प्रतिभा सम्मान समारोह : गुर्जर गौरव कल्याण परिषद का सातवां राज्य स्तरीय आयोजन, 100 से अधिक विद्यार्थी हुए सम्मानित

पब्लिक वार्ता – इंदौर,
जयदीप गुर्जर। गुर्जर समाज की सेवाभावी संस्था गुर्जर गौरव कल्याण परिषद ने सातवां राज्य स्तरीय प्रतिभा सम्मान एवं छात्रवृति वितरण समारोह का आयोजन किया। यह आयोजन इंदौर के जीएसआईटीएस इंजीनियरिंग कॉलेज के सभागृह में आयोजित किया गया। कार्यक्रम में ग्वालियर, भिंड , मुरैना , देवास, जबलपुर, भोपाल, शिवपुरी, उज्जैन, शाजापुर, हरदा, होशंगाबाद, खरगोन, खण्डवा, नीमच, मंदसौर सहित पुरे मध्यप्रदेश के प्रतिभावान विद्यार्थियों का सम्मान किया गया। इसमें गुर्जर समाज के वे विद्यार्थी शामिल हुए जिन्होंने यूपीएससी, एमपीपीएससी, राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं, हाई सेकंडरी व हाई स्कूल आदि में उत्कृष्ट प्रदर्शन किया।

छात्रा को सम्मानित करती मुख्य अतिथि श्रीमति सुनीता बैसला

गुर्जर गौरव कल्याण परिषद के एएसआई अशोक गुर्जर ने बताया परिषद द्वारा कार्यक्रम के माध्यम से 100 से अधिक प्रतिभावान समाज के युवक व युवतियों का सम्मान किया गया। 19 मई 2024 को माउंट एवरेस्ट पर फतह करने वाली देश की सबसे उम्र दराज महिला श्रीमति ज्योति रात्रे जी का भी विशेष सम्मान किया गया। संस्था द्वारा प्रदेश के आर्थिक रूप से कमजोर और प्रतिभाशाली 13 छात्र/छात्राओं  को छात्रवृति भी दी गई। संस्था 2016 से शिक्षा के क्षेत्र में निरंतर काम कर ऑनलाइन वेबिनार व ग्रामीण क्षेत्रों में जाकर केरियर काउंसलिंग जैसे कार्यक्रम आयोजित करती आ रही है।

अतिथियों का स्वागत करते आयोजन समिति के सदस्य

कार्यक्रम की मुख्य अतिथि प्रधान आयकर महानिदेशक(दिल्ली) श्रीमति सुनीता बैसला ने कहा की प्रतिभा के दम पर बच्चे मेहनत कर के अपने सपनों को पूरा करे और राष्ट्र की मुख्य धारा में प्रवेश करते हुए राष्ट्र निर्माण में अपने भूमिका निभाए। कार्यक्रम को विशेष अतिथि एसपी ग्वालियर श्रीमति सुमन गुर्जर, इंदौर सायबर एसपी जितेंद्र सिंह, मंदसौर वन मंडलाधिकारी संजय रायखेरे ने भी संबोधित किया। कार्यक्रम में आए विनर्स अकादमी के आदित्य पटेल, अन एकेडमी के सुदर्शन गुर्जर ने भी समाज के युवाओं को बेहतर भविष्य के लिए गाइड किया। कार्यक्रम में दिल्ली के प्रसिद्ध मोटिवेशनल स्पीकर अमर चौधरी ने भी अपने विचार रखे। इस अवसर पर संस्था द्वारा प्रकाशित द्वितीय न्यूज़ लेटर का विमोचन भी किया गया। आयोजन में गुर्जर गौरव कल्याण परिषद के पदाधिकारी व आयोजन समिति के प्रोफेसर डॉ. आरसी गुर्जर, शैलेन्द्र कामर, किशोर गुर्जर, गोकुल गुर्जर, अमित गुर्जर, शबाबूलाल सिंगल, सुरेंद्र गुर्जर, राजेश पटेल, आशीष गुर्जर, राहुल गुर्जर मौजूद रहे।