सट्टे पर साइलेंट दबिश : एसपी की टीम ने कॉटेज पर मारी रेड, 25 जुआरियों से 13 लाख से अधिक का पकड़ा जुआ

गजेंद्र सोनी के कॉटेज में राजा खांडिया कर रहा था संचालन, डीडी नगर टीआई निलंबित

पब्लिक वार्ता – रतलाम,
जयदीप गुर्जर। दिनदयाल नगर थाना क्षेत्र के अंर्तगत एक कॉटेज पर एसपी की टीम ने जुआ खेलते हुए 25 लोगों को पकड़ा। इनके पास से करीब 13 लाख 79 हजार रुपए जप्त किए है। पकड़े गए जुआरियों में रतलाम का किराना व्यापारी राजा खांडिया उर्फ राजेश खंडेलवाल भी धराया है। सूत्रों की माने तो जुए के अड्डे पर रोज करीब 30 से 40 लाख रुपए तक की हार जीत होती है। जिसकी जानकारी थाना क्षेत्र की पुलिस को थी। राजा खांडिया उर्फ राजेश खंडेलवाल रतलाम के बाहर से जुआरियों को बुलाकर जुआ संचालित कर रहा था। रतलाम में जुओं के अड्डो के संचालन में इसकी भूमिका पहले नंबर पर रहती है। मौके से पकड़ाया एक और आरोपी सड्डू लाला उर्फ यूनुस खान भी रतलाम में सट्टा व जुआ चलाने में अहम भूमिका निभाता है।
फिलहाल एसपी ने कार्रवाई करते हुए डीडी नगर टीआई अर्जुन सेमलिया को निलंबित कर दिया है। मामले में महिला सेल डीएसपी अजय सारवान को जांच सौंपी है। मौके से रतलाम के जुआरियों अलावा धार, उज्जैन व इंदौर के जुआरी भी जुआ खेलते पकड़ाए है। शुक्रवार दोपहर पुलिस ने आरोपियों को एसडीएम कोर्ट में पेश करने ले गई। रास्ते में वाहन खराब होने से पुलिस पैदल ही जुआरियों को कोर्ट ले गई।

वीडियो : जुआरियों को पैदल कोर्ट ले जाती पुलिस

एसपी राहुल कुमार लोढ़ा ने बताया कि काफी दिनों से सूचना मिल रही थी कि सेंट्रल स्कूल के पीछे बने एक कॉटेज में बड़ी मात्रा में जुआ खेला जा रहा है। लाइन से स्पेशल टीम बनाकर दबिश दी गई। टीम में सब इंस्पेक्टर प्रताप सिंह भदौरिया, हेड कांस्टेबल तेजसिंह जगवत आदि को शामिल किया। मौके से 25 जुआरियों को पकड़ा है। पूरी कार्रवाई में एसपी ने किसी को कानो कान खबर तक नहीं होने दी। यहां तक क्षेत्र के थाने को भी इस बारे में पता नहीं चलने दिया। सभी जुआरियों को डीडीनगर थाने लाया गया और जुआ एक्ट व धारा 151 में केस दर्ज किया। थाने पर एएसपी राकेश खाखा, सीएसपी अभिनव बारंगे के समक्ष पुलिसकर्मियों ने जप्त नोटों की गिनती की। मामले में कॉटेज के मालिक गजेंद्र सोनी निवासी चांदनी चौक को भी आरोपी बनाया गया।

थाने में मुंह छिपाते आरोपी

दबिश में 25 जुआरी मौके से पकड़ाए
आरीफ (45) पिता युसुफ खान निवासी नाहरपुरा रतलाम, शंकर (31) पिता नंदराम माली निवासी नोगावा जिला धार, राजेश (45) पिता कांतिलाल खंडेलवाल निवासी धानमंडी रतलाम, गोपाल (53) पिता बंसतीलाल सोनावा निवासी धानमंडी रतलाम, रमीज (29) पिता अनीश खान निवासी मोहननगर गली नं. 4 रतलाम, आशीष (41) पिता मोहनलाल जैन निवासी बजरंगगढ़ बदनावर, सहीद (52) पिता मजीद निवासी मनावर, मनोज (33) पिता भेरुलाल सिर्वी निवासी बदनावर, अर्जुन (40) पिता बापुसिंह निवासी बदनावर, महेश (33) पिता फुलचंद मारु निवासी बरमंडल जिला धार, शाहरुख (30) पिता अब्दुल सत्तार साल निवासी मोहननगर रतलाम, संदीप (31) पिता परमानंद पाटीदार निवासी बदनावर, दिपक (34) पिता प्रकाश माली निवासी बदनावर, आजाद (42) पिता मुराद फकीर निवासी बडनगर, ईश्वर (35) पिता राधेश्याम पाटीदार निवासी वरमंडल बदनावर जिला धार, जितेन्द्र (35) पिता मांगीलाल पाटीदार, किशोर (47) पिता वर्दीचंद माली निवासी बदनावर, योगेश (27) पिता अशोक माली निवासी बदनावर, युनुस उर्फ सड्डू (48) पिता युसुफ खान निवासी मोहननगर रतलाम, रमेश (60) पिता दरयावसिंह यादव निवासी जूनी इंदौर, महेंद्र (43) पिता मांगूसिंह यादव साल निवासी नागदा, शादाब (31) पिता मुबारिक अली दानीगेट उज्जैन, मनीष (39) पिता कैलाशचंद्र राठौर निवासी नोगावा जिला धार, शरीफ (45) पिता लाल मोहम्मद रंगरेज निवासी मोहननगर रतलाम, जयप्रकाश (54) पिता मिस्रीलाल जाट निवासी बखतगढ़ (धार)