शस्त्र कला प्रदर्शन : जवाहर व्यायामशाला के पहलवान दिखाएंगे हैरतअंगेज करतब, भव्य झांकि में होंगे खाटूश्यामजी

रतलाम – पब्लिक वार्ता,
जयदीप गुर्जर। जवाहर व्यायाम शाला द्वारा अनंत चतुर्दशी पर्व के अवसर पर भव्य झांकी और अखाड़े का आयोजन किया जाएगा। यह आयोजन शहर की सड़कों पर निकलेगा, जिसमें हजारों की तादाद में युवा पहलवान अपने मार्गदर्शक उस्ताद खलिफाओं के साथ अखाड़े की मिट्टी से लड़ते हुए अपने दमखम और ताकत का प्रदर्शन करेंगे। जवाहर व्यायामशाला 38 वर्षों से धार्मिक और ऐतिहासिक परंपरा का निर्वाह कर रहा है। 17 सितंबर की शाम 7 बजे जवाहर व्यायाम शाला ‘अम्बर ग्रुप’ द्वारा निकलने वाली दुधिया रोशनी से सृज्जित झिलमिलाती भव्य झांकी में महाभारत वर्णित पाण्डव पुत्र भीम, भीम पुत्र घटोत्कच के पुत्र बर्बरीक को चित्रित किया है, जिन्हें पूरी दुनिया खाटूश्याम के नाम से श्रद्धा नमन करती है।

अखाड़े के संरक्षक दौलत पहलवान, सुरेश जाट, संचालक वैभव जाट, गौरव जाट के निर्देशन में लगभग 3 हजार पहलवान अपनी कला का प्रदर्शन करेंगे। इसके अतिरिक्त मलखंब के नन्हें – नन्हें खिलाड़ी जिन्होंने अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर नगर का गौरव बढ़ाया है। वे भी अपनी अद्भुत मलखंब कला का प्रदर्शन करेंगे। जवाहर व्यायाम शाला के सचिव राजीव रावत ने बताया यह आयोजन शहर की संस्कृति और परंपरा को जीवित रखने के लिए किया जाता है। स्व. नारायण पहलवान जी ने इस चल समारोह की आधारशिला रखी थी, जो आज भी निरन्तर गतिमान बना हुआ है। इस अवसर पर शहर के नागरिकों से अपील की गई है कि वे इस आयोजन में भाग लेकर शहर की संस्कृति और परंपरा को जीवित रखने में सहयोग करें।

हर हर महादेव : रतलाम से उज्जैन तक निकलेगी भव्य निष्ठा कावड़ यात्रा, माही नदी करेगी बाबा महाकाल का जलाभिषेक

दूसरे वर्ष में 351 कावड़ियों के साथ निकलेगी यात्रा – संयोजक वैभव जाट (सन्नी पहलवान)

पब्लिक वार्ता – रतलाम,
जयदीप गुर्जर। सावन के पवित्र माह में पूरा शहर शिव आराधना में रम गया है। सावन में कावड़ का अपना एक विशेष महत्व है। नगर में लगातार दूसरे साल जवाहर व्यायामशाला परिवार और अंबर ग्रुप द्वारा भव्य निष्ठा कावड़ यात्रा का आयोजन किया जा रहा है। यात्रा कल यानी शुक्रवार को सुबह 7 बजे काटजू नगर स्थित आमलिया भैरव मंदिर से निकलेगी। रतलाम से पैदल कावड़ उज्जैन पहुंचेगी। जहां श्री महाकालेश्वर ज्योर्तिलिंग का जलाभिषेक रतलाम की पवित्र नदी माही के जल से करते हुए यात्रा का समापन किया जाएगा। 4 दिवसीय यात्रा 12 अगस्त को उज्जैन पहुंचेगी।

यात्रा संयोजक वैभव जाट (सन्नी पहलवान) ने बताया दूसरे साल में पैदल कावड़ यात्रा का आयोजन किया जा रहा है।  हर हर महादेव के जय घोष के साथ प्राचीन श्री आमलिया भैरव मंदिर में महाआरती होगी। जिसके बाद करीब 351 कावड़ियों के साथ भव्य निष्ठा कावड़ यात्रा की शुरुआत होगी। कावड़ यात्रा सैलाना बस स्टैंड से होते हुए पावर हाउस रोड, दो बत्ती, फव्वारा चौक, सालाखेड़ी से ग्राम रूनीजा, खरसौद खुर्द, चंदूखेड़ी होते उज्जैन पहुंचेगी। रात्रि में यात्रियों के विश्राम, ठहराव व भोजन आदि की व्यवस्था रहेगी। यात्रा के साथ वाहन भी चलेंगे जो की आपात स्थिति में सहयोग कर सके। यात्रा में चिकित्सकीय सुविधा भी मुहैय्या करवाई जाएगी।