MP News: बोर्ड परीक्षा 2025: गोपनीय सामग्री का सख्त सुरक्षा के बीच वितरण, तैयारियां पूर्ण  

रतलाम- पब्लिक वार्ता,

न्यूज़ डेस्क। MP News: आगामी माध्यमिक शिक्षा मंडल (MPBSE) की बोर्ड परीक्षा 2025 की तैयारियां पूरी हो चुकी हैं। प्रशासन की ओर से परीक्षा केंद्रों पर गोपनीय सामग्री का वितरण सख्त निगरानी और सुरक्षा व्यवस्था के बीच संपन्न हुआ। उत्कृष्ट विद्यालय रतलाम में हुए इस वितरण के दौरान डिप्टी कलेक्टर श्री संजय शर्मा, जिला शिक्षा अधिकारी श्रीमती अनिता सागर, श्री राहुल मंडलोई और माध्यमिक शिक्षा मंडल के प्रतिनिधि श्री डी. एस. तोमर मौजूद रहे।  

गोपनीयता और सुरक्षा का रखा विशेष ध्यान  

समन्वयक प्राचार्य श्री सुभाष कुमावत ने जानकारी दी कि रतलाम जिले के 58 परीक्षा केंद्रों के लिए सभी गोपनीय सामग्री का वितरण कर दिया गया है। परीक्षा की शुचिता बनाए रखने के लिए सुरक्षा व्यवस्था को कड़ा किया गया है। इस सामग्री को परीक्षा केंद्रों के निकटतम पुलिस थानों में सुरक्षित रूप से रखा गया है ताकि किसी भी तरह की गड़बड़ी न हो।  

परीक्षा शेड्यूल और परीक्षार्थियों की संख्या  

– हायर सेकेंडरी (12वीं) परीक्षा: 25 फरवरी 2025 से प्रारंभ  

– हाईस्कूल (10वीं) परीक्षा: 27 फरवरी 2025 से प्रारंभ  

– हायर सेकेंडरी परीक्षार्थी: 10,922  

– हाईस्कूल परीक्षार्थी: 16,606  

 परीक्षा विभाग की टीम का अहम योगदान  

गोपनीय सामग्री के सुरक्षित वितरण और परीक्षा तैयारियों में श्रीमती माया मौर्या, श्री शरद शर्मा, सुश्री यशस्वी वर्मा, श्री ताहिर अली, श्रीमती प्रिया शक्तावत, श्री सुरेश राठौर, श्री ईश्वर सिंह राठौर, श्री राजीव पंडित, श्री रतन चौहान, श्री दीपेंद्र सिंह ठाकुर, श्री महेंद्र सिंह सोलंकी, श्री राजेंद्र पांडे और श्री अमित पारीक का महत्वपूर्ण योगदान रहा।  

बोर्ड परीक्षा टाइम टेबल : एमपी बोर्ड कक्षा 10वीं की परीक्षा 05 फरवरी से और 12वीं की 06 फरवरी से होगी शुरु

बोर्ड ने बताया कैसे आएगा पेपर, वेबसाइट पर जाकर कर सकते है चेक

पब्लिक वार्ता – भोपाल,
जयदीप गुर्जर। मध्यप्रदेश माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (MPBSE) यानी एमपी बोर्ड (MP BOARD) ने कक्षा 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षा 2024 के लिए टाइम टेबल (10th 12th time table) जारी कर दिया है। मध्यप्रदेश बोर्ड 10वीं और 12वीं की परीक्षा 5 और 6 फरवरी, 2024 से शुरू होगी। इस बार मार्च में शुरू होने वाली बोर्ड की परीक्षाएं फरवरी में ली जा रही है। बताया जा रहा है की मई जून 2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव को देखते हुए यह निर्णय लिया गया है। परीक्षा के बाद रिजल्ट भी मार्च के अंत में या मई के पहले सप्ताह तक जल्द ही घोषित कर दिया जाएगा।

यह टाइम टेबल नियमित (रेगुलर) और स्वाध्याय (प्राइवेट) छात्रों के लिए है। इस टाइम टेबल के अनुसार दसवीं कक्षा की परीक्षाएं 5 फरवरी से 28 फरवरी तक होनी है। वहीं 12वीं कक्षा की परीक्षाएं 6 फरवरी से 4 मार्च तक चलेंगी। परीक्षाओं का समय यथावत सुबह 9:00 बजे से 12:00 का रखा गया है। जिसके लिए छात्रों को 8 बजे पहुंचने की हिदायत दी गई है। परीक्षा पूर्ण होने से 15 मिनट निकलने के बाद यानी सुबह 08:45 के बाद किसी भी छात्र को परीक्षा हॉल में एंट्री नहीं दी जाएगी। छात्रों को हर हाल में सुबह 08:30 बजे तक परीक्षा हाल में उपस्थित होना होगा। टाइम टेबल एमपी बोर्ड 2024 आधिकारिक वेबसाइट mpbse.nic.in पर जारी किया गया है।

कक्षा 10 वीं का टाइम टेबल

विद्यार्थियों को बोर्ड की सुविधा
मप्र माध्यमिक शिक्षा मंडल की हाईस्कूल और हायर सेकंडरी परीक्षाओं में अब दो माह का ही समय बचा है। ऐसे में मंडल ने विद्यार्थियों को परीक्षा की तैयारी करने के लिए बड़ी सुविधा दी है। छात्रों को इन परीक्षाओं की तैयारी के लिए बोर्ड ने सभी विषयों के सैंपल पेपर तैयार कर वेबसाइट पर अपलोड कर दिए हैं। बोर्ड परीक्षा की तैयारी करने वाले छात्र इन पेपर को हल कर यह जान सकेंगे कि बोर्ड के पेपर किस तरह के पैटर्न पर आएंगे। सैंपल पेपर में स्कीम ऑफ मार्क्स की जानकारी के साथ ही परीक्षा की तैयारी में विद्यार्थियों को मदद भी मिल सकेगी। इसके लिए विद्यार्थियों को बोर्ड की वेबसाइट mpbse.nic.in पर जाना होगा।

कक्षा 12वीं का टाइम टेबल