प्रतिभाओं का सम्मान : कुमावत समाज के 180 विद्यार्थियों को मिला मोमेंटो, अभ्यास के डायरेक्टर ने बताए टिप्स

पब्लिक वार्ता – रतलाम,
जयदीप गुर्जर। कुमावत समाज द्वारा शहर के बरबड़ हनुमान मंदिर स्थित जानकी मंडप में 10वीं एवं 12वीं में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों का सम्मान किया गया। समारोह में रतलाम, मंदसौर, नीमच व उज्जैन जिले के कुमावत समाज के विद्यार्थी शामिल हुए। कार्यक्रम की अध्यक्षता एडवोकेट गोपाल कुमावत (प्रतापगढ़ जिला अध्यक्ष BJP) ने की जिसमें मुख्य अतिथि गोविंद भरावा (खाचरोद), भंवर लाल कुमावत(प्रतापगढ़), राजेश परमार (ताल), राजेश भरावा (जावरा) एवं विशिष्ट अतिथि ओमप्रकाश सनैचा (इंदौर), प्रकाश कुमावत (छोटी सादड़ी), नंदकिशोर परमार(कुचडोद) आदि रहे।

अतिथियों द्वारा 180 प्रतिभागियों का सम्मान मोमेंटो एवं प्रमाण पत्र देकर किया गया। अतिथियों ने छात्रों को संबोधित करते हुए इनके उज्जवल भविष्य की कामना की। अभ्यास करियर इंस्टिट्यूट के डायरेक्टर डॉ. राकेश कुमावत द्वारा नीट परीक्षा के बारे में भी बताया गया। कार्यक्रम का आभार एमडी मैडम श्रीमती नीलिमा कुमावत ने माना। कार्यक्रम का संचालन वरिष्ठ अध्यापक श्यामलाल कुमावत (प्रतापगढ़) द्वारा किया गया।

होगा प्रतिभाओं का सम्मान : कुमावत समाज करेगा 10वीं और 12वीं बोर्ड में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों का सम्मान, 30 मई तक होंगे रजिस्ट्रेशन

पब्लिक वार्ता – रतलाम,
जयदीप गुर्जर। 10वीं एवं 12वीं की बोर्ड परीक्षाओं में बेहतर प्रदर्शन करने वाले कुमावत समाज के विद्यार्थियों का सम्मान समारोह आयोजित किया जाएगा। इसमें बोर्ड परीक्षा 2024 में उत्कृष्ट प्रदर्शन कर 60% से अधिक अंक प्राप्त करने वाले विद्यार्थी शामिल होंगे। समाज के युवाओं को प्रोत्साहित करने हेतु कुमावत समाज के वरिष्ठ एवं सम्मानीय समाजजनों द्वारा सर्टिफिकेट, मोमेंटो एवं मेडल देकर उन्हें सम्मानित किया जाएगा। यह सम्मारोह 2 जून 2024 को शहर के बड़बड़ रोड स्थित जानकी मंडप में सुबह 9 बजे से शुरू होगा।

इसके अलावा इस समारोह में विद्यार्थियों को अलग-अलग क्षेत्र से जुड़े विभिन्न एक्सपर्ट द्वारा अपने भविष्य को बेहतर बनाने के लिए केरियर संबंधी जानकारी भी दी जाएगी। समाज के ऐसे विद्यार्थी जिन्होंने बोर्ड की 10वीं व 12वीं कक्षा में 60% से अधिक अंक प्राप्त किए है, उन्हें पहले गूगल फॉर्म के माध्यम से दी गई लिंक पर जाकर रेजिस्ट्रेशन करवाना अनिवार्य होगा। रजिस्ट्रेशन की अंतिम दिनांक 30 मई 2024 है। इस लिंक पर करे क्लिक – https://forms.gle/BmP5HaroWgQYsSac8