घर पहुंचे फाइनेंस कंपनी मैनेजर की कर दी पिटाई, मिल्लत नगर में गया था लोन किस्त मांगने

पब्लिक वार्ता – रतलाम,
जयदीप गुर्जर। एक युवक को लोन की किस्त मांगने आए मैनेजर का आना इतना नागवार गुजरा की उसने पहले तो मैनेजर को कॉल कर धमकी दी। उसके बाद साथियों के साथ पहुंचकर मैनेजर की पिटाई कर दी।  पूरा मामला लोन की बकाया राशि जमा नहीं करने का है। मारपीट के बाद मैनेजेर अस्पताल में भर्ती है। घायल मैनेजर को दो साथी बचाने आए तो उसके साथियों ने उनके साथ भी मारपीट की। यह पूरा घटनाक्रम आनंद कॉलोनी का है। मैनेजर ने स्टेशन रोड थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई।

ईटावाकलां निवासी बालकृष्ण (37) पिता कैलाश पाटीदार ने स्टेशन रोड थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई है। इसमें बताया कि मैं एक्शन फॉर सोशियल एडवांसमेंट (आशा) संस्था में एरिया मैनेजर हूं। साथ ही हमारे एनजीओ से जुड़ी फाइनेंस कंपनी के नए कर्मचारियों को कस्टमर के घर विजिट करवाने के साथ कलेक्शन करवाने का काम करता हूं। मैं नए कर्मचारी को सोहेल पिता साजिद खान निवासी मिल्लत नगर ऊंकाला रोड के यहां लेकर गया था। वहां सोहेल की पत्नी मिली। उसने बताया कि वो घर पर नहीं है। इसके बाद हम सखी वन स्टॉप सेंटर के सामने मेरे अंकल शांतिलाल पाटीदार की दूध की दुकान पर आ गए। इस दौरान मेरे पास सोहेल का कॉल आया। उसने कहा कि तुमने मेरे घर आकर ऊंची आवाज में बात क्यों की और गालियां देने लगा। मैंने कहा कि हमने ऊंची आवाज में बात नहीं की है और हम वन स्टॉप सेंटर के सामने खड़े हैं। थोड़ी देर बाद वहां सोहेल तीन-चार साथियों के साथ बाइक से आया। सोहेल ने बेस बॉल के बेट से मेरे साथ मारपीट की। जिससे मुझे दाहिने हाथ व सिर में चोट लगी। मेरे अंकल का बेटा विवेक पाटीदार व साथी महेंद्रसिंह पंवार बचाने आए तो सोहेल ने विवेक के सिर और महेंद्र के मुंह पर बेट मारा। सोहेल के साथियों ने भी लात-घूंसों से मारपीट की। सोहेल ने धमकी दी कि मेरे घर आए तो जान से मार दूंगा।