डॉ. शास्त्री ने बताया कि धार्मिक मान्यताओं के अनुसार बसंत पंचमी को मां सरस्वती के जन्मदिवस के रूप में मनाया जाता है। मान्यता है कि इसी दिन ज्ञान, संगीत और कला की देवी मां सरस्वती का प्राकट्य हुआ था। इस अवसर पर विद्यालय में विशेष पूजा-अर्चना का आयोजन किया गया, जिसमें विद्यार्थियों एवं शिक्षकों ने मिलकर मां सरस्वती की आरती की।
बसंत पंचमी का वैज्ञानिक महत्व
प्रधानाध्यापिका सुनीता तोमर ने बताया कि बसंत पंचमी का पीले रंग से विशेष संबंध है। वैज्ञानिक दृष्टिकोण से पीला रंग मानसिक तनाव को कम करने और दिमाग को सक्रिय रखने में सहायक होता है। यह रंग उल्लास और सकारात्मकता को भी बढ़ावा देता है।
विद्यार्थियों ने प्रस्तुत किए भजन
कार्यक्रम में विद्यार्थियों और शिक्षकों ने “हे शारदे मां, हे शारदे मां, अज्ञानता से हमें तार दे मां…” जैसे सुमधुर भजन प्रस्तुत कर माहौल भक्तिमय बना दिया। इस शुभ अवसर पर विद्यार्थी एवं शिक्षकगण बड़ी संख्या में उपस्थित रहे और मां सरस्वती से आशीर्वाद प्राप्त किया।