सोने पर दबिश : RPF की टीम ने 80 लाख की गोल्ड ज्वेलरी के साथ युवक को दबोचा, देर रात रेलवे स्टेशन पर कार्रवाई

MCX सट्टे में आया था जिस KD ज्वेलर्स का नाम सामने, उसी का है बताया जा रहा गोल्ड!

पब्लिक वार्ता – रतलाम,
जयदीप गुर्जर। रेलवे स्टेशन से बीती रात आरपीएफ (RPF) की टीम ने सोने की ज्वेलरी (GOLD JWELLERY) ले जाते एक युवक को दबोचा। जिसके पास से करीब 1 किलो से अधिक का सोना जप्त किया। युवक ने पूछताछ में रतलाम के चांदनी चौक स्थित केडी (KD) ज्वेलर्स के लिए डिलेवरी बॉय का काम करना बताया। यह ज्वेलरी KD ज्वेलर्स से लेकर जबलपुर में डिलीवर करना थी, मगर उससे पहले ही RPF ने युवक को दबोच लिया। युवक से जब अपने साथ ले जाई जा रही ज्वेलरी के बिल व अन्य पेपर्स मांगे तो युवक नहीं बता पाया। जिसके बाद RPF ने करीब 80 लाख रुपए कीमत की ज्वेलरी को जप्त कर मामला आयकर विभाग और सीजीएसटी सहित केंद्रीय उत्पाद शुल्क, प्रभाग रतलाम को सौंप दिया है। गौरतलब है की 5 माह पूर्व माणकचौक पुलिस ने KD ज्वेलर्स के यहां से करोड़ों के हिसाब का MCX का सट्टा भी पकड़ा था। पुलिस ने उस दौरान केडी ज्वेलर्स पर एमसीएक्स का सट्टा करते दीप (29) पिता दिनेश अग्रवाल निवासी चांदनी चौक और गोविंद उर्फ डमरू (50) पिता कन्हैयालाल अग्रवाल को गिरफ्तार किया था। जिन्होंनेपूछताछ में इंदौर के बंटी केडी उर्फ अतुल अग्रवाल व मनीष के लिए एमसीएक्स का सट्टा करने की बात कबूली थी। फिलहाल मामके की जांच चल रही है और न्यायालय में विचाराधीन है।

RPF कमिश्नर (DIVISIONAL SECURITY COMMISSIONER) मिथून सोनी के अनुसार मंगलवार रात करीब 12.30 बजे आरपीएफ (RPF) कर्मियों ने रतलाम रेलवे स्टेशन के पुराना माल गोदाम एरिया में बनी लिफ्ट के पास पिठू बैग टांगे एक व्यक्ति से पूछताछ की। संबंधित ने अपना नाम भगवान सिंह (34) पिता भूर सिंह हलमुकम वेद व्यास कॉलोनी, रतलाम बताया। युवक राजस्थान के राजसमंद जिले में ग्राम मेडिया का मूल निवासी है। जब उसकी तलाशी ली गई तो काले रंग के बेग में सोने की ज्वेलरी निकली। उसे आरपीआफ (RPF) पोस्ट पर लाया गया। एसआई सतीश तंवर ने उक्त व्यक्ति से पूछताछ की और बैग खोलकर चेक किया। उसमें से 2 प्लास्टिक के बॉक्स निकाले। उन्हें खोला गया तो उसमें सोने के आभूषण मिले।

टैक्स चोरी की आशंका

प्लास्टिक के बॉक्स में 8 नग सोने का टिका वजन 35.530 ग्राम, 32 नग लेडिस रिंग वजन 159.93 ग्राम, 12 नग बांबे हार वजन 243.94 ग्राम, 44 नग पेंडेट वजन 216.830 ग्राम तथा दूसरे बॉक्स में 12 नग चोकर सेट वजन 468.20 ग्राम मिला। सभी ज्वेलरी का कुल वजन 1 किलो 124.43 ग्राम पाया गया। इन सभी आभूषण की कीमत 80 लाख रुपए आंकी गई है। RPF कमिश्नर सोनी के अनुसार ज्वेलरी की डिलवरी चालान में KD ज्वेलर्स के नाम से एंट्री है। मगर पक्का बिल व GST संबंधी कोई अन्य दस्तावेज नहीं मिले है। टैक्स चोरी की आशंका के चलते मामला जांच के लिए आयकर व अन्य विभाग को सौंपा है।

MCX पर कार्रवाई : हाई प्रोफाइल सटोरिए दीप अग्रवाल को पैदल ले गई पुलिस, काका – भतीजे गिरफ्त में अब केडी की तलाश

पब्लिक वार्ता – रतलाम,
जयदीप गुर्जर। माणकचौक पुलिस ने एमसीएक्स सट्टा करने के बड़े मामले का खुलासा किया। पुलिस ने एसपी राहुल कुमार लोढा के निर्देशन में माणकचौक स्थित केडी ज्वेलर के यहां रेड मारी। जहां से एमसीएक्स (MCX) का मोबाइल फोन और लैपटॉप से सट्टा करते हुए काका और भतीजे को करीब पौने दो करोड़ रुपए का सट्टा करते हुए गिरफ्तार किया है। दो अन्य आरोपी फरार है। इनमें से एक आरोपी इंदौर का है जिसे सट्टा उतारते थे। गिरफ्तार दोनों आरोपी काका-भतीजे को मंगलवार को कोर्ट में पेश किया गया। पुलिस वाहन में अचानक खराबी के कारण आरोपी दीप को पैदल कोर्ट तक ले जाया गया। इनका एक और साथी बंटी केडी उर्फ अतुल अग्रवाल फरार है, जिसकी पुलिस तलाश कर रही है। इसके अलावा मनीष होल्कर निवासी सराफा इंदौर की भी पुलिस तलाश कर रही है। ज्वेलरी की दुकान की आड़ में एमसीएक्स का अवैध सट्टा करने का यह नया मामला नहीं है। इससे पहले 2 माह में माणक चौक पुलिस 3 से 4 बड़ी कार्रवाई सट्टे पर चुकी है। हैरानी की बात यह है की पुलिस ने जिन आरोपियों को अब तक पकड़ा है वे सभी रसूखदार और राजनेताओं के नजदीकी बताए जा रहे है।

देखे वीडियो : क्या बोले एसपी!

माणकचौक टीआई प्रीति कटारे ने बताया सोमवार को सुबह मुखबीर से सूचना मिली थी कि केडी ज्वेलर्स पर कुछ लोग मोबाइल फोन और लैपटॉप पर एमसीएक्स का सट्टा कर रहे हैं। सूचना पर पुलिस दल को थाने पर एकत्रित करके योजनाबद्ध तरीके से दबिश दी तो वहां से दीप पिता दिनेश अग्रवाल (29) और उसका काका गोविंद उर्फ डमरू पिता कन्हैयालाल अग्रवाल (50) मिले। इनके मोबाइल फोन और लैपटॉप की तलाशी लेने पर एमसीएक्स की सट्टा करते पाए गए। मोबाइल फोन और लैपटॉप के एमसीएक्स सट्टे को जोड़ा गया तो इनमें 1 करोड़ 73 लाख 38 हजार 493 रुपए का हिसाब मिला। एसपी राहुल कुमार लोढा ने बताया की लगातार हम सट्टे पर कार्रवाई कर रहे है। इनके मोबाइल से लिंक निकाली जा रही है। जिसमें और भी आरोपी सामने आएंगे। इनकी लिंक इंदौर से जुड़ी मिली है जिसकी और बारीकी से तफ्तीश की जा रही है।

सरहानीय भूमिका : निरीक्षक प्रिति कटारे , कार्य.उ.नि. ए.पी. सिहं  ,कार्य.प्रआर.781 नरेन्द्रसिंह चावड़ा, कार्य.प्र.आर665 सुधीर कार्य. .प्र. आर 80 ज्ञानेन्द्र सिह ,म. प्र. आर. 413 मीना राठौर,  आर. 532 संजय सोनावा ,आर. 875 रणवीर,  व आर.795 आर. 110 अशरफ, आर. 19 अविनाश,थाना माणकचौक रतलाम एवं सायबर शाखा के प्रभारी उनि.अमित शर्मा,आर. विपुल भावसार,आर.हिम्मत का सराहनीय योगदान रहा।